Categories: राजनिति

Satish Mahana बीजेपी से होंगे विधानसभा स्पीकर पद के दावेदार, नामांकन आज

Published by
Satish Mahana

Satish Mahana: कानपुर से बीजेपी के कद्दावर नेता और पिछली सरकार में मंत्री रहे सतीश महाना बीजेपी से विधानसभा स्पीकर प्रत्याशी होंगे। सतीश महाना बीजेपी के बड़े नेता माने जाते हैं। फिलहाल उनका विधानसभा स्पीकर बनना तय माना जा रहा है क्योंकि मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी ने विधानसभा स्पीकर पद के लिए कोई उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया है।

आज होगा नामांकन

Satish Mahana

उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष (स्पीकर ) पद के लिए सतीश महाना का आज यानि सोमवार को नामांकन होगा। बीजेपी ने कानपुर से लगातार 8 बार विधायक रहे सतीश महाना को विधानसभा स्पीकर बनाने का फैसला किया है। पिछली विधानसभा में बीजेपी से ही ह्रदय नारायण दीक्षित विधानसभा स्पीकर थे।

कानपुर की महाराजपुर विधानसभा से विधायक हैं महाना

Satish Mahana

कानपुर से बीजेपी संगठन में बड़े नेता की हैसियत रखने वाले Satish Mahana वर्तमान में महाराजपुर विधानसभा से विधायक हैं। उन्होंने हालिया सम्पन्न हुए ‘UP’ विधानसभा चुनाव-2022 में अपने प्रतिद्वंद्वी और सपा प्रत्याशी फतेहबहादुर सिंह गिल को पटखनी दी है। ज्ञात हो कि कानपुर में सतीश महाना बड़ी पहचान रखते हैं ।वह यहां से लगातार 8 बार विधानसभा पहुंच चुके हैं। कानपुर कैंट से 5 बार विधायक रहने के बाद महाना 2012 से महाराजपुर से विधायक हैं।

योगी 1.0 सरकार में रहे थे कैबिनेट मंत्री

Satish Mahana

योगी सरकार के पिछले कार्यकाल में Satish Mahana बतौर कैबिनेट मंत्री सरकार में शामिल रहे। वह पिछली सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री थे। ज्ञात हो कि इस बार जब योगी सरकार के मंत्रियों की लिस्ट आयी तब उसमें सतीश महाना का नाम नहीं था। हालांकि तभी इसके कयास लगाए जाने लगे थे कि सतीश महाना को बीजेपी आलाकमान बड़ा पद देने की तैयारी में है। उसी के बाद सतीश महाना को विधानसभा स्पीकर पद के लिए बीजेपी थिंक टैंक द्वारा चुना गया।

छात्र जीवन से ही बीजेपी से जुड़े रहे

Satish Mahana

61 वर्षीय Satish Mahana का जन्म कानपुर में 14 अक्टूबर 1960 को हुआ था। वह छात्र जीवन से ही भारतीय राजनीति में सक्रिय भाग लेने लगे थे। उन्होंने राजनीतिक जीवन की शुरुआत बजरंग दल यूथ और विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठनों में सक्रिय भूमिका निभाते हुए की।वह 1991 से लगातार 8 बार विधायक हैं।

आज प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ लेंगे रमापति शास्त्री

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आज रमापति शास्त्री को UP विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाएंगी। ज्ञात हो कि आज ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में निर्वाचित विधायकों को भी शपथ दिलाई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज विधायक पद की शपथ लेंगे।

कुत्तों से इस लड़की का प्यार देख आप दंग रह जाएंगे, कैसे इन बीमार पिल्लों का सफाई और इलाज कर रही

रेलवे के निजीकरण को लेकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या दिया बड़ा बयान

विधानसभा चुनावों में हुई है बीजेपी की रिकार्ड तोड़ जीत

बता दें कि हाल ही में सम्पन्न हुए उत्तर प्रदेश की 18 वीं विधानसभा के लिए चुनावों में बीजेपी ने विजय दोहराते हुए बहुमत प्राप्त किया है। उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 202 है। बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर इस बार का चुनाव लड़ते हुए 273 सीटें जीतकर बहुमत प्राप्त किया है।वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी सपा ने अपना प्रदर्शन सुधारते हुए कुल 111 सीटें हासिल करने में कामयाब हुई है।

Recent Posts