Tourist Spots: घूमने का अपना एक अलग मजा है जब भी आप किसी जगह को घूमने जाते हैं तो सिर्फ वहां के भौगोलिक वातावरण आपको प्रभावित नहीं करते बल्कि वहां की सभ्यता संस्कृति कला परंपरा यह सब चीजें आपके मन को मोहित करती हैं।
किसी भी क्षेत्र के ऐतिहासिक स्थल और उससे जुड़े इतिहास आपको जिज्ञासु भावना से प्रेरित करते हैं। घुमक्कड़ ई के द्वारा आप नए नए जगहों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं और वहां के वर्तमान तथा इतिहास से रूबरू होते है घुमक्कड़ी का अपना ही मजा है. जब आप किसी जगह पर घूमने जाते हैं, तो वहां की संस्कृति, इतिहास, खूबसूरती, खान-पान और रहन-सहन से रूबरू होते हैं.
घुमना अपने आप में मात्र एक यात्रा नहीं है बल्कि यह एक तरह का मन बहलाने का भी साधन है। जब आप एक ही जगह रहते रहते ऊब जाते हैं मानसिक और शारीरिक अवसाद से घिर जाते हैं या अपने दैनिक जीवन को जीने में मजा नहीं रह जाता है तो यह घुमक्कड़ प्रवृत्ति आपको ऐसे समय में तरोताजा करने में मदद करती है। जब भी आप किसी नई जगह पर घूमने जाते हैं तो वहां से आने के बाद आपके अंदर एक नया रचनात्मक परिवर्तन देखने को मिलता है और आप अपने दैनिक जीवन में करने वाले कार्यों को जिससे आप बोर हो चुके थे.
फिर एक नए सिरे से प्रारंभ करने के लिए अग्रसर रहते हैं। तो अगर आप भी घूमने का मजा लेना चाहते हैं तो हम आपको भारत के कुछ ऐसे जगहों के बारे में बताते हैं जहां जाकर आप अपने आप को बहुत हल्का फुल्का और तरोताजा महसूस करेंगे।
इस पोस्ट में
बात करें अगर लद्दाख की तो लद्दाख अपने आप में खूबसूरती की पराकाष्ठा को पार करता हुआ नजर आता है यह जगह आपके मन को मोह लोभ मोह लेगी यहां पर दूर तक फैले पहाड़ जीव और प्रकृति के सुंदर नजारे देखकर आपका मन मयूर नृत्य कर सकता है लद्दाख में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह हैं बहुत दूर-दूर से सैलानी यहां की खूबसूरती को देखने आते हैं यहां पर पैंगोंग झील और लेह पैलेस सैलानियों के मुख्य आकर्षण के केंद्र हैं,
तो एक बार आप जमाने में यहां आंखों में और इस जगह का आनंद लें यहां पर अगर बात करें संस्कृति की तो बौद्ध धर्म की संस्कृति को आप यहां महसूस कर सकते हैं यहां का खानपान भी बहुत सुंदर है घूमने के साथ-साथ आप लजीज भोजन का भी आनंद उठा सकते है
गोवा का नाम सुनते ही गोवा बीच पर फैली हुए धूप में आनंद लेते हुए लोग याद आ जाते हैं हर युवा पीढ़ी का ड्रीम प्लेस है गोवा। समुद्री तट का आनंद गोवा बीच पर आप ज्यादा उठा सकते हैं यहां पर भी विदेशी संस्कृति का थोड़ा बहुत दृश्य देखने को मिल सकता है तो अगर आप थोड़े भी आधुनिक मानसिकता और मॉडर्न सोच रखते हैं तो आप एक बार अपनी जवानी के दिनों में गोवा बिच का आनंद जरूर उठाएं।
ऊटी हिल स्टेशन के बारे में आपको बताने की जरूरत नहीं है अगर आप थोड़ा भी भौगोलिक ज्ञान रखते हैं तो ऊटी का नाम आपने जरूर सुना होगा खासकर उठी सैलानियों को घूमने के लिए प्रसिद्ध है। तमिलनाडु में स्थित ऊंटी हिल स्टेशन को हिल स्टेशन की रानी के नाम से जाना जाता है यह शहर प्रकृति की गोद में बसा हुआ है और यह नीलगिरी पहाड़ों के बीच में स्थित है जहां देश विदेश से बहुत मात्रा में टूरिस्ट घूमने और देखने के लिए आते हैं यहां पर विशाल चाय के बागान झील झरने और विशाल बागी के मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं ऊटी हिल स्टेशन का नाम उठ उठ कमेंट भी है और इसे ऊटी कहा जाता है।
Tourist Spots, औली को धरती का स्वर्ग कहा जाता है यहां एक हिल स्टेशन है जिसकी खूबसूरती वहां जाने वालों के दिल में उतर जाती है अगर आपने अभी तक औली होली को नहीं घूमा है तो एक बार जरूर यहां जाइए उत्तराखंड में स्थित इस जगह को मिनी स्वीटजरलैंड के नाम से जाना जाता है यहां की खूबसूरत फिजाएं ऊंचे ऊंचे पहाड़ झरने नदियां और घने वृक्ष सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित करते है यहां त्रिशूल चोटी, चिनाब झील, नंदा देवी हिल स्टेशन, जोशीमठ काफी प्रसिद्ध स्थल है.
