Anas Hajas: स्केट बोर्ड से कन्याकुमारी से कश्मीर जा रहे युवक को ट्रक ने कुचल दिया, हो गई मौत!

Anas Hajas

सोशल मीडिया के माध्यम से बताया

Anas Hajas: “मैं कश्मीर से केवल 600 किलोमीटर दूर हूं. कश्मीर तक पहुंचने में और भी 15 दिन लग सकता है.”

2 अगस्त को हरियाणा (Haryana) के पंचकूला (Panchkula) में एक सड़क हादसे (Road Accident) में स्केटबोर्ड (Skateboard) पर सवार युवक की मौत हो गई है. इस युवक का नाम अनस हजस (Anas Hajas) बताया जा रहा है. अनस केरल (Kerala) का रहने वाला है. अपने स्केटबेर्ड पर ही कन्याकुमारी से कश्मीर तक का सफर तय कर रहा था. एक्सीडेंट के दौरान वह पंचकूला के पिंजौर से हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ जा रहा था. तभी अचानक अनस को रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सुबह लगभग साढ़े 7 बजे टक्कर मार दी. उसे पास के कालका सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Anas Hajas

टक्कर मारकर ट्रक फरार

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार मामले पर जानकारी देते हुए पिंजौर पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी राम करण ने बतलाया कि-
“वो यानी अनस अपने स्केटबोर्ड पर ही सवार था जिस समय एक ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मारी और ड्राइवर मौका पाकर फरार भी हो गया. हालांकि गनीमत यह रही कि कुछ स्थानीय लोगों ने ट्रक का नंबर नोट कर लिया था. आईपीसी (IPC) की धारा 304 ए और 279 के तहत FIR दर्ज भी कर ली गई है. पोस्टमार्टम हो जाने के बाद शव परिवार को सौंप दिया जाएगा.”

कौन है केरल का स्केटबोर्डर अनस हजस?

Anas Hajas

31 वर्ष के अनस केरल में तिरुवनंतपुरम के वेंजारामूडु के निवासी थे. अनस हजस की मम्मी का नाम शैला बीवी है. पिता सऊदी अरब अलियारकुंजी में काम करते हैं. कंप्यूटर साइंस में ग्रजुएशन करने के बाद अनस ने तिरुवनंतपुरम में टेक्नोपार्क में एक आईटी (IT) फर्म में नौकरी की. 3 साल पहले ही अनस ने स्केटिंग बोर्ड खरीदा था और ट्रेनिंग शुरू की थी.

स्केटबोर्ड पर ही कंबोडिया जाने वाला था

हजस ने स्केटिंग के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से लंबी दूरी तय करने का अभियान शुरू किया था. इसमें अनस के मां बाप का भी फुल सपोर्ट था. कन्याकुमारी-कश्मीर का सफर पूरा करने के बाद उसने स्केटबोर्ड पर ही भूटान, नेपाल और कंबोडिया जाने की भी योजना बनाई थी. यह सफर शुरू करने से पहले हजस ने अपने परिवार और दोस्तों को इसकी जानकारी भी दे दी थी.

भारत ने रच दिया इतिहास, कामनवेल्थ गेम्स की लॉन बॉल इवेंट में पहली बार जीता गोल्ड मेडल

13 साल की उम्र में BBC की एंकर, और Motivational Speaker Janhavi की बातों से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं

‘सब सुरक्षित है, धन्यवाद’

Anas Hajas

29 मई को कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3511 किलोमीटर लंबे सफर की शुरुआत की गई और 30 जुलाई को अनस हरियाणा-पंजाब सीमा पर भी पहुंचा. तब एक सोशल मीडिया पोस्ट में उसने अपने सफर के बारे में अपडेट देते हुए बताया-

“मैं कश्मीर से सिर्फ 600 किलोमीटर दूर हूं. कश्मीर पहुंचने में और भी 15 दिन लग सकते हैं. मैं दिन में केवल 40 से 50 किमी ही स्केटिंग कर रहा हूं.”

इसके बाद अनस ने आगे कहा कि अब तक सब कुछ सुरक्षित भी है. सभी को धन्यवाद.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts