Categories: Viral News

कौन है नोएडा की ‘Galibaz Mahila’? पेशे से वकील, सोसायटी में 3 महीने पहले ही लिया किराए का घर,

Galibaz Mahila

क्या है पूरा मामला

Galibaz Mahila: नोएडा की एक सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड से बदतमीजी करने वाली ‘गालीबाज’ महिला से जुड़ी हुई कई जानकारियां सामने आई हैं. आरोपी महिला पेशे से वकील भी हैं. पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया है.

पेशे से भव्या रॉय वकील है

Galibaz Mahila

नोएडा की एक ‘गालीबाज’ महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला, सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड से अभद्र व्यवहार करते हुए दिख रही है, गंदी-गंदी गालियां भी दे रही है, यहां तक कि वो एक गार्ड की वर्दी खींचते हुए भी सामने दिख रही है. कौन है आखिर ये ‘गालीबाज’ महिला, सबके मन में यही एक सवाल है.

वायरल वीडियो की घटना नोएडा की जेपी विशटाउन सोसायटी की बताई जा रही है. यह सोसायटी सेक्टर-126 में ही है. अब तक मिली हुई जानकारी से पता चला है कि इस आरोपी महिला का नाम भव्या रॉय है. वह इस सोसायटी के फ्लैट नंबर 901 में ही रहती हैं

साकेत कोर्ट में वकील भी है भव्या

Galibaz Mahila

आरोपी महिला अपने पेशे से वकील है. वह दक्षिणी दिल्ली के साकेत कोर्ट में वकालत भी करती है. शुरुआत की पूछताछ में महिला ने बताया कि उसकी शादी भी हो चुकी है. भव्या की शादी वर्ष 2016 में हुई थी और उसके पति का नाम कौस्तुभ चौधरी है. अपना मूल निवास भव्या ने दिल्ली के महरौली को बतलाया है. भव्या ने जेपी विशटाउन में 3 महीने पहले ही 901 नंबर का फ्लैट भी किराए पर लिया था.

soni के पिता और भाई ने मिलकर की Pankaj की हत्या, Pankaj के परिवार ने लगाया ये आरोप

आपने इस फोटो में कितने चेहरे को देखा, अगर आपने 9 चेहरे को देखा है तो आप है जीनियस ..

14 दिन की न्यायिक हिरासत में

‘गालीबाज’ महिला भव्या रॉय के खिलाफ थाना नोएडा सेक्टर-126 की पुलिस ने भारतीय दंड सहिता की इन धाराओं के 153-A, 323, 504, 505(2), 506 तहत इनके उपर मामला दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार भी कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश भी किया गया. इसके साथ ही कोर्ट ने इस महिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया है.

Galibaz Mahila

वहीं जिस सिक्योरिटी गार्ड अनूप कुमार के साथ भव्या रॉय ने बदतमीजी की थी और वर्दी फाड़ी थी उसका कहना है कि वह गेट पर खड़े होकर गाड़ी चेक कर रहा था. गेट पर एक गाड़ी पहले से ही खड़ी थी और मैडम की गाड़ी उसके पीछे आकर लगी हुई थी. मैं उनके पास गया और बोला कि कुछ मिनट और लगेंगे, आगे एक गाड़ी और खड़ी है. इसके बाद ही मैडम भड़क गईं, गंदी-गंदी गालियां भी देने लगीं. वो अपनी गाड़ी से उतर कर बाहर आ गईं. मैडम नशे में भी थीं. उन्होंने मेरे सुपरवाइजर के साथ भी बहुत बदतमीजी की इसके साथ ही मेरी वर्दी भी फाड़ दी.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts