Categories: Career

Economy Knowledge: किस क्षेत्र में कितना रोजगार जानिए पूरी रिपोर्ट

Published by

Economy Knowledge: भारत में सबसे ज्यादा चर्चित शब्दों में से एक है रोजगार, क्योंकि भारत में जैसे-जैसे बेरोजगारी बढ़ रही है वैसे-वैसे रोजगार के अवसर और क्षेत्रों पर नए-नए खोज और नए नए आयाम गठित किए जा रहे हैं ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि भारत में किन क्षेत्रों में रोजगार की कितने प्रतिशत हिस्सेदारी है?

आज मैं ऐसे ही एक रिपोर्ट आप लोगों को बताने वाला हूं जिसमें जुलाई 2021 से सितंबर 2021 तक रोजगार के अलग-अलग क्षेत्रों में रोजगार की कितनी हिस्सेदारी रही इसका विवरण मिलेगा।

निर्माण क्षेत्र की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी

Economy Knowledge

जब बात हम रोजगार की करते हैं और सवाल यह हो कि किस क्षेत्र में रोजगार की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है तो सबसे पहला क्षेत्र निकल करके आता है निर्माण क्षेत्र,निर्माण क्षेत्र में सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर रहे हैं। जुलाई 2021 से सितंबर 2021 के बीच आंकड़े बताते हैं कि रोजगार के सृजित कुल अवसरों में से 39.1% अवसर निर्माण क्षेत्र में रहे हैं अर्थात रोजगार का 39.1% हिस्सा निर्माण क्षेत्र में रहा है।

दूसरे नंबर पर है शिक्षा क्षेत्र

Economy Knowledge

रोजगार की हिस्सेदारी में तो दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र है वह शिक्षा का क्षेत्र है,निर्माण क्षेत्र के बाद सबसे ज्यादा रोजगार और रोजगार के अवसर देने वाला जो क्षेत्र है वह शिक्षा का क्षेत्र है,त्रैमासिक रोजगार सर्वेक्षण रिपोर्ट जो जुलाई से सितंबर तक के आंकड़े दे रही है वह बताती है कि निर्माण क्षेत्र के बाद सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर शिक्षा क्षेत्र में रहे हैं और यह आंकड़ा 22% रहा है अर्थात जुलाई 2021 से सितंबर 2021 के बीच हुए रोजगार के की 22% हिस्सेदारी शिक्षा के क्षेत्र में निहित रही है।

तीसरे नंबर पर है स्वास्थ्य क्षेत्र

Economy Knowledge

स्वास्थ्य क्षेत्र भी रोजगार के लिहाज से एक बड़ा क्षेत्र है और स्वास्थ्य क्षेत्र में रोजगार की हिस्सेदारी भी बड़ी रही है, निर्माण क्षेत्र और शिक्षा क्षेत्र के बाद जो तीसरा सबसे बड़ा क्षेत्र है रोजगार का वह स्वास्थ्य क्षेत्र है, आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2021 से सितंबर 2021 तक स्वास्थ्य क्षेत्र में रोजगार की हिस्सेदारी 10.8% रही है।

आईटी/बीपीओ का है चौथा स्थान.

Economy Knowledge

अब बात आती है आईटी सेक्टर और बीपीओ सेक्टर की तो आपको बता दें आईटी और बीपीओ सेक्टर रोजगार के हिस्सेदारी में चौथे नंबर पर आते हैं और रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2021 से सितंबर 2021 के बीच रोजगार की हिस्सेदारी में से 10.7% की हिस्सेदारी आईटी और बीपीओ सेक्टर में रहे हैं।

व्यापार क्षेत्र का है पांचवा स्थान

Economy Knowledge

आप सभी को पता है कि व्यापार रोजगार का एक बड़ा क्षेत्र है लेकिन क्या आपको पता है कि रोजगार के संपूर्ण अवसरों में से कितने प्रतिशत अवसर या कितने प्रतिशत हिस्सेदारी व्यापार क्षेत्र में रहती हैं?

आपको बता दें कि जुलाई 2021 से सितंबर 2021 के बीच की त्रैमासिक रिपोर्ट के आधार पर यह कहा जा सकता है या स्पष्ट है कि व्यापार के क्षेत्र में रोजगार की हिस्सेदारी कुल 5.3% रही है।

6 बच्चों और बुजुर्ग बाप के साथ छप्पर में रहती है ये महिला, आखिर क्यों रोने लगी

वसुंधरा राजे की छत्रछाया से बाहर निकलने की कोशिश में भाजपा

छठे नंबर पर आता है परिवहन क्षेत्र

Economy Knowledge

बिना परिवहन राष्ट्र का संचालन बहुत ही मुश्किल है, एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए दूरी के अनुसार, सुविधाओं के अनुसार तमाम तरीके के परिवहन यंत्रों का प्रयोग किया जाता है,परिवहन क्षेत्र भी रोजगार का एक बड़ा क्षेत्र है ,लेकिन संपूर्ण रोजगार में क्षेत्रवार परिवहन क्षेत्र का कितना हिस्सा है या यूं कहें कि परिवहन क्षेत्र में कितने प्रतिशत रोजगार सन्निहित है तो आपको बता दें कि जुलाई 2021 से सितंबर 2021 की रोजगार सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक रोजगार के संपूर्ण अवसरों में से 4.6% की हिस्सेदारी परिवहन क्षेत्र में रही है।

इस प्रकार आप देख सकते हैं कि रोजगार के सबसे ज्यादा अवसर और रोजगार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी निर्माण क्षेत्र की रही है ।

Economy Knowledge

Recent Posts