कोरोना वायरस का कहर जारी ,रहे सतर्क

Published by

चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को अपने चपेट में ले लिया है ।धीरे-धीरे या वायरस पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले रहा है ।इटली में कोरोना वायरस से 1 दिन में मरने वालों की संख्या 349 हो गई है। चीन चीन में मृतकों का आंकड़ा 3300 को पार कर चुका है। यह संपूर्ण विश्व के समक्ष एक बहुत बड़ी चुनौती के रूप में है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं सरकार तथा रोग विशेषज्ञों के द्वारा जनता को सतर्कता बरतने का सुझाव दिया जा रहा है। सरकार जनता को कोरोना वायरस से बचने के एडवाइजरी जारी कर रही है। कई राज्यों में विद्यालय आदि शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं, मल्टीप्लेक्स तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जहां अत्यधिक भीड़ होती है ,वहां पर जनता को जाने से बचने को कहा जा रहा है। सीबीएसई तथा आईआईटी मेंस की परीक्षा 31 मार्च तक टाल दी गई है। जबकि इसके अलावा एसएसबी तथा अन्य परीक्षाएं भी ताली गई है। सरकार द्वारा संक्रमण से बचने के लिए सार्वजनिक स्थलों स्थलों से दूर तथा मास्क पहनने के लिए कहा जा रहा है तथा बार बार साबुन अथवा अल्कोहल सैनिटाइजर प्रयोग करने को कहा जा रहा है। गोरखपुर विश्वविद्यालय की भी स्नातक तथा स्नातकोत्तर की परीक्षाएं टाल दी गई हैं। गोरखपुर जिला अधिकारी के आदेशानुसार सभी शिक्षण संस्थान (विद्यालय तथा कोचिंग सेंटर आदि) 2 अप्रैल तक बंद करने का आदेश दिया गया है। साथ ही जिलाधिकारी ने छात्रों को घर पर बैठकर ऑनलाइन डिजिटल माध्यम से पढ़ाई करने की सलाह दी है।

कोरोना वायरस को लेकर जनता में भी डर साफ़ नज़र आने लगा है। बाजारों तथा सार्वजनिक स्थलों पर लोग मास्क लगाए हुए नजर आ रहे हैं। बाजार में सैनिटाइजर तथा मास्क की किल्लत है। लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए बार-बार हाथ धोते या मास्क पहनकर बाजार या ऑफिस जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस को लेकर राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने 22 मार्च को देश में जनता कर्फ्यू लगाने को कहा। साथ ही उन्होंने अफवाहों से बचकर रहने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में हमें जागरूक तथा सतर्क रहना चाहिए। विज्ञान अभी तक ऐसी कोई एटीट्यूड या वैक्सीन तैयार नहीं की है जिससे इस बीमारी का अंत संभव हो अतः सतर्कता ही इसका एकमात्र उपाय है।

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाकर पढ़ने जाता छात्र

Share
Published by
Tags: corona virus

Recent Posts