Categories: Viral Video

Madhya Pradesh: हैंडपंप से पानी के साथ निकलने लगी आग, वायरल हुआ हैरान करने वाला वीडियो

Published by
Madhya Pradesh

Madhya Pradesh: प्रकृति कई तरह के अजूबों से भरी हुई है । जहां मनुष्य कुछ चीजों को अपनी बुद्धि से समझ पाता है वहीं तमाम चीजें अब भी इंसानी बुद्धि के वश के बाहर की हैं । हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें एक हैंडपम्प से पानी और आग एक साथ निकलते नजर आ रही है । इस वायरल वीडियो को जो भी देख रहा है वह दांतों तले उंगलियां दबा ले रहा है । बता दें कि यह वीडियो मध्यप्रदेश के छतरपुर इलाके की बताई जा रही है ।

हैंडपम्प से पानी के साथ उठ रही हैं आग की लपटें

Madhya Pradesh

पानी के साथ आग उगलने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है । यह आग उगलने वाला हैंडपंप मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बक्सवाहा से 10 किलोमीटर दूर कछार गांव का है । तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यहां लगे हैंडपंप से पानी की बौछारों के साथ आग की तेज लपटें भी उठ रही हैं । वहीं पानी के साथ आग उगलते इस हैंडपंप को देखते ही इस गांव के रहने वाले लोग भयभीत हो गए और तुरंत प्रशासन को सूचना दी है । गांव वालों ने बताया कि गांव में 2 हैंडपम्प हैं जिनसे यहां रहने वाले ग्रामीण पानी भरते हैं ।

ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार सुबह से ही एक हैंडपंप आग और पानी उगल रहा है जिससे गांव में दहशत का माहौल हो गया है। पानी और आग साथ साथ उगलते इस हैंडपम्प को देखने के लिए तमाम लोगों की भीड़ लग गयी जिसके बाद पुलिस और अधिकारियों को सूचना दी गयी है ।

आईआईइस अधिकारी ने शेयर किया वीडियो

Madhya Pradesh

वहीं इस घटना का वीडियो तमाम लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है । भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) अधिकारी गुरमीत सिंह ने भी गुरुवार को वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि हैंडपंप से निकल रहा है आग और पानी….। बता दें कि इस वीडियो को काफी लोग देख रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं ।

Madhya Pradesh

रस्सी पर डांस कैसे कर लेती है ये लड़की ऐसी क्या मजबूरी की इतना रिस्क लेना पड़ रहा

अब ट्रांसजेंडर्स भी ले सकेंगे आयुष्मान भारत योजना का लाभ, फ्री में करवा सकेंगे सेक्स चेंज सर्जरी

इसलिए निकल रहा है आग के साथ पानी

Madhya Pradesh

जहां कई लोग हैंडपंप से निकल रही आग और पानी को देखकर हैरान हो रहे हैं वहीं मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय , भोपाल के प्रोफेसर डॉ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हैंडपंप से पानी के साथ आग निकलना कोई चमत्कारिक घटना नहीं है । उन्होनें इसके पीछे का विज्ञान बताते हुए कहा कि यह सामान्य ज्वलनशील हाइड्रोकार्बन गैस( मीथेन) होती है । उन्होंने आगे बताया कि जहां अवसादी चट्टानों में पेड़ पौधों के अवशेष बारीक रेत के साथ दलदली क्षेत्र में जमा होते हैं वहां भौतिक रासायनिक प्रक्रिया से मीथेन गैस का निर्माण होने लगता है ।

डॉ ज्ञानेंद्र सिंह ने आगे बताया कि यह गैस गर्म होने या फिर जलने से घनत्व में कम होती है जिस वजह से इस गैस के नीचे स्थित जल भी ऊपर की ओर उठता है । प्रोफेसर डॉ ज्ञानेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बक्सवाहा में अवसादी चट्टान जैसे बलुआ पत्थर , शैल आदि मिलती हैं जिससे इस तरह की घटना सामने आई है ।

Recent Posts