Categories: News

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने रघुराम राजन का खेत में लिया इंटरव्यू,पूछे कई सवाल, जानिए क्या मिला जवाब

Published by
Bharat Jodo Yatra

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का पड़ाव इन दिनों राजस्थान में है जहां पर राहुल गांधी के साथ इस यात्रा में आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी शामिल हुए । दौसा में यात्रा के दौरान एक खेत में बने मकान की छत पर राहुल गांधी ने रघुराम राजन का इंटरव्यू लिया।

इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने इकॉनमी,अमीर–गरीब विभेद,बढ़ती सांप्रदायिकता,शांति और भाईचारे,यूक्रेन मुद्दे,लोकतंत्र सहित सहित कई मुद्दों पर सवाल पूछे जिनके जवाब रघुराम राजन ने दिए । वहीं एक सवाल का जवाब देते हुए पूर्व आरबीआई गवर्नर ने कहा कि भारत के लिए अगला साल बहुत मुश्किल भरा होने वाला है । पढ़िए राहुल गांधी के सवाल और रघुराम राजन के जवाब–

राहुल गांधी ने इकॉनमी को लेकर पूछे सवाल

Bharat Jodo Yatra

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पूर्व आरबीआई गवर्नर से पूछा कि भारत में गरीबी बढ़ रही है जबकि 4–5 पूंजीपति लगातार अमीर हो रहे हैं । दो भारत बन रहे हैं ,एक किसानों,गरीबों का तो दूसरा धनाड्य वर्ग का। इस असमानता को कैसे दूर किया जा सकता है? इसपर रघुराम राजन ने कहा कि यह एक बड़ी दिक्कत है ।

कोरोना काल में निम्न वर्ग का रोजगार छिन गया है जबकि उच्च वर्ग की आय और बढ़ गई है ऐसा इसलिए क्योंकि उच्च वर्ग घर बैठकर काम कर सकता था जबकि गरीब मजदूरों को फैक्ट्री जाना पड़ता था । कोरोना की वजह से फैक्ट्रियां बंद हो गईं जिससे उनकी मासिक आय भी बंद हो गई जिस वजह से असमानता आई ।

राहुल गांधी – यात्रा के दौरान महाराष्ट्र से जब मैं गुजरा था तो लोग कह रहे थे कि बांग्लादेश में एक्सपोर्ट पॉलिसी ने बड़ा अंतर पैदा किया है । इस पर हमको क्या करना चाहिए?

रघुराम राजन – बांग्लादेश की सबसे मुख्य इंडस्ट्री टेक्सटाइल है। वो कपड़े बनाते और बेचते हैं । उन्होंने बड़े पैमाने पर महिलाओं को काम दिया और भर्तियां की।

राहुल गांधी – बेल्लारी में जींस प्रोडक्शन का बड़ा सेंटर था । करीब 4.5 लाख लोग काम करते थे,घरों में जींस की सिलाई होती थी। नोटबंदी और जीएसटी ने सब खत्म कर दिया । अंग्रेजों के समय की इंडस्ट्री थी अब वहां सिर्फ 50000 रह गए ।

रघुराम राजन– इस सेक्टर को सस्ते कर्ज उपलब्ध कराने चाहिए। सरकारी पॉलिसी में एकरूपता बनी रहनी चाहिए । ऐसा न हो कि अभी कुछ हो और बाद में बदल दी जाए ।

राहुल गांधी – भारत में कोई भी ऐसी कंपनी नहीं है जो पहले छोटी थी और अब बड़ी हो गई जबकि अमेरिका में 5–7 साल के अंदर एक छोटी कंपनी ग्रोथ करके बड़ी हो जाती है। ऐसा भारत में क्यों नहीं होता?

रघुराम राजन– आप बिल्कुल सही कह रहे हैं । विकास के लिए अवसर चाहिए । जब आप विकास करते हैं तो सरकार भी आपकी मदद करती है।

राहुल गांधी– छोटे बिजनेस को बड़ा करने का बड़ा उदाहरण हल्दीराम है?

रघुराम राजन– भारत में हमें कई हल्दीराम चाहिए । एक छोटी कंपनी बड़े रोजगार पैदा कर सकती है ।

राहुल गांधी – भारत की वर्तमान इकोनॉमी के बारे में आपके क्या विचार हैं?

रघुराम राजन– इस साल की इकॉनमी में काफी दिक्कतें हैं,विकास दर कम है और एक्सपोर्ट भी कम है । भारत के विकास में महंगाई बाधक है । कोरोना के बाद से विकास दर कम हुई है हालांकि कोरोना से पहले भी विकास दर कम थी, ऐसी स्थिति हमने पैदा की है ।

Bharat Jodo Yatra

बेरोजगारी को लेकर रघुराम राजन ने दिया ये जवाब – Bharat Jodo Yatra

Bharat Jodo Yatra Bharat Jodo Yatra

राहुल गांधी– बेरोजगारी बड़ी समस्या है। इसका समाधान क्या है?

