Chinese Foreign Minister Wang Yi Reaches Delhi: भारत ने कहा यह मुमकिन नहीं, चीनी विदेश मंत्री मिलना चाहते थे प्रधानमंत्री मोदी से

Published by
विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ चीन के विदेश मंत्री वांग यी

Chinese Foreign Minister Wang Yi Reaches Delhi: भारत चीन के बिगड़ती रिश्तो के बीच में चीन के विदेश मंत्री और एनएसए वांग यी शुक्रवार को भारत दौरे पर थे। इसी दौरान उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यानी कि एनएसए अजीत डोभाल तथा विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। चूंकि वो पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करना चाहते थे। लेकिन भारत की तरफ से इससे इनकार कर दिया गया।



न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार वांग यी शुक्रवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। चीन के विदेश मंत्री का भारत दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब उनकी कश्मीर वाले बयान पर भी बवाल मचा हुआ है।

रिपोर्ट के मुताबिक


Chinese Foreign Minister Wang Yi reaches Delhi रिपोर्ट के अनुसार वांग यी पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए ही भारत आए थे। शुक्रवार को वह उनसे मुलाकात भी करना चाहते थे। लेकिन नई दिल्ली स्थित पीएम कार्यालय ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह का बहाना बनाते हुए इससे इंकार कर दिया। बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को लखनऊ में थे।

Chinese Foreign Minister Wang Yi Reaches Delhi

आमंत्रण अजीत डोभाल को मिला

Chinese Foreign Minister Wang Yi Reaches Delhi सूत्रों के अनुसार वांग यी ने अजीत डोभाल से मुलाकात करने के बाद से उन्हें चीन आने का आमंत्रण भी दिया है। वहीं पर एनएसए की तरफ से इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया भी दी गई है। उनकी तरफ से यह कहा गया है कि मौजूद मुद्दों के समाधान के बाद से ही वह बिंजिंग की यात्रा कर सकते हैं।

दोनों देशों के बीच में रिश्तो की प्रगति धीमी- एस जयशंकर ने कहा

ChChinese Foreign Minister Wang Yi reaches Delhi दरअसल शुक्रवार को चीनी विदेशी मंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद से विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान आया है कि भारत तथा चीन के बीच में जो मौजूद स्थिति है उसकी प्रगति काफी ज्यादा धीमी है। उन्होंने यह कहा कि वो वांग यी से मिले तथा भेंट के दौरान इस में तेजी लाने पर भी चर्चा हुई। एस जयशंकर ने यह भी कहा कि अप्रैल 2020 में सीमा पर चीन की कार्यवाहियों के दौरान दोनों देशों के मध्य द्विपक्षीय संबंधों पर असर पड़ा है तथा इसमें बाधा भी पहुंची है।

हालांकि 2 साल के दौरान ही सीमाई क्षेत्रों में तनाव का असर दोनों देशों के बीच नजर आया। हमारे बीच में इसी आधार को मजबूत करने तथा सामने आ रही मुश्किलों को दूर करने का समझौता भी है।

एक के बाद एक 60 लोगो की मिमीकरी, योगी आदित्यनाथ की हूबहू आवाज निकालता है

मेरा “भोपाली” कहने का मतलब वही था, विवेक अग्निहोत्री


फिलहाल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने भी चीन के एनएसए से सीमा पर अंतरराष्ट्रीय समझौतों की अनुपालन पर जोर दिया। चीन ने सेनाओं को पूरी तरह से ही पीछे ले जाने के लिए कहा है तथा साथ मिलकर द्विपक्षीय संबंधों को नए चरण में ले जाने की चर्चा भी की।

चीनी अधिकारी का भारत दौरा 2 साल के बाद

Chinese Foreign Minister Wang Yi reaches Delhi आपको बता दें कि कोविड-19 तथा गलवान घाटी में हुए संघर्ष के बाद से चीन के किसी अधिकारी का यह पहला भारत दौरा है। हालांकि वांग यी अपनी तीन दिवसीय पाकिस्तान यात्रा के बाद से अफगानिस्तान के काबुल पहुंचे थे। लेकिन पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान के बाद से चीन की विदेशी मंत्री भारत पहुंचे।


Recent Posts