Viral Video: टार्च की रोशनी में परीक्षा देते दिखे बीए के विद्यार्थी, लोग बोले- बिहार में बहार है

Published by
OMG

Viral Video: बिहार का और अव्यवस्थाओं का पुराना नाता रहा है। आजादी के बाद से तमाम जनप्रतिनिधि आये, बड़े बड़े वादे किए और कुर्सी में बैठे लेकिन बिहार की हालत को अपेक्षाकृत सुधार नहीं पाए। अक्सर बिहार के किसी न किसी जिले से लगभग हर रोज ही अव्यवस्थाओं की खबरें आती ही रहती हैं । अब इन्ही के बीच एक बार फिर से व्यवस्थाओं की पोल खोलने वाली घटना मुंगेर जिले से सामने आई है । यहां के एक प्रतिष्ठित महाविद्यालय में स्नातक की परीक्षा टार्च की रोशनी में देते हुए विद्यार्थियों का Viral Video हुआ है ।

दोनों पालियों में छात्रों ने दीं टार्च की रोशनी में परीक्षा

Viral Video

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से Viral Video हो रहा है जिसमें छात्र एक कमरे में टार्च की रोशनी में परीक्षा देते दिख रहे हैं । छात्र एक हाथ से स्मार्टफोन को पकड़े हुए हैं जिसमें टार्च है जबकि दूसरे हाथ से वह परीक्षा देने में लगे हैं । एग्जाम हाल में मौजूद सारे परीक्षार्थी इसी पोज में परीक्षा देते नजर आ रहे हैं । यह Viral Video बिहार के मुंगेर जिले के अंर्तगत एक प्रतिष्ठित कालेज आरडी एंड डीजे कालेज का है जहां पर जे आर एस कालेज के छात्रों का सेंटर पड़ा था । स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र बुधवार को दो पालियों में इतिहास विषय की सब्सिडीउरी परीक्षा दे रहे थे ।

Viral Video

बारिश से उड़ गई बिजली, जनरेटर चला ही नहीं

बताया जा रहा है कि बुधवार को दो पालियों में यहां इतिहास विषय की परीक्षा बी ए के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र दे रहे थे । परीक्षा के शुरू होने के बाद अचानक आई बारिश से बिजली चली गयी और परीक्षा हॉल में रात जैसा अंधेरा छा गया । कालेज प्रबंधन ने जनरेटर चलवाने के लिए प्रयास किया लेकिन जनरेटर चला ही नहीं।

अब चूंकि परीक्षा का समय निकला जा रहा था इसलिए आनन फानन में कालेज प्रबंधन द्वारा मोमबत्तियों का इंतजाम किया गया जबकि जनरेटर सुधरवाने के लिए मिस्त्री को बुलवाया गया । ऐसे में देर होती देख कमरों में घुप्प अंधेरों के बीच बैठे छात्रों को जब कोई उपाय नहीं दिखा तो वह अपने अपने मोबाइल निकालकर उसकी फ्लैशलाइट के सहारे परीक्षा देने लगे । घटना का सोशल मीडिया पर Viral Video होते ही लोग बिहार की शिक्षा व्यवस्था को कोस रहे हैं ।

कालेज प्रशासन ने मौसम को जिम्मेदार ठहराया

Viral Video

मुंगेर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध क्षेत्र के प्रतिष्ठित आर डी एंड डीजे कालेज में कई विद्यालयों का सेंटर पड़ा था । बुधवार को कालेज के 11 कमरों में करीब 800 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे थे । आर डी एंड डीजे कालेज के केंद्र अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि कॉलेज में परीक्षा सही ढंग से चल रही थी कि मौसम खराब हो गया । बारिश के आ जाने से बिजली कट गई जिसके बाद जनरेटर स्टार्ट करवाने भेजा गया लेकिन वह भी खराब निकला ।

कालेज प्रशासन ने बताया कि आनन फानन में मिस्त्री बुलवाया गया लेकिन वह भी जनरेटर को सुधार पाने में नाकाम रहा । बता दें कि उन्होंने इस अव्यवस्था के लिए खेद प्रकट करते हुए मौसम, बिजली और प्राकृतिक आपदा को जिम्मेदार ठहराया है । वहीं मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ रामाशीष पूर्वे ने बताया कि बी ए के पार्ट 1 और 2 की इतिहास विषय की परीक्षा 22 परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई है । उन्होंने बताया कि आर डी एंड डीजे कालेज की परीक्षा में हुई अव्यवस्था की जानकारी मिली है । जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.

मोदी जी को अगर लड़का हुवा तो योगी जी को क्या बुलाएगा, बता रहे हैं अपनी कविता से

नौकरी से 1981 में रिटायर हुई,अब ऐसी ज़िद्द कि 100 साल की उम्र में भी बच्चों को पढ़ाती है Laxmi

परीक्षा की सुचिता पर उठे सवाल

मुंगेर जिले के आर डी एंड डीजे कालेज में टार्च की रोशनी में हुई परीक्षा को लेकर अब तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं । पत्रकारों द्वारा मामले को कवर करने के बाद बिहार की शिक्षा व्यवस्था की पोल खुलती दिख रही है । परीक्षा देते छात्रों के हाथ मे स्मार्टफोन कैसे आये जबकि परीक्षा शुरू होने से पहले ही मोबाइल फोन बाहर रखवा लिए जाते हैं ;

ये इस बात का इशारा कर रहे हैं कि कालेज में बड़ी अव्यवस्था हुई है । अंधेरे में हाथ मे स्मार्टफोन लिए छात्रों को जिनके पास 4 G इंटरनेट मौजूद हैं, ऐसे में वह गूगल या अन्य स्रोतों से नकल नहीं किये हों इसकी सम्भावना भी कम ही नजर आती है । सोशल मीडिया पर बिहार को फिर से अव्यवस्था का प्रदेश कहा जा रहा है ।

Recent Posts