Medication of Thyroid: हमारी तेजी से बदलती लाइफ स्टाइल के परिणामस्वरूप अब हर सौ में से साठ लोगों में बीमारियों का ग्राफ बड़े ही तेजी से बढ़ता ही जाता है। पिछले कुछ सालों में तो ज्यादातर लोगों में Medication of Thyroid की समस्या होना भी एक आम बात हो गई है। पहले यह बिमारी सिर्फ और सिर्फ उम्रदराज लोगों तक सिमित रहती थी लेकिन अब तो यह युवाओं के साथ ही की बार छोटे बच्चों में भी देखी जा रही है। जब भी हमारे शरीर में हार्मोन के रिसाव के असंतुलित होते हैं जिसके कारण ही थायराइड की बीमारी पैदा होती है। इस बीमारी को हल्के में लेना आने वाले दिनों में हमें बहुत ही बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है क्योंकि अगर इस पर हमने समय रहते ध्यान नहीं दिया तो यह शरीर को बहुत ही बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है।
इस पोस्ट में
अगर आपको थायराइड हो गया है और आप इसकी दवा शुरू करना चाहते है तो बेहतर प्रभाव के लिए कुछ ज़रूरी बातें जानना भी ज़रूरी है।
दरअसल, थायराइड दो प्रकार का होता है। जब भी शरीर की थायराइड ग्रंथी से हार्मोन का सिक्रेशन अधिक मात्रा में होता है तो यह समस्या हाइपरथाइराइड के नाम से जानी जाती है, तो दुसरी ओर अगर ग्रंथी से कम मात्रा में हार्मोन का रिसाव हो तो यह समस्या हाइपोथायराइड कहलाती है। थायराइड हमारे शरीर में एक तितली के आकार की ग्रंथी होती है। अगर कोई व्यक्ति अपने थायराइड के लेवल को मैनेज करने में सक्षम नहीं है तो ये हार्ट और नर्व संबंधी बीमारियों को भी पैदा कर सकती है।
अक्सर डॉक्टर हमें किसी भी बीमारी की दवा खाने के बाद ही लेने की सलाह देते है। लेकिन अगर आपको थायराइड की बिमारी है और आप दवाएं लेना शुरू कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि ये दवाएं हमेशा खाली पेट ही लेना हितावह है क्योंकि खाना खाने के बाद थायराइड की दवाएं लेने से इनका प्रभाव कम हो जाता है।
थायराइड की समस्या के राहत पाने के लिए अगर आप दवाइयों का सेवन कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान भी अवश्य रखें कि सभी दवाओं को नियमित लेते रहिए। इस बिमारी में दवाओं का रेग्युलरली इस्तेमाल ही आपके थायराइड लेवल को कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाता हैं। थायराइड की सभी दवाएं एक निश्चित समय पर लेना ही फायदेमंद होता है। डाक्टर द्वारा तो यह एडवाइस भी दी जाती है कि थायराइड की दवा खाना खाने से आधा घंटे या एक घंटा पहले ले लेना चाहिए जिससे की इनका बेहतर परिणाम मिल सके।
दवाओं के सेवन के लिए सभी विशेषज्ञ अलग-अलग तरीके ताते हैं। अगर आप थायराइड की दवा का सेवन कर रहे हैं तो इसे सादे पानी से ही लेना जरूरी है। अगर आप दवा का इस्तेमाल चाय , कॉफी या फ्रीज के ठंडे पानी से कर रहे हैं तो
इसका असर कम हो सकता है।
गजब विकास हुआ है इस छोटे से टाउन मे,बड़े-बड़े शहर फेल है
600 साल पुरानी विश्व प्रसिद्ध मस्जिद को रातों-रात हो गई दो किमी दूर
आप थायराइड के अलावा किसी अन्य बीमारी की दवा भी लेते हैं तो इस बात का खास ख्याल रखें कि थायराइड की दवा के साथ अन्य किसी बीमारी की दवा न लें। अगर आपको सुबह कोई सप्लीमेंट लेना जरूरी है तो थायराइड की दवा और सप्लीमेंट लेने के बीच करीब एक घंटे का अंतर जरूर ही रखें। अगर आपको दो प्रकार की दवाओं से ज्यादा लेना पड़ रही हैं और आपको इन सभी में कुछ कन्फ्यूज़न है तो फिर इसके लिए डॉक्टर की सलाह लेना ही अधिक बेहतर रहेगा।