Categories: Viral Video

Online Food Order किया तो मिलीं चबाई हुई हड्डियां, डिलीवरी ब्वॉय ने बताई सच्चाई

Online Food Order

क्या है खास वीडियो में

Online Food Order: सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. वह इसमें वह बता रहे हैं कि उन्होंने चिकन विंग्स के साथ फ्राइज और ड्रिंक ऑर्डर किया था. मगर उन्हें चिंकन विंग्स की सिर्फ हड्डियां और फ्राइज के खाली डब्बे में एक चिट्ठी और ड्रिंक मिले. डिलीवरी बॉय ने ही इस चिट्ठी को लिखा था. उसमें यह बताया था कि खाना आखिर गया कहां.

पैकेट के साथ मिली चिट्ठी

एक शख्स ने ऑनलाइन चिकन विंग्स ऑर्डर करके मंगवाया. जब उसने डिलीवरी के बाद पैकेट खोला तो वह एकदम हैरान रह गया. पैकेट में सिर्फ चबाई हुईं हड्डियां ही बची थीं. ऐसा लग रहा था जैसे कि उसे किसी ने खा कर के वापस पैक भी कर दिया है. उस शख्स को पैकेट के साथ ही एक चिट्ठी भी मिली थी.

Online Food Order

माफीनामा लिखा हुआ था चिट्ठी में

चिट्ठी में माफीनामा लिखा हुआ था और यह चिट्ठी डिलीवरी बॉय ने ही लिखी हुई थी. चिट्ठी में लिखा गया था कि- हम बहुत भूखे थे और टूट चुके थे. उस शख्स ने इसके बारे में टिकटॉक पर एक वीडियो भी जारी कर बताया है.

@thesuedeshow नाम के एक यूजर ने वीडियो में पहले से खाए हुए चिंकन विंग्स को दिखाया है. इसके साथ  ही पैकेट में एक चिट्ठी भी थी जिसमें बताया गया था कि चिंकन विंग्स को उनके डिलीवरी बॉय ने ही खा भी लिया है.

क्या बताया वीडियो में

Online Food Order

टिकटॉकर ने वीडियो में बताया- मैं यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर सकता. मैंने चिकन विंग्स ऑर्डर किया था और इसके पैकेट में मुझे सिर्फ हड्डियां मिल रही हैं. आपने नोटिस किया कि मेरे फ्राइज भी यहां गायब हैं और यहां पर एक चिट्ठी पड़ी हुई है. हालांकि, उन तक उनका ड्रिंक सही सलामत पहुंच गया था.

बाथरूम बराबर कमरे में कैसे बनाते खाते है, सालों से तैयारी कर रहे हैं, लेकिन फिर भी भर्ती नही आ रही

पुलिस चौकी की वसूली लिस्ट हुई वायरल,पूर्व आईपीएस अफसर ने किया ट्वीट, दिए गए जांच के आदेश

Online Food Order, इस वीडियो को अगस्त में ही पोस्ट किया गया था. और अब तक इस वीडियो को करीब 2 लाख 30 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. शख्स ने वीडियो में बतलाया कि उनके ड्रिंक को किसी ने छुआ तक नहीं था. डिलीवरी बॉय ने चिट्ठी में यह बताया है कि उसने आखिर इस शख्स का ऑर्डर क्यों खा लिया था.

Online Food Order चिट्ठी में लिखा कि- मुझे माफ कीजिएगा मैंने आपका सारा खाना खा लिया है. मैं टूट चुका हूं और भूखा भी हूं. मान लीजिएगा कि मेरे खाने के लिए आपने पैसे दे दिए हैं. मैं अब इस जॉब को छोड़ने जा रहा हूं. चिट्ठी के आखिर में लिखा हुआ था- Your Door Dash Guy.

अपने वीडियो में शख्स ने बोला- अब मुझे इसके साथ क्या करना चाहिए मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा है? मैं दोबारा से ऑर्डर करने जा रहा हूं. कमेंट में कई लोग शख्स को तरह-तरह के एडवाइस देते हुए भी दिखे.

Online Food Order

यूजर्स ने दी अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने यह लिखा कि- कस्टमर केयर को फोन कीजिए. आपको इसका रिफंड मिल जाएगा. दूसरे ने लिखा कि- मैं कितना भी भूखा रहूं लेकिन मैं किसी का पूरा ऑर्डर खत्म नहीं कर सकता. खासतौर से तब जब किसी ने फास्ट डिलीवरी के लिए पैसे दिए हों. किसी अन्य ने लिखा- उसका भूखा होना यह मेरी समस्या नहीं है.

बाद में पोस्ट पर शख्स ने खुद कमेंट कर के बताया है कि उन्होंने कंपनी के कस्टमर केयर को भी फोन किया था. उन्हें अपने इस ऑर्डर पर रिफंड और क्रेडिट भी मिल गया है.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Share

Recent Posts