Categories: राजनीती

President Election: सनी देओल सहित यह 8 सांसद चाहकर भी नहीं कर सके वोट, कोई ICU में है तो कोई जेल में बंद

Published by

President Election के लिए बंपर वोटिंग हुई। लेकिन भाजपा के सनि देओल सहित सात सांसदों ने वोट नहीं डाला है। सनी देओल के वोट न करने का कारण यह है कि वह विदेश यात्रा पर हैं। सूत्रों ने यह बताया है कि राष्ट्रपति चुनाव के आंकड़ों को फिर से संकलित करने के बाद से यह पाया गया कि कुल 8 सांसदों ने संसद में मतदान नहीं किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार सनी देओल के अलावा सांसद गजानन कीर्तिकर, हेमंत गोडसे, सादिक रहमान ने भी राष्ट्रपति चुनाव में मतदान नहीं किया।

President Election

क्यों नहीं किया सनी देओल ने मतदान?

आपको बता दें कि पंजाब की गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल इलाज के लिए विदेश में है। इसी कारण से वह मतदान के लिए संसद भवन में नहीं पहुंच पाए। वहीं पर केंद्रीय मंत्री संजय धोत्रे की भी तबीयत ठीक नहीं है और वह आईसीयू में भर्ती हैं।

President Election

बसपा सांसद अतुल सिंह जेल में बंद है

जेल में बंद बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) सांसद अतुल सिंह मतदान करने नहीं आ सके। वहीं पर शिवसेना नेता गजानन कीर्तिकर और हेमंत गोडसे ने भी मतदान नहीं किया। एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील भी उन 8 लोगों में शामिल थे। जिन्होंने मतदान नहीं किया।

नहीं दिया वोट किस पार्टी के कितने सांसदों ने

भाजपा और शिवसेना के दो-दो सांसद एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा), कांग्रेस और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के एक-एक सांसदों ने सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के दौरान मतदान नहीं किया।

रात 12 बजे विकलांग महिला को व्हीलचर पर पुलिस वाला, 3 किलोमीटर धक्का देकर घर पहुंचता है

भारत का नया राष्ट्रपति.. कैसे होता है चुनाव ? इसका इतिहास और महत्व

निर्मला सीतारमण पीपीई किट पहनकर वोट करने पहुंची

President Election

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण पीपीई किट पहनकर मतदान केंद्र पहुंची। आपको बता दें कि निर्मला सीतारमण कोरोना वायरस से संक्रमित है। बावजूद इसके राष्ट्रपति चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पहुंची। इसके अलावा उनके कैबिनेट सहयोगी आरके सिंह ने भी मतदान के दौरान पीपीई किट का उपयोग किया।

मनमोहन सिंह और मुलायम सिंह यादव व्हीलचेयर पर पहुंचे

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव व्हीलचेयर पर बैठकर मतदान केंद्र पहुंचे। बीजेपी नेता और ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रदीप्त कुमार नाईक अस्पताल से सीधे ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ व्हील चेयर पर मतदान करने पहुंचे। उन्हें कोविड-19 की जटिलताओं के बाद से एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

Recent Posts