Categories: News

Teachers Day 2022: पैसा व शोहरत दोनों से मालामाल हुए पटना के वर्चुअल गुरु, विदेश तक फेमस हुए खान सर और सुशांत कुमार भारद्वाज

Published by

Happy Teachers Day 2022: शिक्षक हर छात्र के जिवन को ज्ञान के दीपक से रोशन कर देता है। इस शिक्षक दिवस पर जानें कुछ ऐसे टीजर्स के बारे में बता रहे हैं जो आज सर्वोच्च पद पर विराजमान हैं।

कोरोना महामारी के दौर ने पटना के कई गुरुओं (Happy Teachers Day 2022) को वर्चुअल दुनिया में इस तरह स्थापित कर दिया कि अब वे पैसा और शोहरत दोनों से मालामाल हो चुके हैं। लॉकडाउन लगने के बाद शिक्षकों को बच्चों का स्कूल कैंपस में आना जाना बंद हो गया और अभिभावकों को भी अपने बच्चों की पढ़ाई और फ्यूचर की चिंता सताने लगी थी। ऐसे में पटना के कई शिक्षकों ने इस मौके पर चौका लगाते हुए शिक्षा के वर्चुअल माध्यम को अपना लिया और अपने स्टूडेंट्स का करियर भी बना दिया।

खान सर और सुशांत कुमार भारद्वाज छात्रों और अभिभावकों की पहली पसंद

अब तो इन गुरुओं (Teachers Day 2022) की लोकप्रियता इस प्रकार बढ़ चुकी है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इनसे अब ऑनलाइन पढ़ना चाहते हैं। सीए, आईआईटी, मेडिकल, सिविल सेवा और अन्य विभिन्न प्रतियोगी और प्रवेश परीक्षाओं की तैयारियों के लिए यह गुरु अभिभावकों की पहली पसंद बन चुके हैं। एकल परिवारों में भी बच्चे की सुरक्षा और स्वास्थ्य रक्षा को नजर में रखते हुए पटना के अभिभावकों का रुझान भी बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई की ओर बढ़ चुका है।

अब तो आलम यह हो चुका है की डिमांड बढ़ने के कारण वर्चुअल दुनिया में स्थापित हुए पटना के कई शिक्षक आज लाखों की कमाई करते हुए अपने बच्चों की स्टडीज को भी निखार रहे हैं। कई सारे निजी शिक्षण संस्थान अब हाइब्रिड मोड में क्लासेस ऑपरेट कर रहे हैं।

आईआईटी में कैंपस सेलेक्शन के उपस्थित रही जानी मानी एजुकेशनल कंपनियां आईआईटी में पिछले सीजन के कैंपस सेलेक्शन में अनएकेडमी (Unacademy) और बॉयजूज (boyju’s) जैसी कंपनियों ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया था। ऑनलाइन एज्युकेशन में फेमस इन कंपनियों ने मोटे मोटे पैकेज पर छात्र छात्राओं को सेलेक्ट किया। आज कई इंजीनियर इन कंपनियों से वर्चुअल शिक्षण के लिये जुड़े हुए हैं।

विदेश तक पहुंची है पटना के खान सर की लोकप्रियता

Teachers Day

पटना के खान सर की लोकप्रियता हम उनके यूट्यूब चैनल पर देख सकते है। परंपरागत तरीके से बिल्कुल अलग हटकर हंसी मजाक में गंभीर से गंभीर विषयों को विषयों को पढ़ाने की उनके चुटकुले अंदाज ने उन्हें फेमस बना दिया है। खान‌ सर की लोकप्रियता के कारण ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट सर के पास पढ़ने के लिए आकर्षित होते हैं।

सिर्फ गलत तरीके से इंजेक्शन लगाने से कैसे कट गया Rekha का हाथ, आप भी जान लिए खुद को सुरक्षा के लिए

लॉन्च हो गई ये 7 सीटर Electric Car, डिस्प्ले कंप्यूटर जितना बड़ा, चलेगी 600 किलोमीटर तक

परंपरागत तरीके से हटकर हंसी मजाक में गंभीर विषयों को पढ़ाने के उनके चुटीले अंदाज की लोकप्रियता खूब है। किसी भी टॉपिक की पढ़ाई के दौरान किसी तथ्य विशेष को समझाने में खान सर (Khan sir of Patna) के कंटेट जमकर वायरल हुए है। खान सर के एक विडियो के कई की मिलियन व्यूअर्स हैं।

घर में ही बनाया वर्क स्टूडियो

Teachers Day

रामजयपाल नगर में रहने वाले शिक्षक सुशांत कुमार भारद्वाज पटना (Sushant Kumar Bhardwaj Patna) के विभिन्न संस्थानों में छात्रों को कॉमर्स पढ़ाते थे। कोरोनावायरस में लॉकडाउन के कारण संस्थानों में आना-जाना भी बंद हुआ और पढ़ना लिखना अभी बिल्कुल छूट गया था। सुशांत कुमार (Teachers Day 2022) की अध्यापन से होने वाली आमदनी भी संपूर्ण तौर पर बंद हो गई तो उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना भी करना पड़ा था।

उस बात उन्होंने एक ऑनलाइन एजुकेशन से जुड़ी कंपनी में अपना इंटरव्यू दिया और आज वह बहुत बड़े पैकेज पर काम कर रहे हैं पोस्ट ऑफ कॉमर्स की पढ़ाई के लिए भी उन्होंने देश के विभिन्न क्षेत्रों के छात्रों को अपने से जोड़ लिया है प्रशांत कुमार भारद्वाज ने अपने फ्लैट के एक कमरे को ही अपना अध्यापन कक्ष बना लिया और वही तन्मयता से प्रतिदिन ऑनलाइन एजुकेशन कर रहे हैं। आशियाना नगर, बोरिंग रोड, महेंदू और अशोक राजपथ और अन्य आसपास के कई शिक्षक (Teachers Day 2022) अब प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियां वर्चुअल माध्यम से करा रहे हैं।

Recent Posts