IPS Aditya Success Story: जैसा कि आपको पता होगा जब कुछ बड़ा सोचा जाए या बड़ा किया जाए तो बहुत सारी दिक्कतें का सामने आती हैं, ऐसी हालत में बहुत ऐसे लोग होते हैं, जो बहुत जल्द हार मान लेते हैं । लेकिन कुछ लोग अपनी गलतियों से सबक लेते हैं, फिर तैयारी में लग जाते हैं, दोबारा फिर खड़े होकर के एक बार फिर से वह लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं, आपके सामने हम ऐसी कहानी ला रहे हैं जिसे पढ़ करके आपको भी बहुत ज्यादा अच्छा लगेगा और अगर आप भी किसी चीज की तैयारी कर रहे होंगे,
तो इससे आपका मनोबल भी बढ़ेगा क्योंकि जब कोई एक बार फेल हो जाता है, तो वह उस चीज को छोड़ने के बारे में सोचने लग जाता है, लेकिन एक आईपीएस ने एक बार नहीं बल्कि 30 बार पेपर देने के बाद और फेल होने के बाद भी अपनी जिद पर अड़े रहे और फिर उन्होंने अपना मुकाम हासिल किया
इस पोस्ट में
आइए जानते हैं कि एक मेहनत करने वाले की हार कैसे नहीं होती है । ऐसा कहा जाता है कि, मेहनत करने से किस्मत का लिखा हुआ भी बदला जा सकता है, कई लोग बार-बार असफल भी होते हैं, लेकिन कभी निराश हुआ नहीं होते हैं,और ना हिम्मत हारते हैं और ना ही हार मानते हैं, बल्कि वो अपनी असफलताओं से बहुत कुछ सीख भी लेते हैं।
इन असफलताओं के बाद भी वो अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ते रहते है, और अंत में अपने लक्ष्य को पा भी लेते है। ऐसे लोग न केवल सफल होते हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी एक आदर्श बन जाते हैं, ये एक ऐसे सफल इंसान की कहानी है जो सफलता पाने से पहले तीस बार असफल भी हो चुके है।
ये कहानी है IPS अधिकारी की, जिनका नाम है आदित्य। उन्होंने 5 साल में एआईईईई, राज्य प्रशासनिक सेवा, बैंकिंग और केंद्रीय विद्यालय संगठन समेत 30 प्रतियोगी परीक्षाएं हुई थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, कि यूपीएससी पास करने से पहले वो 30 परीक्षाओं में फेल भी हुए थे, लेकिन वो कभी निराश नहीं हुए और हिम्मत हारे और ना ही हार माने इतनी हार मिलने के बाद भी उन्होंने मेहनत को जारी रखा और लास्ट में चौथे एटेम्पट में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में सफल हो पाए। इसके बाद उन्होंने साल 2018 में ऑल इंडिया 630वीं रैंक हासिल भी की।
इंटरव्यू के दौरान आदित्य ने कहा कि वो परीक्षा की तैयारी के लिए कम से कम 20 घंटे तक पढ़ाई करते थे। उन्होंने ये भी कहा कि इतनी मेहनत करने के बावजूद भी वो एग्जाम में कई बार फेल भी हुए थे उन्होंने ये भी कहा कि इतनी मेहनत करने के बावजूद कई बार परीक्षा में फेल हुए। लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और फिर से परीक्षा देने की तैयारी करने में लग गए
भाजपा के झंडे को तिरंगा बताने वाली ये महिलाएं राष्ट्र गान ऐसे गाती हैं, सुनकर आप हंसने लगेंगे
बच्चे को काटने ही वाला था Cobra, पलक झपकते ही मां ने बचाया मासूम को, VIDEO वायरल
IPS Aditya Success Story, उन्होंने यह भी बताया कि, कई बार वो परेशान भी हो जाते थे और तैयारी छोड़ने के बारे में भी सोचने लगते थे लेकिन फिर भी उन्होंने सामाजिक दबाव और नकारात्मकता से दूर रहना चुना और खुद को आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने बताया कि वो खुद को ये कहकर खुद का मनोबल भी बढ़ाते थे । कि उनका वक़्त भी आएगा। उन्होंने कहा वो अपनी पिछली गलतियों से सबक लेते। साल 2017 में एक बार फिर इस परीक्षा में शामिल हुए थे। इस बार आदित्य ने अपनी गलतियों से सबक लेते हुए आगे बढ़े और सफल हुए
IPS Aditya Success Story, उनका कहना यह भी है कि,आप सुनिश्चित करें कि आप प्रीलिम्स के लिए अच्छी तैयारी करेंगे,पुरुषों के लिए ये बहुत जरूरी होता है, कि आप समय को मैनेज करना भी सीखें और इसी के साथ आप ऑप्शनल पर पूरी कमांड भी दें। पीटी के लिए भी याद रखें कि जज आपके ज्ञान से ज्यादा आपके व्यक्तित्व की परीक्षा लेंगे सकता है,और इसलिए अपने बैकग्राउंड की पूरी तैयारी करना नहीं भूलना चाहिए।