Indian Navy: लंबे समय बाद भारतीय नौसेना का पहचान चिन्ह बदल गया है । अब इंडियन नेवी के निशान से लाल क्रॉस का निशान हटा दिया गया है । अंग्रेजों के समय से चले आ रहे इस निशान को हटाते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय नौसेना के नए झंडे का अनावरण कर दिया है । इसी के साथ भारतीय नौसेना के झंडे में बने लाल क्रॉस के निशान और गुलामी की दासता से मुक्ति पाते हुए नौसेना को भारतीय ध्वज तिरंगा युक्त कर दिया गया है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय नौसेना का नया झंडा जारी कर दिया है ।
इस पोस्ट में
भारतीय नौसेना के झंडे में पहले ब्रिटिश राज के समय का लाल क्रॉस का निशान बना हुआ था वहीं ऊपर बायीं ओर छोटा सा तिरंगा लगा था। सफेद रंग के इस झंडे में आड़ी और खड़ी लाल धारियां थीं जिसे क्रॉस ऑफ सेंट जार्ज कहा जाता है वहीं बीचों बीच अशोक चिन्ह बना हुआ था। वहीं अब ब्रिटिश दासता से मुक्ति पाते हुए इंडियन नेवी के औपनिवेशिक निशान को बदल दिया गया है ।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौसेना के झंडे का 8 साल पुराना और अंग्रेजी दासता की याद दिलाता लाल क्रॉस का निशान हटाकर नये निशान के साथ झंडा जारी किया । भारतीय नौसेना के नए झंडे में ऊपर बायीं ओर तिरंगा बना हुआ है तो वहीं जहां अब तक लाल क्रॉस का निशान हुआ करता था वहां पर नीले रंग के बैकग्राउंड पर सुनहरे रँग में अशोक चिन्ह बना है । वहीं उसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा हुआ है।
झंडे में जिसपर अशोक चिन्ह बना हुआ है वो छत्रपति शिवाजी महाराज की शाही मुहर हुआ करती थी । वहीं जारी किए गए नये झंडे में नीचे संस्कृत में शं नो वरुणः लिखा है जिसका अर्थ होता है – हमारे लिए वरुण शुभ हो । बता दें कि वरुण को समुद्र का देवता माना जाता है ।
कभी Bihar की लता मंगेशकर कही जाने वाली दादी आज भीख क्यों मांग रहीं,
पुलिस चौकी की वसूली लिस्ट हुई वायरल,पूर्व आईपीएस अफसर ने किया ट्वीट, दिए गए जांच के आदेश
भारत को जब 1947 में आजादी मिली तो देश के साथ साथ नौसेना का भी बंटवारा हुआ । जहां भारतीय नौसेना को रॉयल इंडियन नेवी कहा गया तो पाकिस्तान की नौसेना को रॉयल पाकिस्तान नेवी कहा गया । भारत के गणतंत्र बनने के समय 26 जनवरी 1950 को भारतीय नौसेना के नाम से रॉयल शब्द हटा दिया गया । जहां नौसेना का नाम बदलकर इंडियन नेवी/ भारतीय नौसेना हो गया तो वहीं झंडा पुराना बना रहा जिसमे अंग्रेजों की छाप थी ।
2001 में ये झंडा बदला गया और यूनियन जैक का हिस्सा रहे लाल क्रॉस को हटा दिया गया और उसकी जगह पर नीले रंग का अशोक चिन्ह बनाया गया हालांकि बाद में शिकायत आयी कि समुद्र और आसमान से मिल जाने के कारण नीला रंग दिखाई नहीं पड़ता इसके बाद 2004 में झंडे में बदलाव कर फिर से लाल क्रॉस लगा दिया गया । लाल क्रॉस को लगाने के साथ ही बीचों बीच अशोक चिन्ह को भी लगा दिया गया । साल 2014 में बदलाव कर इस झंडे के नीचे सत्यमेव जयते लिखा गया ।
लाल क्रॉस के निशान को सेंट जार्ज क्रॉस कहा जाता है । इसका नाम एक क्रिश्चियन योद्धा सन्त के नाम पर रखा गया था। माना जाता है कि जब तीसरा धर्मयुद्ध हुआ था तब सेंट जार्ज ने योद्धा के रूप में लड़ाई लड़ी थी। 1190 में इंग्लैंड ने इस झंडे को अपनाया था । इंग्लैंड की रॉयल नेवी अपने जहाजों पर सेंट जार्ज क्रॉस वाले झंडे लगाया करती थी । बता दें कि ब्रिटिश नेवी का वर्तमान झंडा 1707 से अब तक लगाया जा रहा है ।