Categories: Viral News

Viral News: आखिरकार क्यों फुटपाथ पर बेसुध पड़ी मिली लड़कियां, स्कूली छात्रों ने क्या किया उनके साथ..?

Published by

Viral News: Tamil Nadu के करुर में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। वहां पर पुलिस ने दो ऐसी स्कूली लड़कियों को बचाया है। जो फुटपाथ पर बेसुध पड़ी हुई थी। 10 अगस्त को हुई इस घटना में महिला थाने की अधिकारियों ने बच्चियों को हिरासत में लेकर उनके परिजनों को सूचना दी। हालांकि इस मामले में करोड़ की पशुपतिपालयम थाने में एक बच्ची की मां की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

Viral News

मां ने बताया…

बता दें कि शिकायत में मां ने यह कहा है कि उनकी बेटी और 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले उसके दो दोस्तों ने बोर्ड परीक्षा में बचे हुए पेपर्स को क्लियर करने के लिए विशेष परीक्षा में भी भाग लिया था। परीक्षा के बाद से छात्राएं दोपहर के भोजन के लिए अपने दोस्त (लड़के) के घर खाने गई थी।

रेड वाइन और बीयर पीने के लिए लड़कियों को मजबूर किया छात्रों ने

शिकायत के मुताबिक लड़के यानी कि छात्र ने लड़कियों को रेड वाइन एवं बियर पीने के लिए मजबूर किया। यहां तक कि उन्हें धमकी भी दी। शराब पिलाने के बाद से लड़कियां छात्र के घर से निकली थी। एक लड़की तो अपने घर पहुंच गई। लेकिन दो अन्य लड़कियां सड़क के फुटपाथ पर पड़ी हुई मिली। फुटपाथ पर दो लड़कियों के पड़े होने की सूचना पर उन्हें सुरक्षित महिला थाना लाया गया।

Viral News

आपको बता दें कि पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 328, 506 (i) एवं किशोर न्याय (JJ) अधिनियम की धारा 77 के अंतर्गत केस दर्ज किया है।

महिला शिक्षिका का हाल सरकारी स्कूल में

Viral News

यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर स्थित एक स्कूल में गुरुवार को सामने आया। जब एक शिक्षा अधिकारी स्कूल में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। इसी दौरान क्लास रूम में एक महिला शिक्षिका नशे की हालत में बेसुध कुर्सी पर बैठी मिली। वहीं पर छात्र उनके आसपास खेल रहे थे। मामला जशपुर जिला मुख्यालय बाहरी क्षेत्र और रायपुर से 340 किलोमीटर दूर टिकतगंज प्राथमिक विद्यालय का है।

महिला टीचर को किया गया सस्पेंड, जांच के बाद से कार्यवाही

बीईओ जशपुर एम.जेड.यू. सिद्दीकी ने बताया कि मैं स्कूल के निरीक्षण के लिए पहुंचा था। जहां क्लासरूम में शराब के नशे में बेहोश महिला टीचर मिली। मैंने तुरंत ही स्थानीय पुलिस को सूचना देकर जानकारी दें। इसके बाद से बीईओ ने एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडे को फोन कर घटना की जानकारी दी एवं महिला आरक्षकओ से शिक्षिका को मेडिकल चेकअप के लिए भेजने में मदद करने को कहा।

LIVE INTERVIEW WITH SCIENCE BY PRIYA MADAM

ओप्पो और रेडमी को टेंशन देने आया ये धमाकेदार 5G Smartphone, दमदार battery, जानिए कीमत और feature

Viral News

यह मामला जशपुर के स्कूल का है

Viral News, एसएसपी ने फौरन ही दो पुलिसकर्मियों को स्कूल भेजा। सिद्दीकी ने बताया कि डॉक्टरों ने गहन जांच के बाद पुष्टि की है कि शिक्षिका ने शराब लेती है, क्योंकि उन्हें उसके खून में शराब मिली थी। जिलाधिकारी ने शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया है। बीईओ कार्यालय के मुताबिक 16 जून से सत्र शुरू होने के बाद से जशपुर जिले में 5 शिक्षकों को निलंबित किया जा चुका है। जबकि इसमें से 3 शिक्षक शराब पीकर स्कूल आते थे।

Recent Posts