Categories: News

लॉन्च हो गई ये 7 सीटर Electric Car, डिस्प्ले कंप्यूटर जितना बड़ा, चलेगी 600 किलोमीटर तक

Skoda Vision 7S Electric Car

क्या है खास

Electric Car: Skoda Vision 7S को कंपनी ने पेश कर दिया है. यह एक कॉन्सेप्ट 7 सीटर इलेक्ट्रिक कार है और इस इलेक्ट्रिक कार में कंप्यूटर के जितना बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले भी दिया गया है इसके साथ ही यह करीब 600 किलोमीटर तक की रेंज भी ऑफर करती है.

Skoda Vision 7S concept

Skoda Vision 7S Electric Car

चेक गणराज्य की वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा (Skoda) ने Skoda Vision 7S को मार्केट में पेश किया है. यह इलेक्ट्रिक कार एक कॉन्सेप्ट 7 सीटर इलेक्ट्रिक कार है. इसकी खास बात है कि इस इलेक्ट्रिक कार में कंप्यूटर के जितना बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले भी लगा है और यह कार करीब 600 किलोमीटर तक की रेंज भी ऑफर करती है.

Skoda Vision 7S Electric Car

इस नई गाड़ी के द्वारा कंपनी अपनी नई डिजाइन फिलॉसफी दिखाने की कोशिश में भी है. Skoda Vision 7S कंपनी के साल 2026 तक 3 इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने के प्लान का भी हिस्सा है. इसमें आगे की तरफ पारंपरिक ग्रिल की जगह पर पियानो ब्लैक प्लास्टिक दी गई है. इसमें LED रनिंग लाइट्स के साथ साथ बड़ा सा बंपर भी दिया गया है.

काफी फीचर लोडेड है इंटीरियर

Skoda Vision 7S Electric Car

कंपनी ने अपने पुराने लोगो (Logo) को भी हटा दिया है, अब सीधा कंपनी का नाम (Skoda) लिखा हुआ आता है. आगे और पीछे “T” के शेप वाले हेडलैंप्स और टेललैंप्स भी मिलते हैं. इसके डोर हैंडल्स Flush डिजाइन वाले दिए गए हैं. इंटीरियर में आपको 14.6 इंच का एक बहुत बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है और यह डैशबोर्ड के बीच में मौजूद है. इसके साथ टू-स्पोक डिजाइन वाला स्टीयरिंग व्हील और साथ ही एक 8.8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल भी देखने को मिलता है.

कभी Bihar की लता मंगेशकर कही जाने वाली दादी आज भीख क्यों मांग रहीं

पुलिस चौकी की वसूली लिस्ट हुई वायरल,पूर्व आईपीएस अफसर ने किया ट्वीट, दिए गए जांच के आदेश

Skoda Vision 7S

Skoda Vision 7S Electric Car

पूरे केबिन को रिसाइकल्ड मैटिरियल के द्वारा तैयार किया गया है. इसके सीट के पीछे ही बैकपैक भी दिया गया है. स्मार्टफोन और धातु की वाटर बोतलों जैसी चीजों को लटकाने के लिए भी चुंबक लगा हुआ है. प्रोडक्शन कार के लॉन्च होने पर कई पावरट्रेन विकल्प भी होंगे, मगर कॉन्सेप्ट कार को 89kWh की दमदार बैटरी के साथ पेश किया गया है. जो कि फुल चार्ज में 595 किलोमीटर से भी ज्यादा की रेंज देती है.

Skoda Vision 7S

ये ख़बर आपने पढ़ी है हमारी हिंदी वेबसाइट भारत एक नई सोच पर, ऐसी ही अन्य ताजातरीन खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts