Power Saving Tips: दिनों दिन महंगी होती बिजली के चलते मध्यम वर्ग का बजट एकदम पूरी तरह से गड़बड़ा रहा है। लोग यह चाहते हैं कि कोई ऐसी डिवाईस हो। जो उनकी लाईट के बिल को किसी से तरह कम कर दें या बिल्कुल ही जीरो कर दें। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की मदद से ही ऐसा संभव है।
अब आप भी अपने लाइट के बिल को एकदम पूरी तरह से जीरो कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा। उदाहरण के लिए आपको सोलर लाइट्स का इस्तेमाल करना होगा। इस समय मार्केट में ऐसी बहुत सी सोलर डिवाईसेज हैं। जिन्हें आप भी बिना इलेक्ट्रिसिटी के ही चला सकेंगे। जैसे सोलर लाईट्स, सोलर गीजर, सोलर फ्रिज और सोलर पंप आदि।
इस पोस्ट में
अगर आप चाहें तो सोलर लाईट्स से पैसा कमा सकते हैं। दरअसल सरकार इन दिनों सोलर सिस्टम्स को बढ़ावा देने के लिए एक योजना भी चला रही है। इस योजना के तहत आपको अपने घर की छत पर एक सोलर सिस्टम लगाना होता है। इस सोलर सिस्टम को लगाने के लिए सरकार सब्सिडी देती है यानि कि आपको अपना पैसा कम से कम ही लगाना है।
हालांकि इस पूरे सिस्टम को घर के लाईट कनेक्शन से जोड़ भी दिया जाता है। जितनी लाईट आपके काम में आती है। आपका इलेक्ट्रिसिटी बिल उतना ही कम हो जाता है तथा सोलर सिस्टम से बनने वाली एक्स्ट्रा लाईट सरकार खरीद भी लेती है। इस प्रकार खरीदी गई लाईट पर सरकार लगभग 3.50 रुपए प्रति यूनिट भी आपको देगी। यानि आपके घर में तो इलेक्ट्रिसिटी का काम फ्री ही हो गया। एक्स्ट्रा बिजली बनाकर भी आप पैसा कमा सकते हैं।
क्या बोल रहें sharukh की मूवी pathan के गाने पर लोग
राहुल गांधी ने रघुराम राजन का खेत में लिया इंटरव्यू,पूछे कई सवाल, जानिए क्या मिला जवाब
अपने घर में सोलर सिस्टम लगाने के लिए आपको अपने किसी नजदीकी इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के ऑफिस पर जाना होगा। वहां जाकर आपको आवेदन भी करना होगा। चाहे तो आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं, या मार्केट में भी सोलर लाइट्स बेचने वाली कॉर्पोरेट एजेंसियो के पास जाकर उनसे हेल्प ले सकते हैं। इसी संबंध में सरकारी विभागों के अधिकारी आपको हर तरह की मदद भी उपलब्ध करवाएंगे। ताकि आप अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल कम से कम कर सके तथा पैसा भी कमा सकें।
Power Saving Tips, इस लाइट की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे जलाने एवं बंद करने की जरूरत नहीं पड़ती। अंधेरा होने पर यह खुद ही जल जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं, सुबह सूरज की किरणों के निकलते ही यह खुद ही बंद भी हो जाती है। प्लास्टिक से बनी यह सोलर लाइट वॉटरप्रूफ है। इस लाइट को लगाना भी बहुत आसान है। हल्की प्लास्टिक से बनी इस लाइट को स्क्रू या फिर टेप की मदद से आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है।