Categories: सेहत

thyroid in hindi: थायराइड रोग जिसके कारण बिगड़ जाती हैं शरीर की सारी क्रियाएं

Published by

thyroid in hindi: थायराइड ग्रंथि हमारी गर्दन के बीचो बीच होती है जो कि एक तितली नुमा आकार की एक ग्रंथि होती है। यह गर्दन के आगे मौजूद होती है। कहने को तो यह थायराइड रोग है लेकिन यह शरीर की सारी क्रियाओं में भाग लेते हैं जिससे शारीरिक सारी क्रियाएं गड़बड़ा जाती हैं।

thyroid in hindi

थायराइड दो प्रकार की होती है :-

(1) Hypothroidish        (2)Hypcothyoidism

Hypothroidish – हाइपो थायराइड में t- 3 और t-4 का लेवल खून में कम हो जाता है या फिर कह सकते हैं कि t-3 और t-4 हार्मोन का लेवल कम से कम हो जाने से हायपोथायराइड की समस्या हो जाती है। इस थायराइड  रोग से व्यक्ति मोटा होने लगता है और थकान होने लगती है। इस थायराइड की बीमारी से रोगी को हद से ज्यादा भूख लगने लगती है और खाना खाते ही जोरों की नींद आती है।

Hypothyroidism – इसमें T- 3 और t- 4 हार्मोन का लेवल खून में बढ़ जाता है। जिससे हायपर थायराइड की समस्या उत्पन्न होती है । इसमें रोगी का वजन कम होने लगता है और व्यक्ति बिल्कुल पतला हो जाता है।

thyroid in hindi

यदि हमारे शरीर में हार्मोन का संतुलन बिगड़ जाता है तब भी थायराइड की प्रॉब्लम हो सकती है धूम्रपान किसी भी व्यक्ति को स्वस्थ नहीं रख सकता इसलिए ज्यादा धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों में चाहे वह पुरुष या महिला थायराइड की समस्या हो सकती है और थायराइड एक अनुवांशिक बीमारी भी है जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में स्थानांतरित हो जाती है।

थायराइड रोग के लक्षण

महिलाओं में अधिकतर हाइपोथायराइडिज्म  पाया जाता है। हाइपोथायराइडिज्म के लक्षण जैसे- सुस्ती आना थकावट होना नींद आना बाल कमजोर होना ठंड लगना चिड़चिड़ापन होना कब्ज की समस्या होना और सबसे ज्यादा खास लक्षण है वजन बढ़ना। thyroid in hindi के कारण रोगी का वजन बढ़ता जाता है जिस कारण उन्हें और भी बीमारियां घेर लेती हैं। हायपरथायराइड के लक्षणों में जैसे कि दिल की धड़कन तेज होना, बहुत ज्यादा गर्मी या बहुत ज्यादा ठंड लगना, कंपन होना एवं इनकी खास लक्षण है कि तेजी से वजन कम होता जाता है और रोगी कांटे की तरह पतला होता जाता है।

महिलाएं अधिकतर thyroid in hindi के रोग से ग्रसित होती हैं जिससे उनका वजन लगातार बढ़ता जाता है

वैसे तो थायराइड हार्मोन शरीर के अंदर पाया जाता है थायराइड हार्मोन की अधिकता या कमी से थायराइड रोग हो जाता है आयोडीन की कमी या अधिकता होने पर थायराइड जैसा रोग हो जाता है लेकिन एक अकेला कारण नहीं है थायराइड तनाव से या लंबे समय तक का वायरल इन्फेक्शन से भी थायराइड हो जाता है और कई बार यह है रोग अनुवांशिकता के कारण हो जाता है जैसे किसी के मां बाप दोनों या इनमें से कोई एक को भी थायराइड हो तो बच्चे को थायराइड होने की अधिक संभावना रहती है।

झोपड़ी पर झंडा लगा कर आखिर कौन सा विकास दिखा रही भाजपा

प्रधानमंत्री की होती है इस प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था

थायराइड का इलाज

अभी तक ऐसा कोई भी इलाज नहीं बना है जिससे थायराइड रोग जड़ से खत्म हो सके। लेकिन कुछ मेडिसिन ऐसी  बनी है जिससे thyroid in hindi को कंट्रोल किया जा सकता है । उस पर नियंत्रण किया जा सकता है। थायराइड में मेडिसिन लेने के साथ-साथ मेडिटेशन और खानपान का भी ख्याल रखना चाहिए तथा हर डेढ महीने के बाद इसकी जांच करानी चाहिए । ताकि डॉक्टर आपके डोज को कम या ज्यादा कर सके। थायराइड की दवा के साथ हमें कुछ दवा को नहीं लेनी चाहिए। यदि लेना पड़े 3 घंटे के अंतराल में लेना चाहिए।

thyroid in hindi

Recent Posts