Nokia का 27 दिनों तक चलने वाला Phone हुआ लॉन्च, जानें कीमत और इसके जबरदस्त फीचर्स

Nokia

Nokia 8210 4G Price In India

Nokia ने बेहद ही कम कीमत वाला धमाकेदार फीचर फोन लॉन्च कर दिया है. इस फोन में आपको दमदार बैटरी मिलती है. फुल चार्ज के बाद ये फोन 27 दिन तक चल सकता है. चलिए जानते हैं Nokia 8210 4G की कीमत और इसके सभी फीचर्स को…

27 दिनों तक चलेगा यह जबरदस्त Phone

HMD Global ने भारत में एक और Nokia फीचर फोन को लॉन्च कर दिया है. इस फीचर फोन को Nokia 8210 4G कहा जाता है और यह 4G कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है. इसमें नोकिया ने अपने पिछले फोन की तुलना में बड़ी बैटरी दी है और इसमें एक बड़ा डिस्प्ले भी है. यह कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेज़न पर खरीदने के लिए उपलब्ध है. इस फोन के डिजाइन को भी बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है. चलिए जानते हैं नोकिया 8210 4G की कीमत और इसके सभी फीचर्स…

Nokia 8210 4G Price In India

नोकिया 8210 4G कम्पनी की और अमेजन की आधिकारिक वेबसाइट पर सिर्फ 3,999 रुपये में उपलब्ध है. यह फोन दो रंगों में उपलब्ध है, जिसमें डार्क ब्लू और रेड कलर भी शामिल है. साथ ही कम्पनी इसके साथ ग्राहकों को एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी भी दे रही है.

Nokia 8210 4G Specifications

नोकिया 8210 4G 2.8-इंच QVGA की बढ़िया डिस्प्ले के साथ आता है. इस फीचर फोन में UniSoc T107 का चिपसेट दिया गया है. यह फीचर इसमें दिलचस्प बात यह है कि फोन 128 एमबी रैम पर चलता है और इसमें 48 एमबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज भी उपलब्ध है. आउट ऑफ द बॉक्स देखे तो यह फीचर फोन S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

LIVE INTERVIEW WITH SCIENCE BY PRIYA MADAM

शेयर मार्केट के “बिग बुल” Rakesh Jhunjhunwala का हुआ निधन, जानिए कितनी सम्पत्ति छोड़ गए अपने पीछे

Nokia 8210 4G Battery

इसके अलावा भी यूजर्स 32GB तक के बाहरी माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके इसकी स्टोरेज का विस्तार कर सकते हैं. नोकिया 8210 4G में वायरलेस FM रेडियो मिलता है और एक समर्पित MP3 प्लेयर भी है. स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ v5.0, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, 4G (नैनो डुअल-सिम) और एक माइक्रो यूएसबी केबल पोर्ट भी शामिल हैं. इसके साथ ही इसमें 1,450 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी भी लगी हुई है जो एक बार चार्ज करने पर 6 घंटे तक का टॉकटाइम (4जी नेटवर्क) और 27 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम ऑफर करती है.

Nokia 8210 4G Camera

नोकिया 8210 4G के बैक पैनल पर यूजर्स को फोटोज क्लिक करने के लिए 0.3MP का कैमरा भी दिया गया है. कैमरे के ठीक ऊपर रियर स्पीकर वेंट भी है. नोकिया 8210 4G गेमलोफ्ट गेम्स के साथ आता है जिसमें एरो मास्टर, स्नेक, टेट्रिस, ब्लैकजैक, और ओरिजिनल डेटा गेम शामिल भी हैं और जिनमें रेसिंग अटैक – मल्टीप्लेयर, क्रॉसी रोड और ऑक्सफोर्ड के साथ ही अंग्रेजी भी शामिल हैं.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts