Rahul Gandhi के बयान को गलत ढंग से दिखाने वाले न्यूज़ एंकर की हुई गिरफ्तारी, छत्तीसगढ़ पुलिस से पहले UP पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published by
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: नोएडा स्थित एक टीवी चैनल के एंकर द्वारा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करने के आरोप में मंगलवार को नोएडा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एंकर को गिरफ्तार कर लिया । न्यूज़ चैनल के एंकर ने पिछले दिनों राहुल गांधी के बयान को अपने शो में तोड़ मरोड़कर पेश किया था जिसके बाद कांग्रेस पार्टी और अन्य लोगों ने एंकर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी । मजे की बात ये रही कि आरोपी न्यूज़ एंकर को गिरफ्तार करने छत्तीसगढ़ से पुलिस आई थी लेकिन उनके पहुंचने के पहले ही न्यूज़ एंकर को नोएडा पुलिस अपने साथ गिरफ्तार कर ले गयी।

बता दें कि न्यूज़ एंकर के खिलाफ छत्तीसगढ़ और राजस्थान में FIR दर्ज हुईं थीं जिसपर कार्यवाही करते हुए मंगलवार सुबह छत्तीसगढ़ पुलिस एंकर को गिरफ्तार करने नोएडा आई थी । बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ पुलिस के आने से पहले ही नोएडा पुलिस ने न्यूज़ एंकर को उनके गाजियाबाद स्थित आवास से पकड़कर अपने साथ ले गयी । सूत्रों के अनुसार इस पर छत्तीसगढ़ पुलिस और UP पुलिस में तीखी नोकझोंक भी हुई ।

बिना लोकल पुलिस को बताए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे दरवाजे पर है- रोहित रंजन

Rahul Gandhi

जी न्यूज़ के एंकर रोहित रंजन ने सुबह सुबह उस वक्त ट्वीट की बौछार कर दी जब छत्तीसगढ़ पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने उनके गाजियाबाद स्थित आवास के बाहर आ खड़ी हुई । एंकर रोहित रंजन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एसएसपी गाजियाबाद और ADG जोन लखनऊ को मेंशन करते हुए ट्वीट किया कि छत्तीसगढ़ पुलिस बिना लोकल पुलिस को बताए मुझे गिरफ्तार करने मेरे दरवाजे पर खड़ी है ।

उन्होंने आगे सवाल पूछते हुए कहा कि क्या उनका ऐसा करना कानूनन सही है ? इस पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने रिप्लाई करते हुए कहा कि इस तरह का कोई नियम नहीं है । वहीं गाजियाबाद पुलिस ने रिप्लाई देते हुए कहा कि इंदिरापुरम पुलिस मौके पर पहुंच गई है । नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ।

Rahul Gandhi

एंकर ने राहुल के वायनाड के बयान को उदयपुर का बताया था

Rahul Gandhi

बता दें कि पिछले दिनों जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन ने अपने शो DNA में राहुल गांधी का एक पुराना वीडियो चलाया था जिसमे राहुल गांधी कह रहे हैं कि बच्चों से गलती हो जाती है उन्हें माफ कर देना चाहिए । जी न्यूज के एंकर ने इस वीडियो को उदयपुर में हुई कन्हैयालाल टेलर की हत्या से जोड़कर दिखाया था । इसके अंतर्गत एंकर ने यह दिखाने की कोशिश की थी कि राहुल गांधी ने बच्चों को माफ कर देने वाला बयान उदयपुर के जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों हत्यारों के लिए कहा था ।

हालांकि इस खबर को मानवीय गलती बताते हुए एंकर रोहित रंजन ने 2 जुलाई को एक शो में इस खबर के लिए खेद जताया था और माफी मांग ली थी । उन्होंने कहा था कि यह न्यूज़ क्लिप उनकी टीम से गलती से चल गई थी । जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी के इस न्यूज़ को गलत तरीके से चलाने के आरोप में जी न्यूज ने कार्यवाही करते हुए अपने 2 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया था ।

आखिर आंख पर PAD क्यूं बांधती है ये लड़की

फ़िल्म Kaali के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया, मचा बवाल, यूपी और दिल्ली में केस दर्ज

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi का बयान वायनाड (केरल) का

Rahul Gandhi

बता दें कि राहुल गांधी के जिस बयान को जी न्यूज के एंकर ने उदयपुर का बताया था वह दरअसल राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड( केरल) का है । राहुल ने यह बयान तब दिया था जब वायनाड स्थित उनके कार्यालय को कुछ युवकों ने तोड़ दिया था । इस घटना पर राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा था कि वो बच्चे हैं। उनसे गलती हो गयी, उन्हें माफ कर देना चाहिए । राहुल के इसी बयान को पिछले दिनों हुई उदयपुर हत्याकांड से जोड़कर दिखाया गया था

जिससे कांग्रेस सहित अन्य वर्गों में भी भारी रोष था। बता दें राजस्थान में एंकर रोहित रंजन के खिलाफ कांग्रेस नेता राम सिंह ने बनपार्क पुलिस स्टेशन में धारा 504, 505, 153A, 295 A और 120 B में अभियोग पंजीकृत किया था ।

Recent Posts