

Top 10 Guinness World Record
Top 10 Guinness World Record: अपने अजीबोगरीब टैलेंट की वजह से लोग गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अक्सर अपना नाम दर्ज करवाते रहते हैं. फिर चाहे 3 घंटे बर्फ से भरे टैंक में रहना हो या एक उंगली से 129 किलो तक वजन उठाना, इन लोगों ने ऐसे कारनामों को बखूबी अंजाम भी दिया है.
इस पोस्ट में
भीड़ में तो हर कोई चल ही लेता है, मगर अकेले चल कर आगे बढ़ने और नाम बनाने वाले लोगों की बात ही अलग होती है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर्स को देखें तो आप पाएंगे कि ये लोग अलग ही मिट्टी के बने होते हैं. घंटों बर्फ में रहना हो या फिर कई दिन तक बिना सोए रहना हो, ये लोग ऐसे सभी रिकॉर्ड्स को चुनौती देते रहे हैं जो आम इंसान के लिए बिल्कुल ही नामुमकिन सा लगता है. तो चलिए जानते हैं दुनिया के कुछ सबसे वीयर्ड यानी अजीब रिकॉर्ड्स के बारे में…
स्टीव कीलर ने 10 जून साल 2022 को अपने मिड्ल फिंगर से 129.5 kg का वजन उठाकर पिछले 10 वर्षो का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यह रिकॉर्ड इन्होंने हेविएस्ट डेडलिफ्ट में बनाया. स्टीव, यूनाइटेड किंगडम के निवासी हैं. गिनीज बुक रिकॉर्ड ने घोषणा की है कि इस रिकॉर्ड के लिए उन्होंने 6 लोहे की डिस्क का उपयोग किया. उन्होंने 8 सेकंड तक डेडलिफ्ट करके ये रिकॉर्ड बनाया. स्टीव मार्शल आर्टिस्ट भी हैं और वे 4 साल से इसकी तैयारी कर रहे थे.
11 दिसंबर साल 2021 को ग्रीगोरी फैक्टर ने 8.72 सेकंड के अंदर 3 कैरोलीना रीपर मिर्च खाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. ग्रीगोरी को हमेशा से तीखी मिर्च खाना बेहद पसंद था. इस रिकॉर्ड में उनके साथ कई अन्य लोगों ने भी भाग लिया. पहली कोशिश में वह पास नहीं हो पाए लेकिन दुसरी बार में उन्होंने पुराना रिकॉर्ड ही तोड़ दिया. इसके पहले माइक जैक ने यह रिकॉर्ड 9.72 सेकंड में बनाया था.
टेक्सास में रहने वाले Zeus ने पिछले वर्ष दुनिया के सबसे लंबे डॉग का खिताब अपने नाम किया था. जीउस सिर्फ 2 साल का है. उसकी हाइट 3 ft 5.18 inch है. वह भूरे और ग्रे कलर का है. गरीट (जीउस की केयरटेकर) का कहना है कि जीउस ज्यादातर समय घर के आसपास घूम कर ही बिताता है. कई बार उसके इस आकार को देख कर लोग हैरान भी रह जाते हैं.
पोलैंड के रहने वाले वालेरजैन रोमनओवसकी ने बिना कपड़ों के 3 घंटे 28 सेकंड तक बर्फ में रह कर नया रिकॉर्ड बनाया था. इसकी तैयारी वह पिछले 6 महीनों से कर रहे थे. ये शख्स हर रोज ठंडे पानी से नहाता और बाहर ठंडे मौसम में घूमते रहता. इन्होंने यह रिकॉर्ड साल 2020 में बनाया. वालेरजैन की मानें तो बॉडी और दिमाग पर काम करने से उन्हें इस तरह की ताकत मिली. 2 घंटे 35 मिनट पर ही ये रिकॉर्ड टूट गया था मगर वालेरजैन ने थोड़ी और देर बर्फ में रुकने का फैसला किया.
अमेरिका के एक फूड ब्लॉगर ने कुछ ही सेकंड में एक लीटर सोडा पीने का रिकॉर्ड बना डाला. ऐरिक बूकर ने जनवरी 2022 में दो नए रिकॉर्ड बना कर अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाया. इन्होंने 6.8 सेकंड में माउंटेन डयू पी कर ये रिकॉर्ड बनाया. उसी समय टोमैटो केचप के कैन को एक कप में डालकर 1 मिनट 18 सेकंड में ही खत्म कर दिया. बूकर एक यूट्यूबर भी हैं जो अपने चैनल पर ऐसे ही वीडियो पोस्ट भी करते रहते हैं.
60 साल के रोल्फ बुचहोल्ज ने 516 बॉडी मॉडिफिकेशन करवाने के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया. 268 पिअर्सिंग उन्होंने प्राइवेट पार्टस में भी कराए हैं. उनका यह सफर 20 वर्ष पहले शुरू हुआ जब 40 साल की उम्र में इन्होंने पहला टैटू बनवाया था. इसके बाद ये सिलसिला और बढ़ता गया. 158 लिप्स पियर्सिंग के साथ रोल्फ ने मोस्ट बॉडी मॉडिफिकेशन का रिकॉर्ड 2012 में अपने नाम दर्ज किया था.
अपने समय की सबसे हसीन डाकू, आज भी जब घर से निकलती है तो लोगों की हालत पतली हो जाती है
तुर्की की रहने वाली रुमेयसा गेल्गी ने 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिए है. दुनिया में सबसे लंबी लड़की होने के साथ साथ ही उन्होंने सबसे लंबे हाथ, उंगलियां और पीठ के नए रिकॉर्ड का नाम दर्ज करवाया. रमेयसा का दायां हाथ 24.93 सेंटीमीटर और बायां हाथ 24.26 सेंटीमीटर तक लंबा है. यह रिकॉर्ड साल 2021 में बना. गेल्गी को, वीवर सिंड्रोम नाम की एक बीमारी है जिससे वे जूझ रही हैं जिसमे शरीर की हड्डियां तेजी से बढ़ती हैं.
Top 10 Guinness World Record, आखिर एक व्यक्ति कितने दिन तक लगातार जगा रह सकता है? एक दिन, दो दिन? तीन दिन? लेकिन क्या 11 दिनों तक लगातार जगे रहना संभव है? कैलिफोर्निया के रैन्डी गाडनर ने दिसंबर साल 1963 में बेहद ही अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. ये रिकॉर्ड साल 1963 के दिसंबर से जनवरी 1964 तक चला. 17 वर्ष के रैन्डी लगातार 11 दिनों तक जगते रहे. इस दौरान वे 1 मिनट भी नहीं सोए.
अपने स्कूल के साइंस प्रोजेक्ट के लिए रैन्डी और उनके एक दोस्त को ऐसा करने का ख्याल आया था. इस रिकॉर्ड के खत्म होने के बाद रैन्डी को हल्की थकान भी महसूस हुई थी. इतने दिनो तक जागने के कारण उनको खाने में टेस्ट आना भी कम हो गया था. फिर 14 घंटे की नींद के बाद वह बिल्कुल ठीक हो गए. यह देख कर हर कोई हैरान रह गया कि महज 17 वर्ष का लड़का ऐसा कैसे कर सकता है. हालांकि, जान का खतरा मानकर वर्ष 1964 में ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने ऐसे स्टन्ट पर रोक लगा दी.