Don’t Talk To Me: कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी द्वारा नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को “राष्ट्रपत्नी ” कहे जाने का मामला गर्माया हुआ है जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच लगातार बयानबाजी हो रही है । भाजपा द्वारा इस मुद्दे को दोनों सदनों में उठाया गया और इसे राष्ट्रीय मुद्दा बना दिया गया है ।
बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अधीर रंजन द्वारा राष्ट्रपत्नी कहे जाने से भाजपा कांग्रेस और हमलावर हो गयी है । लोकसभा और राज्यसभा में गुरुवार को भाजपा द्वारा इस मुद्दे पर भारी हंगामा किया गया । यही नहीं संसद के बाहर भी दोनो पक्षों को उलझते देखा गया । कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई ।
इस पोस्ट में
गुरुवार को ये वाकया तब हुआ जब हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित की गई । सदन से बाहर निकलते हुए सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी के बीच तीखी बयानबाजी हुई । दरअसल सोनिया गांधी सत्ता पक्ष की सांसद रमा देवी के पास जाकर सदन की कार्यवाही के बारे में जानकारी ले रही थीं उसी वक्त केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी उनके पास जाकर सोनिया गांधी से बात करनी चाही लेकिन कांग्रेस सुप्रीमो ने ईरानी को दो टूक लहजे में “यू Don’t Talk To Me” कहा ।
सोनिया गांधी ने साफ लहजे में कहा कि वह रमा देवी से बात कर रही हैं और वह उनसे बात नहीं करना चाहतीं । इस पर स्मृति ईरानी ने भी सोनिया गांधी को जवाब देते हुए कुछ शब्द कहे । सूत्रों की मानें तो स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी से कहा कि “यू Don’t Talk To Me, हू आई एम “!( तुम मुझे नहीं जानती कि मैं कौन हूँ) । यह वाकया तब हुआ जब सन्सद की कार्यवाही स्थगित किये जाने के बाद सोनिया गांधी बाहर निकल रही थीं जिन्हें देखते ही भाजपा सांसद नारेबाजी करने लगे ।
सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी ने सांसद रमा देवी से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रपति पर अपनी टिप्पणी के लिए अधीर रंजन(चौधरी) ने माफी मांग ली है । इसी बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बातचीत में हस्तक्षेप किया जिसके बाद सोनिया गांधी ने उन्हें झिड़कते हुए “Don’t Talk To Me” कहा ।
बता दें कि कांग्रेस एमपी अधीर रंजन द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को राष्ट्रपत्नी कहे जाने को लेकर स्मृति ईरानी सदन में भी कांग्रेस और सोनिया गांधी पर हमलावर रहीं । स्मृति ईरानी ने सदन में साफ कहा कि अधीर रंजन ने राष्ट्रपत्नी शब्द का इस्तेमाल सोनिया गांधी की सहमति से किया है । यही नहीं इसके लिए स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी से मांग भी की कि वह देश से माफी मांगे ।
राष्ट्रपत्नी शब्द पर मचे बवाल के बाद सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी के बीच खुली झड़प में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण भी कूद गईं और उन्होंने स्मृति का पक्ष लिया । उन्होंने कहा कि हमारे कुछ सांसदों को उस वक्त खतरा महसूस हुआ जब कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी हमारी पार्टी की सांसद रमा देवी के पास आईं । उसी बीच स्मृति ईरानी जब वहां पहुंची तो सोनिया गांधी द्वारा उन्हें झिड़का गया ।
मोदी जी को अगर लड़का हुवा तो योगी जी को क्या बुलाएगा, बता रहे हैं अपनी कविता से
महरूम शायर Nida Fazli, जो हो एक बार हो, हर बार हो ऐसा मुमकिन नहीं
संसद में स्मृति ईरानी द्वारा सोनिया गांधी को घेरे जाने को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ईरानी पर कार्यवाही की मांग की है । उन्होंने कहा कि लोकसभा में स्मृति ईरानी ने अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया है और सोनिया गांधी के लिए अपमान जनक भाषा का इस्तेमाल किया है । क्या इनके खिलाफ भी स्पीकर महोदय कोई कार्यवाही करेंगे या फिर सारे नियम विपक्षी दलों के सदस्यों के लिए ही होते हैं ।