Categories: Viral Video

बेटी गोद में और बेटा साथ में लेकर करती है फ़ूड डिलीवरी, Zomato डिलीवरी एजेंट महिला का वीडियो देखकर इमोशनल हुए लोग

Published by
Zomato

Zomato: सबकी लाइफ में कुछ न कुछ स्ट्रगल होता है । जिंदगी जीने के लिए बहुत से अच्छे बुरे दिनों से सभी को गुजरना पड़ता है । हाल ही में एक शख्स ने ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक महिला अपने दो बच्चों को साथ लेकर फ़ूड डिलीवरी चेन Zomato के लिए घर घर फ़ूड डिलीवरी करती है । जहां इस वीडियो को देखकर लोग इमोशनल हुए जा रहे हैं वहीं इस वीडियो में लोग खुलकर लाइक कमेंट्स भी कर रहे हैं ।

बेटी गोद में और बड़ा बेटा साथ लेकर करती है फ़ूड डिलीवरी

Zomato

हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक यूजर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में फ़ूड डिलीवरी करने आई महिला दिखती है । महिला ने गोद मे अपनी महज कुछ महीने की बच्ची को सम्भाला हुआ है वहीं उसका बड़ा बेटा जो बमुश्किल 5-6 साल का होगा वह भी साथ मे नजर आ रहा है । शख्स ने वीडियो शूट करते हुए बताया है कि महिला उसका खाना डिलीवर करने आई थी लेकिन उसके स्ट्रगल को देखकर वह इमोशनल हो गए । वीडियो को देखकर अब तक हजारों लोग इस पर कमेंट्स करते हुए महिला के हौसले को सलाम कर रहे हैं ।

शख्स ने शेयर किया वीडियो

सोशल साइट्स इंस्टाग्राम पर कुछ दिनों पहले शेयर किए इस वीडियो को खूब प्यार मिल रहा है । बता दें कि इस वीडियो को सौरभ पंजवानी नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट से शेयर किया है । उन्होंने फ़ूड डिलीवरी करने वाली एप्प जोमैटो से खाना आर्डर किया था जिसके बाद शख्स का आर्डर पूरा करने यह डिलीवरी एजेंट आती है। डिलीवरी एजेंट इस महिला को देखते ही सौरभ नाम के शख्स हैरान रह जाते हैं क्योंकि वह आर्डर किये गए खाने के अलावा गोद मे एक बच्ची को भी चिपकाए हुए थी ।

इस पर जब महिला से पूछा गया तो उसने बताया कि यह उसकी छोटी बच्ची है जिसे साथ लेकर वह अपनी जॉब करती है । वहीं पास में ही मौजूद एक छोटे बच्चे को देखकर वीडियो पोस्ट करने वाला शख्स महिला से पूछता है कि क्या ये भी तुम्हारे साथ है तब महिला हां में जवाब देकर बताती है कि यह बड़ा बेटा है । फ़ूड डिलीवर करने वाली इस महिला और उसके संघर्ष को देखकर शख्स इमोशनल हो जाता है ।

Zomato

Zomato ने भी महिला के जज्बे को सराहा

Zomato

रस्सी पर डांस कैसे कर लेती है ये लड़की ऐसी क्या मजबूरी की इतना रिस्क लेना पड़ रहा

अपने Aadhar Card में मोबाइल नंबर घर बैठे ही कैसे चेंज करें

वहीं सौरभ पंजवानी नाम के यूजर ने इस महिला का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैं इस डिलीवरी एजेंट महिला को देखकर बहुत प्रेरित महसूस कर रहा हूँ क्योंकि यह महिला दो बच्चों को साथ मे लेकर सारा दिन धूप में चलते हुए फ़ूड डिलीवर करती है । सौरभ आगे लिखते हैं कि हमें इससे सीखना चाहिए कि जो भी हम चाहते हैं उसे हम पूरा कर सकते हैं । इसके साथ ही खाना आर्डर करने वाले सौरभ ने जोमैटो को भी पोस्ट में टैग किया था जिसके बाद कम्पनी ने रेस्पॉन्स दिया है ।

Zomato

कम्पनी ने कमेंट करते हुए वीडियो शेयर करने वाले शख्स से प्राइवेट मैसेज में अपना आर्डर डिटेल्स शेयर करने को कहा है ताकि कम्पनी इस डिलीवरी पार्टनर महिला तक पहुंच सके और उसकी सहायता कर सके ।

यूज़र्स ने डिलीवरी एजेंट के जज्बे को सराहा

इस वीडियो को शेयर करते ही हजारों लोगों ने कमेंट्स करते हुए महिला के जज्बे को सराहा है । बता दें कि इस वीडियो को अब तक करीब 11 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं जबकि करीब 10 हजार लाइक्स और इतने ही कमेंट्स मिल चुके हैं । जहां यूज़र्स महिला के जज्बे की प्रशंसा कर रहे हैं वहीं लोग जोमैटो से अपील भी कर रहे हैं कि वह अपने इस तरह के डिलीवरी एजेंट्स की सहायता करे और उनके बच्चों के लिए कुछ हेल्प करे ।

Recent Posts