रघुराम राजन– लोग सरकारी नौकरी चाहते हैं क्योंकि इसमें सुरक्षित भविष्य है लेकिन सरकारी नौकरी बहुत कम लोगों को मिल पाती है। यदि ओपन भी करेंगे तो मुश्किल से 1% को ही नौकरी मिल पाएगी । ऐसे में हमें प्राइवेट सेक्टर को आगे बढ़ाना होगा । प्राइवेट सेक्टर और एग्रीकल्चर में टेक्निक से रोजगार सृजन होगा और नए अवसर पैदा होंगे । सर्विस सेक्टर को देखना चाहिए वहां रोजगार बढ़ेगा । कोरोना की वजह से बहुत से बच्चे अपनी क्लास में 3 साल पीछे हो गए,हमें इसपर भी ध्यान देना होगा ।

Youtube कि तरफ से आया गिफ्ट | Golden play Button

दुनिया के इन देशों में नहीं चलती है कोई ट्रेन, सड़क ही आने–जाने का विकल्प, भारत का पड़ोसी देश भी शामिल

राहुल गांधी– पहले सफेद क्रांति,हरित क्रांति और कंप्यूटर क्रांति हुई । आगे कौन सी क्रांति हो सकती है?

रघुराम राजन– आगे सर्विस क्रांति होगी । हम अमेरिका जाए बिना भी अमेरिका में काम कर सकते हैं । डाक्टर यहां बैठकर टेलीमेडिसिन के जरिए अमेरिका में इलाज कर सकता है । अब नए टाइप की क्रांति चाहिए । हमें सोलर प्लांट,ग्रीन बिल्डिंग चाहिए ।

राहुल गांधी– संसद के सिक्योरिटी गार्ड से दोस्ती है । मैने पूछा क्या कर रहे हो। उसने कहा मजा आ रहा है । उसने स्टॉक खरीद रखे हैं जिसमें उसका पैसा बन रहा था । वेतनभोगी लोगों को स्टॉक में पैसा लगाने में रिस्क है। आर्थिक निम्न वर्ग के लोग भी पैसा लगा रहे हैं। नया रिटेल इन्वेस्टर भी पैसा लगा रहा है । आपको क्या लगता है?

रघुराम राजन– अभी वो समझ नहीं रहे कि इसमें रिस्क कितना है । उनके पास थोड़ा पैसा है और साथ में रिटर्न भी है तो वो लगा रहे हैं वो ये नहीं देख रहे कि रिटर्न किस वजह से है । अमेरिका का उदाहरण है । वहां क्रिप्टो का मामला हुआ । उसका रिटर्न अच्छा था । दो तीन डालर से 67 हजार डॉलर तक गया फिर नीचे आ गया । ज्यादातर गरीब लोग तब खरीदते हैं जब कीमतें उच्च स्तर पर होती हैं जबकि अमीर लोग उस वक्त बेचते हैं ।

देश के माहौल पर क्या बोले रघुराम राजन

Bharat Jodo Yatra Bharat Jodo Yatra

Bharat Jodo Yatra के 100 वें दिन पहुंचने से एक दिन पहले यात्रा में शामिल हुए पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन से राहुल गांधी ने भिन्न भिन्न मुद्दों पर कई सवाल पूछे जिनका रघुराम राजन ने जवाब दिया । अर्थव्यवस्था,वैश्विक परिदृश्य,बेरोजगारी और देश के विकास सहित माहौल को लेकर भी सवाल पूछे।

राहुल गांधी – क्या आप इसे(Bharat Jodo Yatra) एंजॉय कर रहे हैं?

रघुराम राजन– बिल्कुल। आप देश में एकजुटता,शांति और भाईचारे के लिए पदयात्रा कर रहे हैं। यह आज के समय की जरूरत है । भारत को जोड़ना है ।

राहुल गांधी – शांति,भाईचारे से देश को फायदा होता है?

रघुराम राजन– बिल्कुल होता है । आपने एक भाषण के दौरान कहा था कि दो भाइयों के झगड़े में घर बर्बाद हो जाता है। इस पर कई लोग बातें करते हैं कि अल्पसंख्यकों को दबाना है।

राहुल गांधी– आज के समय दुनिया में हर कहीं नफरत फैली है। यूक्रेन से लेकर कई देशों में। ऐसे में भारत दुनिया को दिशा दे सकता है।

रघुराम राजन – लोकतंत्र भारत की ताकत है और बहुत से देश हमारी तरफ देख रहे हैं । हम दुनिया के सामने एक उदाहरण पेश कर सकते हैं ।

Recent Posts