Categories: Viral

Funny Answer Sheets: “मास्साब ऐसो है कि दो दिन से चढयो है बुखार….”, छात्र ने लिखा ऐसा एप्लिकेशन कि लोग पढ़कर हो गए लोटपोट

Published by
Funny Answer Sheets

Funny Answer Sheets: सोशल मीडिया में आये दिन कोई न कोई कंटेंट वायरल होता रहता है। जहां इस वायरल हुई कंटेंट को लोग जमकर देखते हैं वहीं इसे शेयर भी खूब करते हैं । कुछ ऐसा ही फिर से एक बार वायरल हो रहा है । अगर आप सोचते हैं कि ये किसी सेलिब्रिटी का स्कैण्डल वीडियो, क्लिप,ऑडियो या ऐसा कुछ है तो ऐसा नहीं है जनाब । जिस वायरल घटना के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वह न सिर्फ लहालोट कर देने वाली है बल्कि आप उसे बार बार पढ़ने की कोशिश भी करेंगे क्योंकि जिस घटना के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वह काफी फनी है ।

छुट्टी का प्रार्थना पत्र हो रहा वायरल

Funny Answer Sheets

आपने प्रार्थना पत्र तो खूब देखे होंगे बल्कि लिखे भी खूब होंगे । हम सब अपने स्कूली दिनों में एप्लिकेशन लिखना सीखते हैं । यही नहीं छुट्टी के लिए एप्लिकेशन लिखते भी हैं जिनमे से कुछ सच होते हैं तो कुछ झूठ। यानी हम किसी और काम के लिए बहाना बनाकर स्कूल में बीमार होने का एप्लिकेशन दे देते हैं । ऐसा ही एक एप्लिकेशन तेजी से वायरल हो रहा है जो किसी स्कूली छात्र ने लिखा बड़े ही ठेठ अंदाज में लिखा है । इस एप्लिकेशन की भाषा ऐसी है कि जो भी इसे पढ़ता है बिना मुस्कुराए रह नहीं पाता ।

बुंदेलखंडी भाषा मे छात्र ने भेजा एप्लिकेशन

Funny Answer Sheets

वायरल फ़ोटो एक स्कूली एप्लिकेशन है जिसमें एक छात्र बिल्कुल ठेठ गंवई भाषा मे एक एप्लिकेशन तैयार कर छुट्टी मांग रहा है । अब इस एप्लिकेशन में उसने लिखा क्या यह आप खुद ही पढ़ लीजिये-

तो मास्साब ऐसो है कि दो दिना से चढ़ रह्यो है जो बुखार और ऊपर से जा नाक बह रई सो अलग। जाई के मारे हम सकूल नहीं आ पाहे । सो तमाये पांव पर के निवेदन आय कि दो चार दिना की छुट्टी दे देते तो बड़ो अछो रहतो और अगर अम नई आये तो कौन सो तमाओ सकूल बन्द हो जै।

तो ऐसो है जेई बालक का प्रार्थना पत्र । इतना ही नहीं एप्लिकेशन के अंत में बच्चे ने अपना नाम भी लिखा है । उसने लिखा है कि तमाओ आज्ञाकारी शिष्य कलुआ

IAS ने शेयर की फ़ोटो

Funny Answer Sheets

अपने आप 500 बार हड्डी टूट चुकी है, तभी कितना खुश रहती हैं प्रियंका, ये कौन बीमारी ??

वर्ल्डकप में टीम इंडिया की हार से गम में डूबा देश, लोग बोले- ऐसी उम्मीद नहीं थी, जानिए कैसा है सोशल मीडिया का माहौल

माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर आईएएस ने इस प्रार्थना पत्र को शेयर किया है । बुंदेलखंडी अंदाज में लिखे गए इस प्रार्थना पत्र को आईएएस अर्पित वर्मा ने शेयर किया है जो वायरल हो रहा है । ठेठ बुंदेलखंडी में लिखे गए इस प्रार्थना पत्र को शेयर करते हुए आईएएस ने कैप्शन दिया है – छुट्टी के लिए आवेदन पत्र….। बता दें कि इस फनी एप्लिकेशन में बच्चा अपने ही अंदाज में मास्साब (अध्यापक) से 4-5 दिनों की छुट्टी मांग रहा है ।

छात्र का कहना है कि उसे बुखार आ रहा है और साथ ही उसकी नाक भी बह रही है(जुकाम है)। बता दें कि आईएएस द्वारा शेयर की गई इस फोटो पर अब तक करीब 10 हजार लाइक्स आ चुके हैं ।

Funny Answer Sheets

यूज़र्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

Funny Answer Sheets, वहीं आईएएस द्वारा शेयर किए गए इस फनी एप्लिकेशन पर तमाम यूज़र्स कमेंट कर रहे हैं । एक यूजर ने लिखा है कि सरजी हमारी बुंदेलखंडी भाषा का मजाक न उड़ाएं । वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि कलुआ सही कह रहा है कि उसके न आने से कौन सा स्कूल बंद हो जाएगा । वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि यह एक सराहनीय प्रयास है क्योंकि उसने अपनी मातृभाषा में लिखा है । बता दें कि तमाम यूज़र्स इस पर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं।

Recent Posts