Tourist Spots, माउंट आबू हिल स्टेशन राजस्थान राज्य के सिरोही जिले में स्थित है. यह अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ है, जहां चारों तरफ हरियाली छाई रहती है. यहां आप झील में नाव का भी मजा ले सकते हैं. इस हिल स्टेशन को राजस्थान का मसूरी के नाम से जाना जाता है. माउंट आबू जमीन से लगभग 1220 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. जो अपने इतिहास, प्राचीन स्थल और खूबसूरत मौसम के कारण लोकप्रिय है
Tourist Spots, जोग फॉल्स कर्नाटक में स्थित एक बड़ा ही खूबसूरत जगह है. घने जंगलों के बीच मेंआप भी इसे देखने के लिए जा सकते हैं. घने जंगलों के बीच स्थित यह झरना बेहद खुबसूरत दिखाई देता है. यह भारत का दूसरा सबसे ऊंचा झरना है और यहां 829 फीट की ऊंचाई से पानी नीचे गिरता हुआ दिखाई देता है. कई किलोमीटर दूर से ही इस झरने की आवाज को सुना जा सकता है. आप पहाड़ी पर बैठकर इस झरने की खूबसूरती को देख सकते हैं और आसपास के माहौल का लुत्फ उठा सकते हैं.
Tourist Spots, केरल स्थित खूबसूरत हिल स्टेशन मुन्नार की सैर की चाहत सबको होती है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरतीआपके मन को मोह लेगी. यहां आप इको प्वाइंट, एरविकुलम नेशनल पार्क और कुंडला झील जैसे खूबसूरत जगह घूम सकते हैं. यहां नजदीक में ही मरायूर में दा डोलमेन और रॉक पेंटिंग्स और टी म्यूजियम भी है.मुन्नारसे लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर समुद्र तल से 600 फीट की ऊंचाई पर प्रसिद्ध और काफी ऊंचा इको प्वाइंट है. यहां आवाज को इनको साउंड में चेंज करता है. सुरम्य कुंडला झील के किनारे स्थित इको पॉइंट की प्राकृतिक सुंदरता आपका दिल जीत लेगी.
Tourist Spots, उत्तराखंड स्थित बहुत खूबसूरत हिल स्टेशन लैंसडाउन की यात्रा आपको जरूर करनी चाहिए. अगर आप एडवेचरस हैं तो यहां आप एडवेंचर्स एक्टिविटी कर सकते हैं. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती आपके दिल में उतर जाएगी. लैंसडाउन में आप ट्रैकिंग और कैंपिंग का मजा ले सकते हैं। यहां आप भुल्ला ताल का नजारा देख सकते हैं. यह झील बेहद छोटी है और बेहद ही शांत माहौल में स्थित है. इंडियन आर्मी इस झील की रखवाली करती है. झील के पास ही एक सुंदर पार्क भी है.
Royal Enfield 650: गर्दा उड़ाने आ रही है रॉयल एनफील्ड की ये दमदार बुलेट, जानें कीमत
soni के पिता और भाई ने मिलकर की Pankaj की हत्या, Pankaj के परिवार ने लगाया ये आरोप
Tourist Spots, नैनीताल देश ही नहीं बल्कि विदेशों से सैलानी घूमने आते हैं. यह हिल स्टेशन की दुनियाभर में प्रसिद्ध है. गर्मी के दिनों में यहां सैलानियों का तांता लगा रहता है. यहां आप नाव का लुत्फ उठा सकते हैं और चिड़ियाघर देख सकते हैं. नैनीताल की ठंडी सड़कों पर घूम सकते हैं. नैनीताल से 13 किलोमीटर ऊपर एक जगह है पंगोट जहां आप जा सकते हैं.
Tourist Spots, शिमला बेहद खूबसूरत शहर है ।और दुनियाभर में प्रसिद्ध हिल स्टेशन भी यहां उपलब्ध है। इस हिल स्टेशन को देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग बड़ी मात्रा में आते हैं यहां की खूबसूरती आने वाले सैलानियों के दिल को जीत लेती हैं। यहां पर बहुत सारे टूरिस्ट प्लेस है जहां कि आप घूम सकते हैं। मॉल भी उपलब्ध है जहां आप शॉपिंग का भी मजा उठा सकते हैं। यहां की सबसे फेमस और ऊंची जगह है जाखू फॉल यह समुद्र तल से 8000 फीट की ऊंचाई पर है।
आप यहां संग्रहालय, थिएटर से लेकर चर्च तक कई जगहें घूम सकते हैं. टूरिस्ट यहां द रिज घूम सकते हैं. यह यहां का लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस है. इसके अलावा माल रोड जा सकते है।