ओप्पो और रेडमी को टेंशन देने आया ये धमाकेदार 5G Smartphone, दमदार battery, जानिए कीमत और feature

Published by
5G Smartphone

5G Smartphone: Tecno का नया smartphone भारत में लॉन्च हो गया है. नया 5जी स्मार्टफोन दमदार battery और शानदार कैमरे के साथ आता है. आइए जानते हैं Tecno Camon 19 Pro 5G की प्राइस (Tecno Camon 19 Pro 5G Price In India) और  feature…

Tecno का नया smartphone भारत में लॉन्च हो गया है, जिसका नाम Tecno Camon 19 Pro 5G Smartphone है. यह Camon 19 सीरीज का तीसरा phone है. फोन पहले ही ग्लोबल मार्केट में  lunch हो चुका है और अब  India में उसी फीचर्स के साथ आया है. Tecno Camon 19 Pro 5G एक मिड-रेंज smartphone है और 22,000 रुपये से कम price सेगमेंट में आता है.

यह मार्केट में मौजूद रेडमी Note 11 Pro 5G, रीयलमी 9 Pro 5G, OPPO F21 प्रो को टक्कर देने की क्षमता वाला फोन है. आइए जानते हैं टेक्नो Camon 19 Pro 5G की कीमत (Tecno Camon 19 Pro 5G Tecno Camon 19 Pro 5G की कीमत भारत में क्या है।

Tecno Camon 19 Pro 5G की प्राइज 21,999 रुपये है. यह इको ब्लैक और सीडर ग्रीन  colors में आता है और इसे 12 अगस्त से amazon से खरीदा जा सकता है.

टेक्नो Camon 19 प्रो specifications

5G Smartphone

Tecno Camon 19 Pro 5G में 6.8 inch की LCD screen और 0.98mm के पतले बेजेल्स के साथ एक सेंटर-अलाइन्ड पंच-होल cutout है. यह फुल एच डी+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट offer करता है. Power button में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट scanner है और रियर पैनल में पारंपरिक सर्कुलर  camera ring हैं. इसमें दिए गए फुल एचडी स्क्रीन के वजह से आपको लंबे समय तक फोन चलाने से, आंखों पर कोई दिक्कत नहीं आएगी और इस पर मूवीज भी आप एक अच्छे स्क्रीन पर देखने का मजा ले सकते हैं.

Tecno Camon 19 Pro 5G कैमरा

Tecno Camon 19 Pro 5G triple रियर कैमरों से लैस है.setup में 2MP डेप्थ और 2MP AI लेंस के साथ OIS support वाला 64MP  primary सेंसर शामिल है. आगे की तरफ 16MP का सेल्फी  snapper है.

patna की graduate चाय वाली के बाद अब गोरखपुर में एक Graduate चाय वाली

वायरल हुए फेक MMS की वजह से रो पड़ीं Anjali Arora, रोते हुए बोलीं- आपके घर में भी मां बहन हैं

Tecno Camon की बैटरी और स्टोरेज

5G Smartphone

Tecno Camon 19 Pro 5G में mediatech डाइमेंशन 810 है. इसमें 8GB ram और 128GB ऑनबोर्ड  storage है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड  slot के जरिए बढ़ाया जा सकता है. 5GB वर्चुअल RAM सपोर्ट भी है. कुल मिलाकर इस की स्टोरेज क्षमता ज्यादा है. जिसमें हम अपना मनपसंद गेम ऐप्स या मूवीस को स्टोर करके रख सकते हैं ,यानी इस फोन में आपको स्टोरेज संबंधित समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

अगर बात करें इस फोन के बैटरी की तो इसमें जबरजस्त लॉन्ग टाइम चलने वाला बैटरी दिया है,जो की 5000mah का है.
स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी unit से 33 वाट fast चार्जिंग सपोर्ट है जिससे मोबाइल फास्ट चार्ज होता है. Software के लिहाज से, Camon 19 Pro 5G Android वर्जन 12 पर चलता है, जिसके ऊपर XOS  स्क्रीन है.

Recent Posts