Police Administration
Police Administration के कार्यों और दायित्वों से आप सभी परिचित होंगे। आप यह भी जानते होंगे, कि यह एक बड़ा विभाग है। जिसके पास काफी कार्यभार रहता है, जैसे-जैसे समाज के अन्य हिस्सों का विस्तार हो रहा है। वैसे-वैसे पुलिस विभाग का कार्य भी बढ़ता जा रहा है।
अपने कार्य को सही तरीके से संपादित करने तथा दायित्व का पूर्ण निर्माण करने हेतु विभाग ने बड़ा परिवर्तन करते हुए अपनी कई इकाइयों में कुछ अतिरिक्त पद सृजित किए हैं। जिनके बारे में जानना आप सभी के लिए बेहद जरूरी है। अतः इस पूरे लेख को ध्यान से पढ़ें और यह समझे कि आखिर पुलिस विभाग में यह परिवर्तन कैसे और किस रूप में हुआ है।
इस पोस्ट में
जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं, कि पुलिस महकमे की विभिन्न यूनिटों में लगभग 900 पद सृजित किए गए हैं, लेकिन आपको यह जानना भी बहुत जरूरी है। कि आखिर इन पदों का सृजन किस स्कीम के तहत किया गया है, तो आपको बता दें, कि गृह विभाग की ओर से जारी शासनादेश के मुताबिक इन पदों का सृजन रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत किया गया है। रीजनल कनेक्टिविटी का अर्थ या उद्देश्य यह है, कि पुलिस विभाग छोटे-छोटे क्षेत्रों से अपने आप को जोड़ सके कनेक्ट कर सके। इसलिए ऐसे प्रयास कर रहा है। और इस योजना के तहत 900 नए पदों का सृजन किया गया है।
एक बात और आप लोगों को जान लेनी चाहिए वह समझ लेनी चाहिए, कि विभाग द्वारा जारी यह आदेश इसलिए महत्वपूर्ण है। क्योंकि यह सिर्फ विभाग का आदेश नहीं है, बल्कि यह राज्यपाल द्वारा मंजूर किया गया एक आदेश है, क्योंकि इस आदेश में नए पदों के सृजन संबंधी बात की गई है। अतः ऐसे विषय पर राज्यपाल की मंजूरी महत्वपूर्ण हो जाती है, जो कि इस विषय में राज्यपाल की मंजूरी मिल गई है। अतः यह अधिसूचना अब पूर्ण रूप से संवैधानिक और आधिकारिक अधिसूचना बन गई है।
पुलिस महकमे द्वारा सृजित किए गए 900 पदों में से 147 हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के लिए तैयार किए गए हैं, सूचना के मुताबिक कुल 8 हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए इन पदों का सृजन किया गया है, जिसमें 8 निरीक्षक 119 उपनिरीक्षक 10 चतुर्थ श्रेणी के कर्मी तथा 10 ट्रेडमैन के पद बनाए गए हैं। यहां पर यह भी स्पष्ट करना जरूरी है। कि चतुर्थ श्रेणी कर्मी और ट्रेडमैन का पद आउटसोर्सिंग से भरा जाएगा।
पुलिस विभाग द्वारा बनाए के 900 नए पदों में से 170 पद अभी सूचना विभाग के पुनर्गठन व सुदृढ़ीकरण के लिए सृजित किए गए हैं, इसमें एक निरीक्षक तथा 20 उपनिरीक्षक सहित 16 उपनिरीक्षक गोपनीय के पद बनाए गए हैं।
इसके अलावा 14 उपनिरीक्षक लेखा तथा 39 पद सहायक उपनिरीक्षक मिनिस्टीरियल और सहायक उपनिरीक्षक लेखा के 14 पद शामिल हैं। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों के लिए भी 66 पदों का सृजन किया गया है।
जब एक मुस्लिम लड़का सुनाने लगा गीता के श्लोक
मुसलमान शख्स ने अपने हिन्दू दोस्त की बचाई जान , दे दी अपनी किडनी भी
नए सृजित हुए पदों में से 158 पद साइबर क्राइम व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए बनाए गए हैं, इसमें 65 पद निरीक्षक नागरिक पुलिस के तथा 51 पद उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के तैयार किए गए हैं। तथा एक पद उपनिरीक्षक मिनिस्टीरियल तथा 2 पद उपनिरीक्षक लेखा के सृजित हुए हैं।
5 पद सहायक उपनिरीक्षक मिनिस्टीरियल के और सहायक उपनिरीक्षक लेखा के 2 पदों का सृजन किया गया है। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों हेतु 32 पदों का भी निर्माण किया गया है।
इस प्रकार आप देख सकते हैं, कि पुलिस महकमे ने अपनी अलग-अलग इकाइयों में बड़ी संख्या पर नए पद सृजित किए हैं। जिनमें से कुछ खास इकाइयों के बारे में जहां पर आपको जानकारी दी गई है। विस्तृत जानकारी भी आपको जल्द दी जाएगी।