Funny Answer Sheets
Funny Answer Sheets: कहते हैं बच्चे मन के सच्चे होते हैं । उन्हें जितना समझ आता है और जैसा ठीक लगता है वह उसे वैसे ही कह देते हैं । यहां हम आपको बच्चों द्वारा उनके टेस्ट/एग्जाम में दिए गए कुछ ऐसे ही उत्तरों को दिखा रहे हैं जिन्हें देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे ।
इस पोस्ट में
इस तस्वीर में एग्जाम में पूछा गया एक प्रश्न दिया हुआ है जिसका उत्तर किसी बच्चे को देना था । अब बच्चे तो बच्चे हैं उन्हें जो सही लगा वही लिख दिया । बच्चे को लगा कि Reindeer को कॉपी करने को कहा जा रहा है तब उसने कंप्यूटर पर जैसे ऑब्जेक्ट कॉपी किया जाता है वैसे ही यहां भी ctrl+c(कॉपी) और ctrl+v (पेस्ट) कर दिया।
यहां एक बच्चे को इंग्लिश ग्रामर में अपोजिट वर्ड्स लिखने थे जहां पर उसने Good का अपोजिट Bad लिखा तो Black का white । पर जब original का अपोजिट लिखने की बात आई तो बच्चे ने आर्टिफिशियल लिखने की बजाय सीधा चीन ही लिख दिया । बच्चे ने महसूस किया होगा कि chinese चीजें जल्दी टूटती और खराब हो जाती हैं इसलिए ऐसी चीजों को बनाने वाले चीन को ही आर्टिफिशियल का नाम दे दिया ।
एग्जाम में पूछा गया था कि गोबर गैस किसे कहते हैं ? प्रकाश डालिये । इसके उत्तर में बच्चे ने बाकायदा एक भैंस की गोबर करती एक खूबसूरत तस्वीर बनाई और ताजे गोबर से उठने वाली गैस को गोबर गैस बता दिया । उसने उत्तर में लिखा कि जब भैंस पोट्टी करती है तब जो गैस निकलती है उसे गोबर गैस कहते हैं । इतना ही नहीं प्रकाश डालने के जवाब में उसने टार्च बनाकर गोबर करती भैंस पर प्रकाश ही डाल दिया ।
नीचे जो फ़ोटो दी हुई है उसमें एक बच्चे से एक शब्द में स्कूल को डिफाइन करना था। बच्चे के बाल मन मे देखिए क्या आया है । उसने स्कूल को एक शब्द में डिफाइन करते हुए उसे हेल( नर्क) ही बता दिया ।
कक्षा आठवीं की अर्धवार्षिक परीक्षा में 2 प्रश्न पूछे गए थे । पहला प्रश्न था कि कबीरदास के ऊपर निबंध लिखो जबकि दूसरा अमिताभ बच्चन के ऊपर लेख लिखना था । अब बच्चे को निबंध लिखना आता हो या नहीं ये तो मालूम नहीं लेकिन उसने इन दोनों प्रश्नों के ऐसे उत्तर दिए कि टीचर्स ने भी माथा पीट लिया होगा । उसने पहले तो कबीरदास और अमिताभ बच्चन शब्द कापी में लिखे उसके बाद उन शब्दों के ऊपर निबंध और लेख दिए ।
इस फनी फ़ोटो में एक बच्चे के दिये गए उत्तर को दिखाया गया है । बच्चे से पूछा गया था कि आजादी की लड़ाई में बापूजी का कितना बड़ा हाथ था । अब बेचारे बच्चे को इतिहास की जानकारी थी नहीं तो उसने उत्तर में लिखा -इतना बड़ा और उसके बाद आंसर शीट में एक बड़ा सा हाथ बना दिया । हालांकि बच्चे को 5 नम्बर के इस प्रश्न के 0 अंक ही मिले ।
नींबू से तुरंत कंट्रोल हो जाएगा ब्लड शुगर लेवल, जानिए उन तरीकों के बारे में
इस तस्वीर में जो फ़ोटो दी गयी है वह किसी बच्चे की आंसर शीट से है । इसमें बच्चे से हड़प्पा मोहन जोदड़ो की संस्कृति पर प्रकाश डालने को लेकर सवाल पूछा गया था । बच्चे को जब कुछ नहीं सूझा तो उसने उत्तर में एक प्रकाश फेंकती टॉर्च बनाई और उसके आगे हड़प्पा मोहन जोदड़ो की संस्कृति लिख दिया ।