Ayushman Card Apply: केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक पहल करते हुए सामाजिक उपेक्षाओं का सामना कर रहे देश के तमाम ट्रांसजेंडर्स के चेहरों मे मुस्कान लाने का काम किया है । अब देश के अन्य लोगों के साथ ही ट्रांसजेंडर्स समुदाय भी केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सकेंगे । बता दें कि इससे पहले तक वह इस योजना का हिस्सा नही थे । केंद्र सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले से देश भर के ट्रांसजेंडर्स में खुशी की लहर दौड़ गयी है ।
बता दें कि आयुष्मान भारत योजना में 5 लाख तक का इलाज मुफ्त किया जाता है । साथ ही एक परिवार को 5 लाख तक का कवरेज भी मिलता है । इस सम्बंध में बुधवार को सामाजिक न्याय मंत्रालय और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के बीच MoU साइन किया गया है ।
इस पोस्ट में
बुधवार को केंद्र सरकार ने इस ऐतिहासिक पहल की घोषणा की है जहां देश भर के करीब 4.80 हजार ट्रांसजेंडर्स को आयुष्मान भारत योजना( प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) के साथ जोड़ा जाएगा । स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया ने जानकारी देते हुए कहा कि देश के इस समुदाय को इलाज हासिल करने के लिए बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था जिसके चलते अब ट्रांसजेंडर्स को आयुष्मान भारत योजना के तहत जोड़ने का ऐतिहासिक फैसला किया गया है ।
मंडविया ने कहा कि यह कदम उठाना जरूरी था क्योंकि इस समुदाय को सहानुभूति से ज्यादा अधिकार मिलने चाहिए । बता दें कि इस फैसले के बाद देश के 4 लाख 80 हजार ट्रांसजेंडर्स को आयुष्मान योजना की लिस्ट में जोड़ा जा रहा है ।
अब ट्रांसजेंडर्स इस योजना के तहत 5 लाख तक का स्वास्थ्य कवरेज पा सकेंगे । इसके अलावा इस समुदाय के लोगों को 5 लाख तक का इलाज भी मुफ्त मिल सकेगा । इतना ही नहीं ट्रांसजेंडर्स आयुष्मान भारत योजना के तहत ही sex reassignment surgery यानी अपना लिंग परिवर्तन भी करवा सकते हैं । सरकार ने इसकी आधिकारिक घोषणा बुधवार को की ।
भारत सरकार द्वारा ट्रांसजेंडर्स को आयुष्मान भारत योजना के साथ जोड़े जाने की घोषणा करते हुए केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि सरकार के इस कदम से ट्रांसजेंडर्स को सही इलाज मिल सकेगा । मांडविया ने आगे कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण(NHA) और सामाजिक न्याय एवं रोजगार मंत्रालय (MOSJE) के बीच इस समझौता ज्ञापन से देश भर के ट्रांसजेंडर्स को आयुष्मान भारत योजना के तहत सारे स्वास्थ्य लाभ हासिल हो सकेंगे ।
रस्सी पर डांस कैसे कर लेती है ये लड़की ऐसी क्या मजबूरी की इतना रिस्क लेना पड़ रहा
कौन है PM Modi का फेवरेट CM? शिवराज सिंह चौहान भी है शामिल लिस्ट में
Ayushman Card Apply, बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ उन्ही ट्रांसजेंडर्स को मिलेगा जिनके पास राष्ट्रीय पोर्टल द्वारा जारी ट्रांसजेंडर प्रमाण पत्र होगा । स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस कदम से ट्रांसजेंडर्स के लिए व्यापक मास्टर पैकेज तैयार किया जा रहा है । जिसमें मौजूदा 5 लाख तक का स्वास्थ्य पैकेज के अलावा सेक्स चेंज सर्जरी पैकेज भी शामिल है ।
Ayushman Card Apply, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया ने कहा कि सरकार ट्रांसजेंडर्स के लिए कई तरह के कदम उठा रही है । उन्होंने कहा कि सरकार न केवल उनके अधिकारों के लिए वरन उनके कल्याण के लिए उचित कदम उठा रही है । उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय मंत्रालय ने ट्रांसजेंडर व्यक्ति(अधिकारों का सरंक्षण) अधिनियम, 2019 हो या फिर गरिमा गृह , पीएम दक्ष हों आदि हों । उन्होंने कहा कि सरकार इस समुदाय के कल्याण के लिए काम कर रही है ।