Categories: Viral News

Rakesh Jhunjhunwala: जब PM से मिलने सिकुड़ी शर्ट पहनकर पहुंचे ‘बिग बुल’, व्हीलचेयर पर किया कजरारे डांस

Published by

Rakesh Jhunjhunwala: Warren Buffett of India: इंडियन स्टॉक मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने 1985 में महज 5 हजार रुपए से बिजनेस शुरू किया था और 37 साल में उनका बिजनेस एम्पायर 46 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गया।

एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन से अलग और से हटके उनकी पर्सनालिटी का एक दूसरा पहलू भी है। कभी वे व्हील चेयर पर बैठकर कजरारे-कजरारे गाने पर डांस करते हैं, तो कभी अपनी पत्नी की चूड़ियां बेचकर इन्वेस्टमेंट करने की बात भी कहते हैं। झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala Passes Away) कितने जिंदादिल इंसान थे, यह नीचे दिए गए video को देखकर हम समझ सकते है…

Rakesh Jhunjhunwala

सोशल मीडिया पर राकेश झुनझुनवाला का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वो (Rakesh Jhunjhunwala) व्हील चेयर पर बैठे हुए कजरारे-कजरारे गाने पर डांस कर रहे हैं। डायबिटीज की बीमारी के कारण उनके पैर में सूजन रहती थी और वो ठीक से चलने में सक्षम नहीं थे।

PM से मिलने सिकुड़ी शर्ट पहनकर पहुंचे

Rakesh Jhunjhunwala

इस तस्वीर को PM मोदी ने 5 अक्टूबर 2021 को शेयर किया था, जिसमें राकेश पत्नी रेखा और PM मोदी के साथ सिकुड़ी शर्ट पहने खड़े हुए हैं।  इकोनॉमिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में राकेश झुनझुनवाला ने कहा था, ” रिस्क लेना मेरी आदत है। बाजार जब अच्छे मौके देता है तो मैं अपनी पत्नी की चूड़ियां तक बेच कर निवेश कर सकता हूं।’

Rakesh Jhunjhunwala

राकेश झुनझुनवाला के बचपन की फोटो है। जन्म 5 जुलाई 1960 को हैदराबाद में जन्मे राकेश झुनझुनवाला का परिवार झुंझुनू, राजस्थान का रहने वाला है

अकासा एयरलाइन सोचा समझा दांव

Rakesh Jhunjhunwala

भारत के वॉरेन बफेट (India’s Warren Buffett) और बियर से बिग बुल के नाम से फेमस  राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala Akasa Air News) ने अकासा एयरलाइन में 35 मिलियन डॉलर यानी (करीब 278 करोड़ रुपए ) का निवेश किया। 7 अगस्त को राकेश ‘अकासा एयर’ की लॉन्चिंग के दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर व्हील चेयर पर नजर आए थे।

भाजपा के झंडे को तिरंगा बताने वाली ये महिलाएं राष्ट्र गान ऐसे गाती हैं, सुनकर आप हंसने लगेंगे

10 हजार देकर कसाई से मन्दिर में रखवाया था मांस, पकड़ा गया दंगा भड़काने का आरोपी चंचल त्रिपाठी

एविएशन सेक्टर से जुड़े एक एक्सपर्ट के अनुसार एविएशन सेक्टर हाई ग्रोथ बिजनेस है। इस स्थिति में बिग बुल (Warren Buffett of India) का अकासा का दांव दमदार है क्योंकि उनके पास निवेश की कोई भी कमी नहीं थी।

46 हजार करोड़ की छोड़ गए संपत्ति

झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) अपने पीछे बहुत बड़ा बिजनेस छोड़ गए हैं। फोर्ब्स के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति 14 अगस्त 2022 तक 5.8 अरब डॉलर (580 करोड़ डॉलर) यानी 46100 करोड़ रुपये है। वहीं ट्रेंडलाइन के अनुसार उनके फिलहाल पोर्टफोलियो में 32 शेयर शामिल हैं, जिनकी टोटल वैल्यू 31,904.8 करोड़ है।

2003 में शुरू की खुद की स्टॉक ट्रेडिंग फर्म

2003 में झुनझुनवाला ने RARE इंटरप्राइसेस से अपनी खुद की स्टॉक ट्रेडिंग फर्म शुरू की थी। ये फर्म झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा (RA यानी राकेश और RE यानी रेखा) के नाम पर बनी है। रेखा झुनझुनवाला भी एक स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर हैं और अपने पति की तरह कई कंपनियों में स्टेक है।

Recent Posts