Categories: Viral News

Funny Answer Sheets:एग्जाम में बच्चों के ऐसे उत्तर देख नहीं रोक पाएंगे हंसी; देखिए फोटोज

Published by
Funny Answer Sheets

Funny Answer Sheets: कहते हैं बच्चे मन के सच्चे होते हैं । उन्हें जितना समझ आता है और जैसा ठीक लगता है वह उसे वैसे ही कह देते हैं । यहां हम आपको बच्चों द्वारा उनके टेस्ट/एग्जाम में दिए गए कुछ ऐसे ही उत्तरों को दिखा रहे हैं जिन्हें देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे ।

जब हिरन को कॉपी करने को कहा गया

Funny Answer Sheets

इस तस्वीर में एग्जाम में पूछा गया एक प्रश्न दिया हुआ है जिसका उत्तर किसी बच्चे को देना था । अब बच्चे तो बच्चे हैं उन्हें जो सही लगा वही लिख दिया । बच्चे को लगा कि Reindeer को कॉपी करने को कहा जा रहा है तब उसने कंप्यूटर पर जैसे ऑब्जेक्ट कॉपी किया जाता है वैसे ही यहां भी ctrl+c(कॉपी) और ctrl+v (पेस्ट) कर दिया।

आर्टिफिशियल और चीन एक ही बात है

Funny Answer Sheets

यहां एक बच्चे को इंग्लिश ग्रामर में अपोजिट वर्ड्स लिखने थे जहां पर उसने Good का अपोजिट Bad लिखा तो Black का white । पर जब original का अपोजिट लिखने की बात आई तो बच्चे ने आर्टिफिशियल लिखने की बजाय सीधा चीन ही लिख दिया । बच्चे ने महसूस किया होगा कि chinese चीजें जल्दी टूटती और खराब हो जाती हैं इसलिए ऐसी चीजों को बनाने वाले चीन को ही आर्टिफिशियल का नाम दे दिया ।

देखिए बच्चे ने गोबर गैस के बारे में क्या लिखा है

Funny Answer Sheets

एग्जाम में पूछा गया था कि गोबर गैस किसे कहते हैं ? प्रकाश डालिये । इसके उत्तर में बच्चे ने बाकायदा एक भैंस की गोबर करती एक खूबसूरत तस्वीर बनाई और ताजे गोबर से उठने वाली गैस को गोबर गैस बता दिया । उसने उत्तर में लिखा कि जब भैंस पोट्टी करती है तब जो गैस निकलती है उसे गोबर गैस कहते हैं । इतना ही नहीं प्रकाश डालने के जवाब में उसने टार्च बनाकर गोबर करती भैंस पर प्रकाश ही डाल दिया ।

बच्चे ने स्कूल का मतलब बताया नर्क

Funny Answer Sheets

नीचे जो फ़ोटो दी हुई है उसमें एक बच्चे से एक शब्द में स्कूल को डिफाइन करना था। बच्चे के बाल मन मे देखिए क्या आया है । उसने स्कूल को एक शब्द में डिफाइन करते हुए उसे हेल( नर्क) ही बता दिया ।

बच्चे ने बताया कबीर और अमिताभ पर ऐसे निबंध लिखा जाता है

Funny Answer Sheets

कक्षा आठवीं की अर्धवार्षिक परीक्षा में 2 प्रश्न पूछे गए थे । पहला प्रश्न था कि कबीरदास के ऊपर निबंध लिखो जबकि दूसरा अमिताभ बच्चन के ऊपर लेख लिखना था । अब बच्चे को निबंध लिखना आता हो या नहीं ये तो मालूम नहीं लेकिन उसने इन दोनों प्रश्नों के ऐसे उत्तर दिए कि टीचर्स ने भी माथा पीट लिया होगा । उसने पहले तो कबीरदास और अमिताभ बच्चन शब्द कापी में लिखे उसके बाद उन शब्दों के ऊपर निबंध और लेख दिए ।

बच्चे ने बताया आजादी की लड़ाई में गाँधीजी का इतना बड़ा हाथ था

Funny Answer Sheets

इस फनी फ़ोटो में एक बच्चे के दिये गए उत्तर को दिखाया गया है । बच्चे से पूछा गया था कि आजादी की लड़ाई में बापूजी का कितना बड़ा हाथ था । अब बेचारे बच्चे को इतिहास की जानकारी थी नहीं तो उसने उत्तर में लिखा -इतना बड़ा और उसके बाद आंसर शीट में एक बड़ा सा हाथ बना दिया । हालांकि बच्चे को 5 नम्बर के इस प्रश्न के 0 अंक ही मिले ।

साढ़े तीन फीट की DM से मिलिए

नींबू से तुरंत कंट्रोल हो जाएगा ब्लड शुगर लेवल, जानिए उन तरीकों के बारे में

ऐसे डाला गया हड़प्पा संस्कृति पर प्रकाश

Funny Answer Sheets

इस तस्वीर में जो फ़ोटो दी गयी है वह किसी बच्चे की आंसर शीट से है । इसमें बच्चे से हड़प्पा मोहन जोदड़ो की संस्कृति पर प्रकाश डालने को लेकर सवाल पूछा गया था । बच्चे को जब कुछ नहीं सूझा तो उसने उत्तर में एक प्रकाश फेंकती टॉर्च बनाई और उसके आगे हड़प्पा मोहन जोदड़ो की संस्कृति लिख दिया ।

Recent Posts