Categories: Viral Newsदेश

NEET की छात्राओं से जबरन उतरवाए गए इनरवियर, परीक्षार्थियों की बातें सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे

Published by

NEET: Medical Courses में Admission के लिए आयोजित की जा रही देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा NEET UG 2022 को लेकर इस बार बवाल मच गया है। तीन अलग-अलग वजह से एग्जाम में खूब हंगामा हो रहा है। कहीं एग्जाम देने जा रही छात्राओं के अंडरगारमेंट्स उतरवा लिए गए, तो कहीं हिजाब उतरवाने पर बवाल मच गया है। इसी बीच सीबीआई ने नीट परीक्षा के लिए एक ऐसे साॅल्वर गैंग का खुलासा किया है। जो 20-20 लाख रुपए में एक-एक सीट बेचता था। न जाने वह कौन सी वजह है जिन पर नीट परीक्षा में बखेड़ा खड़ा हो गया।

NEET

हंगामा हिजाब उतरवाने पर

इस परीक्षा में बवाल की शुरुआत महाराष्ट्र के वाशिम से हुई। यहां एग्जाम देने पहुंची मुस्लिम छात्रों ने आरोप लगाते हुए यह कहा कि परीक्षा केंद्र पर जबरन उनके हिजाब उतरवाए गए। उनके परिजनों ने पुलिस से भी इसकी शिकायत की। छात्राओं के परिजनों का यह आरोप है कि मातोश्री शांताबाई गोटे महाविद्यालय में परीक्षा का केंद्र बनाया गया था। जब 6 मुस्लिम छात्राएं रविवार को पेपर देने पहुंची तो सेंटर पर अधिकारियों ने उनके साथ बदसलूकी की एवं उनसे कहा कि बुर्का उतारो वरना कैंची से काट देंगे। उन्होंने जब मना किया तो पेपर नहीं देने की धमकी दी। जिस पर जमकर बवाल मचा हुआ है।

NEET

अंडरगारमेंट्स उतरवाए केरल में छात्रों के

बता दें कि दूसरा मामला केरल के कोल्लम जिले का है। यहां पर नेट की परीक्षा देने पहुंची छात्राओं के अंडरगारमेंट्स उतरवा लिए। यह मामला 17 जुलाई 2022 को मार्थोमा इंस्टीट्यूट आफ इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी का है। इस मामले में एफआइआर भी दर्ज कर ली गई है। 17 वर्ष की एक छात्रा के पिता ने आरोप लगाया कि जब उनकी बेटी सेंटर में एंट्री कर रही थी। तब यह बताया गया कि चेकिंग के दौरान ब्रा में लगे हुक की वजह से मेटल डिटेक्टर की बीफ बज रहा था।

जिसके बाद से उनके अंदर गारमेंट्स उतरवा लिए गए। यह कहा जा रहा है कि लगभग 90 फ़ीसदी छात्राओं के साथ यही हुआ है। छात्राओं ने इससे इनकार किया तो उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। जिसके बाद से जब छात्राओं से इसको लेकर सवाल किया गया तो वह रोने लगी। इस मामले ने ऐसा तूल पकड़ा की संसद तक में हंगामा मचा।

NEET

रात 12 बजे विकलांग महिला को व्हीलचर पर पुलिस वाला, 3 किलोमीटर धक्का देकर घर पहुंचता है

भारत का नया राष्ट्रपति.. कैसे होता है चुनाव ? इसका इतिहास और महत्व

सॉल्वर गैंग सीबीआई की गिरफ्त में

वहीं पर तीसरा मामला तब सामने आया जब सीबीआई की गिरफ्त में एक साॅल्वर गैंग पकड़ा गया। पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित आठ लोगों को अरेस्ट कर लिया है। यह सभी 20-20 लाख रुपए के बदले पेपर सॉल्व करते थे। आरोपी हरियाणा और दिल्ली में असली उम्मीदवारों की जगह डमी कैंडिडेट बनाकर एग्जाम देते। गैंग के सदस्य एडमिट कार्ड पर फोटो बदल कर परीक्षा देते थे। हालांकि एग्जाम के दौरान खुद को बचाने के लिए ये कई तरह के इंतजाम करते थे।

सीबीआई के हत्थे चढ़े गैंग के सदस्यों से यह पता चला कि नीट एंट्रेंस दिलाने वाले गैंग का मास्टरमाइंड सफदरजंग का रहने वाला है। मास्टरमाइंड सुशील रंजन ही है जिसने नेटवर्क को तैयार किया एवं सारी डीलिंग उसने खुद की है। अधिकारियों ने यह बताया कि ये बिहार, यूपी, महाराष्ट्र और हरियाणा में भी सक्रिय हैं। फिलहाल अभी पूछताछ चल रही है।

NEET एग्जाम क्या होता है

Medical की Graduation Courses में Admission के लिए All India Level NEET-UG प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। इसको क्वालीफाई करने के बाद से मेरिट के आधार पर बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर आफ सर्जरी, बैचलर ऑफ आयुर्वेद, बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी, मेडिसिन एंड सर्जरी, बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी, बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी, बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी और बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश मिल सकता है।

Recent Posts