Rajasthan: वह कहां जाता है, ना कि जिनके अंदर जज्बा होता है वह कुछ भी कर जाते हैं,आज आपको हम एक ऐसे इंसान के बारे में बताएंगे जो एक रिटायर्ड फौजी है, और उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया जो अन्य लोग उनसे कुछ सीख ले सकते हैं, या प्रेरणा ले सकते हैं। क्योंकि बंजर जमीन पर इन्होंने खेती करके लोगों को एक प्रेरणा दिया है। वैसे तो बंजर जमीन पर खेती करना इतना आसान नहीं होता है। लेकिन एक रिटायर्ड फौजी ने ऐसा करके दिखाया है तो आइए जानते हैं, इन्होंने ऐसा कैसे किया एक बंजर जमीन पर खेती और इनके अंदर यह विचार आया कहां से।
इस पोस्ट में
Rajasthan के झुंझुनूं में रिटायर्ड फौजी ने कुछ ऐसा कर दिया जो हजारों किसानों के लिए प्रेरणादायक बन गया है। झुंझुनूं समेत पूरे Rajasthan में तमाम किसानों के लिए आदर्श बन चुके रिटायर्ड फौजी जमील पठान ने बंजर जमीन पर खेती करके उसे हरा-भरा कर दिखाया। जमील पठान देखते ही देखते बाकी किसानों के लिए प्रेरणा और आदर्श बन गए।
करीब 7 एकड़ से जायदा बंजर जमीन पर जब जमील पठान ने खेती करने की सोची तो, हर कोई उनका मजाक बनाने लगा, क्योंकि बंजर जमीन पर खेती करना इतना आसान नहीं होता है। लेकिन जिनके अंदर जज्बा होता है, ना वह कुछ भी कर जाते हैं। फिर उन्होंने अपने जज्बे के साथ यह सोचा, कि इस बंजर जमीन पर हरे भरे पेड़ पौधे लगाकर ही रहेंगे, और फिर उन्होंने हरे भरे पेड़ पौधे सब्जी फल लगाया लेकिन लोगों को लगता था, कि ऐसा हो नहीं सकता है, और कोई उनकी बात को मानता भी नहीं था।
लेकिन फिर उन्होंने किसी के बात पर ध्यान नहीं दिया लगातार वह मेहनत करते रहे, और फिर हरे-भरे से पेड़ पौधे ही नहीं बल्कि उन्हें लाखों रुपए का आमदनी भी होने लगा उस बंजर जमीन पर फौजी ने 20 हजार का लागत लगाए,और फिर जैसे एक पैदावार जमीन पर फल और सब्जियां उगते हैं,वैसे ही उस बंजर जमीन पर भी फल और सब्जियां उगने लगे। उनकी मेहनत रंग लाई और जो लोग कहते थे कि नहीं हो पाएगा बंजर जमीन पर खेती उन लोगों के लिए भी एक प्रेरणादायक बात है।
जमील और उनका परिवार अब तक 60 हजार से ज्यादा किसानों को खेती का तरीका सिखा चुके हैं। Rajasthan समेत देश के कई ऐसे कोने हैं, जहां पर बंजर जमीन लगातर बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में ये नई सोच के साथ खेती करना और आगे बढ़ना किसानों के लिए प्रेरणादायक और बंजर जमीन पर खेती करना आसान होगा, जमील का पूरा परिवार अब हर तरह से खेती करने में लग गया है। उनके बेटे किसानों को खेती की जानकारी भी साझा कर रहे हैं, तो उनकी बहू महिला किसानों को सब्जियों और फलों के बारे में सही और सटीक मापदंड समझा रहती है।
पैर क्या टूटा ससुराल और मायके वाले घर से निकाल दिए, जब हमारी टीम पहुंची तो हो गई बहस
ICMR द्वारा बताया गया डायबिटीज को काबू में रखने का मंत्र, किन चीजों का करें सेवन डायबिटीज के मरीज
जमील कहते है, कि अब वो देश भर में उन इलाकों का दौरा करेंगे, जहां पानी की दिक्कत के कारण खेती नहीं हो रहा है। वो कहते है कि मुझे अब तक केंद्र और राज्य सरकारों से कई अवार्ड भी मिल चुके हैं, पर असली अवार्ड तब होगा जब देश का हर किसान खेती से समृद्ध हो जाएगा।
कुछ लोगों को खेती करना कठिन लगता है तो, लोग इनसे सीख भी ले सकते हैं । क्योंकि एक रिटायर्ड फौजी ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है, कि उनसे सीख लेने के लायक है, क्योंकि खेती करना लोगों को जहां तक कठिन लगता है, लेकिन इन्होंने तो बंजर जमीन पर फल और सब्जियां उगा कर दिखा दिया है।