Categories: Viral News

मेस के खाने की शिकायत करने वाले सिपाही का 600 km दूर हुआ ट्रांसफर, खराब खाने को लेकर हुआ था वीडियो वायरल

Published by
Manoj Kumar UP Police

Manoj Kumar UP Police: यूपी के फिरोजाबाद में तैनात रहे सिपाही मनोज कुमार का पिछले महीने एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे वह पुलिस मुख्यालय की मेस के खाने की खराब गुणवत्ता को लेकर सवाल उठा रहे थे । आरक्षी मनोज कुमार का खराब खाने को लेकर रोते हुए वीडियो वायरल होने के बाद इस पर काफी बवाल मचा था । वहीं अब खाने की शिकायत करने वाले कांस्टेबल मनोज कुमार का ट्रांसफर 600 किलोमीटर दूर कर दिया गया है । आरक्षी मनोज कुमार का तबादला वाराणसी जोन के अंतर्गत आने वाले गाजीपुर में कर दिया गया है । बता दें कि मनोज अलीगढ़ के रहने वाले हैं ।

ट्रांसफर पर मनोज का आया बयान

Manoj Kumar UP Police

वहीं फिरोजाबाद से गाजीपुर ट्रांसफर कर दिए जाने के बाद कांस्टेबल मनोज कुमार का बयान भी सामने आ गया है । रिपोर्ट के मुताबिक मनोज ने ट्रांसफर पर दुख जताते हुए कहा कि “मेरे माता पिता बूढ़े हैं और उनका इलाज चल रहा है । मैं अकेला घर मे कमाने वाला हूँ मेरा इतनी दूर ट्रांसफर कर दिया गया है कि मैं परिवार से दूर हो गया हूँ । 600 किलोमीटर दूर रहकर बूढ़े माता पिता की सेवा करना मेरे लिए मुश्किल हो गया है । मेरे दो छोटे भाई और एक बहन है जिसकी अभी शादी नहीं हुई है । परिवार की जिम्मेदारी मेरे ऊपर है और मेरा तबादला इतनी दूर कर दिया गया है ।

बता दें कि मनोज का ग्रह जनपद अलीगढ़ है। वह अभी तक फिरोजाबाद में तैनात थे । बता दें कि मेस के खराब खाने की शिकायत करने के बाद मनोज को लम्बी छुट्टियों में भेज दिया गया था ।

Manoj Kumar UP Police

Manoj Kumar UP Police मेस के खाने की थी शिकायत

Manoj Kumar UP Police

बीती 10 अगस्त को फिरोजाबाद जनपद में तैनात आरक्षी मनोज कुमार ने मेस के खाने की शिकायत की थी । वह दाल और रोटियों से भरी थाली लेकर पुलिस मुख्यालय के बाहर खड़े नजर आ रहे थे और मीडिया कर्मियों के सामने खराब खाने की शिकायत की थी । उन्होंने शिकायत करते हुए कहा था कि इस विभाग में उनकी कोई सुनने वाला नहीं है । सिपाही को 12 घण्टे ड्यूटी करने के बाद इस तरह का खाना मिलता है ।

जब कप्तान साहब बाहर निकलकर आये तो मैंने उनसे कहा कि ये 5 रोटियां खा कर दिखाइए। उन्होंने मीडियाकर्मियों से पूछा कि आपके बेटे बेटियां इस तरह का खाना खा सकते हैं ? बताइए।

मनोज ने आगे कहा कि मुझपर दबाव बनाया जा रहा है । डीजीपी साहब को फोन किया तो उनके पीएसओ ने कहा कि फोन काट दो वरना बर्खास्त कर दिया जाएगा जबकि एडीजी साहब ने फोन ही नहीं उठाया । बताइए अब किससे शिकायत करें । यहां हमारे मां बाप थोड़ी हैं । वहीं मेस मैनेजर द्वारा भी धमकी दी जा रही है कि थाली अगर बाहर लोगों के सामने लेकर गया तो वो मुझे बर्खास्त करवा देंगे । बता दें कि इससे पहले भी आरक्षी मनोज ने खराब खाने की शिकायत की थी । उन्होंने इसका बीच सड़क पर वीडियो भी बनाया था ।

Manoj Kumar UP Police

ये छोटी बच्ची गाती है और मम्मी बजाती हैं, गजब की जोड़ी है मां बेटी की

खेतों में कांटेदार तार लगाने पर Yogi Adityanath सरकार ने लगाया गया रोक, रस्सी बांधने का दिया गया निर्देश

फिरोजाबाद पुलिस ने दिया था कार्यवाही का आश्वासन

Manoj Kumar UP Police

वहीं आरक्षी मनोज कुमार द्वारा मेस के खराब खाने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए फिरोजाबाद पुलिस ने ट्वीट कर कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए कहा था कि पुलिस लाइन के क्षेत्राधिकारी को जांचकर कार्यवाही करने का आदेश दिया गया है । फिरोजाबाद पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि खराब खाने की शिकायत सम्बन्धी जांच सीओ सिटी कर रहे हैं । वहीं ट्वीट में ये भी कहा गया था कि आरक्षी मनोज कुमार पर इससे पहले कई बार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा चुकी है । उन्हें पिछले वर्षों में अनुशासनहीनता, लापरवाही और गैरहाजिरी से सम्बंधित 15 बार सजा दी जा चुकी है ।

Manoj Kumar UP Police

गौरतलब है कि बीती 10 अगस्त को वायरल हुए इस वीडियो के बाद काफी बवाल मचा था और विपक्ष राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर हो गया था । पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करते हुए सरकार की निंदा की थी ।

Recent Posts