Categories: NewsViral

Aadhar Wedding Card: आधार कार्ड में छपवा दिया शादी का कार्ड, जमकर हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल

Published by
Aadhar Wedding Card

Aadhar Wedding Card: शादी अपने आप में एक खास भावना है । जिस भी व्यक्ति की शादी होने वाली होती है उसकी शादी को लेकर तमाम सपने होते हैं । जहां शादी की तैयारियों में लड़के और लड़की के परिवार महीनों पहले से तैयारियां शुरू कर देते हैं वहीं दूल्हा और दुल्हन भी इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए हर एक उपाय करते हैं । आखिर करें भी क्यों न शादी जिंदगी का एक खास लम्हा जो होता है जिसे हर कोई अपनी खूबसूरत यादों में ताउम्र के लिए संजो लेता है ।

ऐसे में तमाम तैयारियों के अलावा लोग शादी के निमंत्रण पत्र को लेकर भी खासे संजीदा होते हैं और इस कार्ड को तैयार करवाने में भी काफी पैसा खर्च करते हैं पर शायद ही आपने कभी ऐसा देखा हो कि शादी का कार्ड किसी अन्य प्रचलित डिजाइन की बजाय आधार कार्ड के रूप में ही छपवा दिया गया हो ।

ऐसा ही एक कार्ड हो रहा है वायरल

Aadhar Wedding Card

सोशल मीडिया में आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है । ऐसे में आजकल शादी का एक Aadhar Wedding Card वायरल हो रहा है। शादी का यह निमंत्रण पत्र प्रचलित कार्ड्स से काफी अलग तरह से तैयार करवाया गया है । दूल्हा दुल्हन के परिजनों द्वारा इस कार्ड को भारत के विशिष्ट पहचान पत्र यानी आधार कार्ड की तरह हूबहू छपवाया गया है । सोशल मीडिया पर वायरल इस निमंत्रण पत्र को लेकर अब तरह तरह की बातें की जा रही हैं ।

आधार कार्ड जैसा छपवा दिया निमंत्रण पत्र

Aadhar Wedding Card

आपने आधार कार्ड तो देखे ही होंगे। भारत में आजकल आधार कार्ड सबसे बड़े और विश्वसनीय डॉक्यूमेंट के रूप में जाना जाता है यही वजह है कि इस छोटे से कार्ड की लोकप्रियता भी कम नहीं है । किसी भी सरकारी काम में रोजमर्रा की जिंदगी में आधार कार्ड के बगैर काम नहीं चलता । अब इसी के जैसे निमंत्रण पत्र भी छपने लगे हैं । वायरल कार्ड में देखा जा सकता है कि दूल्हा दुल्हन के परिजनों ने आधार कार्ड में ही शादी समारोह संबंधित सभी जानकारियां दी हैं ।

दोनों पैर नहीं है, पर मारते हैं ये लंबे लंबे छक्के, 12 ओवर में 150 रन रिकॉड

अडानी के बाद किसका नंबर? हिंडनबर्ग करने जा रहा एक और खुलासा, ट्वीट कर किया ऐलान

ऐसे तैयार किया गया है शादी का “आधार कार्ड”

Aadhar Wedding Card

इस अनोखे शादी के कार्ड में देखा जा सकता है कि सबसे ऊपर दूल्हा और दुल्हन से संबंधित जानकारी दी गई है । वहीं आधार कार्ड में 12 अंको की विशिष्ट संख्या की जगह इस निमंत्रण पत्र में शादी की तारीख अंकित की गई है । इतना ही नहीं जन्मतिथि की जगह शादी का समय और आधार कार्ड में पते की जगह इस ” निमंत्रण कार्ड” में विवाह स्थल की जानकारी दी गई है । यही नहीं आधार कार्ड में जिस जगह व्यक्ति की फोटो लगी होती है वहां दूल्हा और दुल्हन को साथ में फोटो भी लगी हुई है ।

एमपी का है शादी का ये अनोखा निमंत्रण पत्र

सोशल मीडिया पर वायरल कार्ड मध्यप्रदेश के पिपरिया का है । कार्ड में दी गई जानकारी के अनुसार प्रह्लाद नाम का दूल्हा जहां खार (पिपरिया) का रहने वाला है तो वहीं दुल्हन खारी (पिपरिया) की रहने वाली है । वायरल इस निमंत्रण पत्र में विवाह स्थल के रूप में पुरोहित गार्डन,पचमढ़ी रोड (पिपरिया) का पता दिया गया है । बता दें कि सोशल मीडिया पर ये अनोखा कार्ड जमकर शेयर किया जा रहा है ।

Recent Posts