Pakistan को झेलनी पड़ रही है, महंगाई की मार, आलू प्याज टमाटर में आया भारी उछाल..

Published by

Pakistan में आई बाढ़ ने मचाई तबाही, जहां महंगाई इतनी आगे बढ़ चुकी है, कि पाकिस्तान के लोग हो चुके हैं, परेशान रोजाना की खाने पीने की चीजों की कीमत इतनी ज्यादा बढ़ गई है। कि लोग पूरी तरह से परेशान हो चुके हैं, क्योंकि रोजाना की खाने पीने की चीजों की कीमत बढ़ती है, तो लोगों की परेशानी तो बड़ी ही जाती है, कुछ ऐसा ही हाल है, पाकिस्तान का जहां पर सब्जी से लेकर के अन्य चीजों की कीमत इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है, कि पाकिस्तान के लोग पूरी अब परेशान हो रहे हैं।

Pakistan

सब्जियों और फलों में आया भारी उछाल

पाकिस्तान के लाहौर और पंजाब प्रांत के अन्य हिस्सों में आए हुऐ विनाशकारी बाढ़ के कारण वहां की सरकार और आम जनता इतनी परेशान हो चुकी है । कि हो सकता है कि भारत से टमाटर प्याज और अन्य सब्जियों की आयात करें पाकिस्तान क्योंकि वहां पर रोजाना की खाने पीने की सब्जियां और फलों में बहुत ही ज्यादा उछाल आ चुका है । और इसका वजह है आया हुआ बाढ़ जहां पर प्याज की कीमत इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि आलू प्याज टमाटर और अन्य खाने-पीने की चीजों का भी बहुत ज्यादा कीमत हो चुका है। इसलिए हो सकता है । भारत से पाकिस्तान सब्जी और फलों का आयात करें।

Pakistan

महंगाई से हुए लोग परेशान

लाहौर बाजार के एक थोक व्यापारी जवाद रिजवी ने बताया, ‘रविवार को लाहौर के बाजारों में टमाटर और प्याज की कीमत लगभग 500 रुपया किलो टमाटर और 400 रुपये किलो आलू रहा। हांलांकि रविवार के बाजारों में टमाटर और प्याज जैसी सब्जिया कुछ कम कीमत में मिल सकी थी। और वहां के लोगों का यह भी कहना है, कि आने वाले समय में महंगाई और ज्यादा बढ़ने वाला है । और अगर रोजाना की सब्जी और फलों की कीमत 400 ₹500 किलो पहुंच जाए तो वहां की आम जनता परेशान तो हो ही जाएगी । इसलिए ऐसा हो सकता है। कि भारत से पाकिस्तान प्याज आलू और अन्य सब्जियों का आयात करें।

कान का इलाज कराने गई लड़की का हाथ काटने वाले हॉस्पिटल के डॉक्टर सवाल पूछने पर लड़ाई करने लगें

इस शहर में 1200 साल से जमीन में दबा था भव्य महल, खोजकर्ताओं ने ढूंढ निकाला, मिली आलीशान चीजें

Pakistan में और बढ़ सकती है महंगाई

वहां के लोगों का कहना है, कि आने वाला समय पाकिस्तान के लिए और भी ज्यादा दिक्कत का सामना करने वाला होगा, क्योंकि वहां पर आम सब्जियों की कीमत और ज्यादा बढ़ने वाली है ऐसा इसलिए कि बाहर से कोई चीज आ नहीं पा रही हैं और कुछ सब्जियां ऐसी है जो रोजाना लोग उसका उपयोग करते हैं, और ऐसे में अगर बाहर से सब्जियां आ नहीं सकते तो उसकी कीमत तो बड़ी जाना है । जो सब्जियां बलूचिस्तान से आते हैं, उनकी कीमत भी बढ़ने वाली है क्योंकि बाहर से सब्जियां आ नहीं पा रही है।

Pakistan

Pakistan लेगा भारत से मदद

Pakistan के पास एक विकल्प बचा हुआ है,जिस पर पाकिस्तान विचार भी कर रहा है, भारत से कुछ चीजें लेने का जैसे कि आलू प्याज और टमाटर इन चीजों का कीमत तो कुछ ज्यादा ही बढ़ चुका है,और यह चीजें कुछ ऐसी होती है। कि रोजाना के उपयोग में आती हैं, तो पाकिस्तान इस विकल्प पर विचार कर रहा है। कि भारत से आलू प्याज और टमाटर मंगवाने का।

Recent Posts