Categories: Career

Yogi Government Give Govt Jobs To Youth Soon: मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को दिया आदेश, जल्द ही योगी सरकार युवाओं को देगी सरकारी नौकरी का तोहफा

Published by
Yogi Government Give Govt Jobs To Youth Soon

Yogi Government Give Govt Jobs To Youth Soon: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार दोबारा चुनकर आ गई है। योगी आदित्यनाथ ने शपथ ग्रहण के अगले दिन ही प्रदेश के उच्चाधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें दिशा-निर्दे जारी किए। योगी आदित्यनाथ का जोर है कि पिछली सरकार की खूबियों को बरकरार रखते हुए उत्तर प्रदेश को विकास की दौड़ में सबसे आगे रखा जाए। मुख्यमंत्री योगी ने राज्य के सरकारी विभागों में रिक्त पदों की भर्ती की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही साथ योगी आदित्य ने यह कहा कि पीएम की सोच के अनुरूप नए भारत का नया यूपी आकार ले रहा है, तथा इस कार्य को और गति दी जाए।



सिर्फ यही नहीं उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफा देने के लिए सरकारी महकमों में विभागवार भर्ती अभियान चलाएगी। वहीं पर मुख्यमंत्री योगी ने सभी विभागों को रिक्तियों की सूचियां तैयार करने का आदेश दिया है।

फोकस ईमानदारी और शुचिता पर रहेगा

इसके अलावा भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को भर्तियों में ईमानदारी तथा सुचिता को प्राथमिकता पर रखने का निर्देश दिया है। जिसकी वजह से क्षमतावान युवाओं को नौकरी मिल सके।

करीब 5 लाख युवाओं को पिछली बार मिली थी नौकरी


Yogi Government Give Govt Jobs To Youth Soon आपको बता दें कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ के पहले कार्यकाल में पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई थी। इसके अलावा भी भर्ती प्रक्रिया को बिना भेदभाव तथा भ्रष्टाचार के पूरा किए जाने का दावा भी किया गया था। वहीं पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान ही युवाओं की बेरोजगारी का मुद्दा विपक्ष ने पूरे जोर-शोर से उठाते हुए यह दावा किया था कि सरकार विभागों में 11 लाख पद खाली है। हालांकि सरकार बनने पर हम युवाओं के लिए भर्ती निकालेंगे।

Yogi Government Give Govt Jobs To Youth Soon

सुशासन की स्थापना को और भी मजबूत करने के साथ आगे बढ़ाने पर जोर दिया



उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा यानी कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के लगातार दूसरी बार पदारुढ़ होने के दूसरे दिन शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के शीर्ष अधिकारियों की जिम्मेदारी तथा जवाबदेही तय की एवं राज्य में सुशासन की स्थापना को और भी मजबूती के साथ आगे बढ़ने पर जोड़ दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने नवगठित मंडल के 52 सदस्यों के साथ शुक्रवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम में लगातार दूसरी बार शपथ भी ली थी।

जबकि वहीं पर दूसरे दिन योजना भवन में मुख्य सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त, अपर मुख्य सचिव, अध्यक्ष राजस्व परिषद, प्रमुख सचिवों तथा सचिवों के साथ बैठकर उन्हें अपनी दूसरी पारी के सरकार को और भी बेहतरीन बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है।

योगी ने कहा…

Yogi Government Give Govt Jobs To Youth Soon सीएम योगी ने कहा कि पहले कार्यकाल में हमारे चुनौती कुव्यवस्था से थी। लेकिन बीते पांच वर्षों में सुशासन की स्थापना हुई है तथा अगले 5 वर्षों में हमारी प्रतिस्पर्धा पहले कार्यकाल के कार्यों से होगी। विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोक कल्याण संकल्प पत्र यानी की चुनावी घोषणा पत्र की चर्चा करते हुए योगी सरकार ने यह कहा कि लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 के सारे संकल्प बिंदुओं को 5 वर्षों में लक्ष्य वार तथा समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए।

Yogi Government Give Govt Jobs To Youth Soon प्रत्येक विभाग 100 दिन, 6 महीने तथा वार्षिक लक्ष्य का निर्धारण करते हुए उसकी पूर्ति के लिए लगातार प्रयास करें। इसके अलावा भी भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के अपने पुराने नारे पर जोर देते हुए योगी आदित्यनाथ ने यह कहा कि इसे प्रभावी ढंग से जारी रखा जाए तथा शासन की योजनाओं की आम जन तक पहुंचाने को एवं व्यापक बनाने के लिए तकनीकी का व्यापक स्तर पर समावेश किया जाए

कुत्तों से इस लड़की का प्यार देख आप दंग रह जाएंगे, कैसे इन बीमार पिल्लों का सफाई और इलाज कर रही

‘Jhund Movie’ की निर्माता का ‘The Kashmir Files’ के टैक्स फ्री होने पर सवाल, अन्य फिल्में भी महत्वपूर्ण?’

फ्री राशन जून तक मिलेगा

Yogi Government Give Govt Jobs To Youth Soon दरअसल इससे पहले भी सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में कोरोना महामारी के दौरान ही शुरू की गई मुफ्त राशन योजना को 3 महीने तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। मार्च 2022 तक के लिए लागू की गई इस योजना को अब जून तक जारी रहेगी। इसमें से 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का प्रावधान है। इसी योजना के मुताबिक अगले तीन और महीने तक खाद्यान्न योजना के अंतर्गत प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को दाल, नमक, चीनी के साथ-साथ खाद्यान्न भी मिलता रहेगा। योजना मार्च 2022 तक खत्म हो रही थी।

Yogi Government Give Govt Jobs To Youth Soon योगी आदित्यनाथ ने कहा कि योजनाओं के तहत राज्य की 15 करोड़ अंतोदय जनता को 35 किलोग्राम खाद्यान्न तथा पात्र परिवारों को पांच-पांच किलो खाद्यान्न प्राप्त होता है। हालांकि राज्य सरकार ने इसके साथ ही प्रत्येक परिवार को 1 किलोग्राम दाल, एक किलोग्राम आयोडीन युक्त नमक, 1 किलो रिफाइंड तेल उपलब्ध कराया था। इसके साथ ही साथ अंतोदय परिवारों को राज्य सरकार ने 1 किलो चीनी भी उपलब्ध कराई थी।

Yogi Government Give Govt Jobs To Youth Soon




Recent Posts