Economy Knowledge: भारत में सबसे ज्यादा चर्चित शब्दों में से एक है रोजगार, क्योंकि भारत में जैसे-जैसे बेरोजगारी बढ़ रही है वैसे-वैसे रोजगार के अवसर और क्षेत्रों पर नए-नए खोज और नए नए आयाम गठित किए जा रहे हैं ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि भारत में किन क्षेत्रों में रोजगार की कितने प्रतिशत हिस्सेदारी है?
आज मैं ऐसे ही एक रिपोर्ट आप लोगों को बताने वाला हूं जिसमें जुलाई 2021 से सितंबर 2021 तक रोजगार के अलग-अलग क्षेत्रों में रोजगार की कितनी हिस्सेदारी रही इसका विवरण मिलेगा।
इस पोस्ट में
जब बात हम रोजगार की करते हैं और सवाल यह हो कि किस क्षेत्र में रोजगार की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है तो सबसे पहला क्षेत्र निकल करके आता है निर्माण क्षेत्र,निर्माण क्षेत्र में सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर रहे हैं। जुलाई 2021 से सितंबर 2021 के बीच आंकड़े बताते हैं कि रोजगार के सृजित कुल अवसरों में से 39.1% अवसर निर्माण क्षेत्र में रहे हैं अर्थात रोजगार का 39.1% हिस्सा निर्माण क्षेत्र में रहा है।
रोजगार की हिस्सेदारी में तो दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र है वह शिक्षा का क्षेत्र है,निर्माण क्षेत्र के बाद सबसे ज्यादा रोजगार और रोजगार के अवसर देने वाला जो क्षेत्र है वह शिक्षा का क्षेत्र है,त्रैमासिक रोजगार सर्वेक्षण रिपोर्ट जो जुलाई से सितंबर तक के आंकड़े दे रही है वह बताती है कि निर्माण क्षेत्र के बाद सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर शिक्षा क्षेत्र में रहे हैं और यह आंकड़ा 22% रहा है अर्थात जुलाई 2021 से सितंबर 2021 के बीच हुए रोजगार के की 22% हिस्सेदारी शिक्षा के क्षेत्र में निहित रही है।
स्वास्थ्य क्षेत्र भी रोजगार के लिहाज से एक बड़ा क्षेत्र है और स्वास्थ्य क्षेत्र में रोजगार की हिस्सेदारी भी बड़ी रही है, निर्माण क्षेत्र और शिक्षा क्षेत्र के बाद जो तीसरा सबसे बड़ा क्षेत्र है रोजगार का वह स्वास्थ्य क्षेत्र है, आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2021 से सितंबर 2021 तक स्वास्थ्य क्षेत्र में रोजगार की हिस्सेदारी 10.8% रही है।
अब बात आती है आईटी सेक्टर और बीपीओ सेक्टर की तो आपको बता दें आईटी और बीपीओ सेक्टर रोजगार के हिस्सेदारी में चौथे नंबर पर आते हैं और रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2021 से सितंबर 2021 के बीच रोजगार की हिस्सेदारी में से 10.7% की हिस्सेदारी आईटी और बीपीओ सेक्टर में रहे हैं।
आप सभी को पता है कि व्यापार रोजगार का एक बड़ा क्षेत्र है लेकिन क्या आपको पता है कि रोजगार के संपूर्ण अवसरों में से कितने प्रतिशत अवसर या कितने प्रतिशत हिस्सेदारी व्यापार क्षेत्र में रहती हैं?
आपको बता दें कि जुलाई 2021 से सितंबर 2021 के बीच की त्रैमासिक रिपोर्ट के आधार पर यह कहा जा सकता है या स्पष्ट है कि व्यापार के क्षेत्र में रोजगार की हिस्सेदारी कुल 5.3% रही है।
6 बच्चों और बुजुर्ग बाप के साथ छप्पर में रहती है ये महिला, आखिर क्यों रोने लगी
वसुंधरा राजे की छत्रछाया से बाहर निकलने की कोशिश में भाजपा
बिना परिवहन राष्ट्र का संचालन बहुत ही मुश्किल है, एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए दूरी के अनुसार, सुविधाओं के अनुसार तमाम तरीके के परिवहन यंत्रों का प्रयोग किया जाता है,परिवहन क्षेत्र भी रोजगार का एक बड़ा क्षेत्र है ,लेकिन संपूर्ण रोजगार में क्षेत्रवार परिवहन क्षेत्र का कितना हिस्सा है या यूं कहें कि परिवहन क्षेत्र में कितने प्रतिशत रोजगार सन्निहित है तो आपको बता दें कि जुलाई 2021 से सितंबर 2021 की रोजगार सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक रोजगार के संपूर्ण अवसरों में से 4.6% की हिस्सेदारी परिवहन क्षेत्र में रही है।
इस प्रकार आप देख सकते हैं कि रोजगार के सबसे ज्यादा अवसर और रोजगार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी निर्माण क्षेत्र की रही है ।