Inflation in India: देश में आजादी का 76 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है । जहां चारों तरफ देशभक्ति का माहौल है वहीं हम कुछ पुरानी यादों के साथ आज इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आजादी के 75 साल बाद देश कितना बदला है । जैसा कि हम सबको पता है कि भारत को आजादी लंबे संघर्ष के बाद 15 अगस्त 1947 को मिली थी । उस वक्त देश मे महंगाई की क्या स्थिति थी इस बारे में आपको जरूर जानना चाहिए । बता दें कि जहां आजादी के 75 साल बाद देश मे महंगाई चरम पर है वहीं 1947 में चीजें आज जैसी नहीं थीं ।
इस पोस्ट में
आजादी से लेकर अब तक यानी 75 सालों में देश ने तरक्की की नई कहानी गढ़ी है और देश लगातार विकासशील रहा है । जहां केंद्र सरकार भारतीय इकॉनमी को 5 ट्रिलियन बनाने का लक्ष्य रखे हुए हैं वहीं महंगाई भी महिषासुर की भांति बढ़ती ही चली जा रही है । अगर 1947 के भारत से वर्तमान भारत की तुलना करें तो बहुत कुछ बदला है । जहां आजकल 10 ग्राम यानी 1 तोले सोने का भाव करीब 52000 रुपये तो वहीं आजादी के समय यानी 1947 में 10 ग्राम सोना मात्र 88.62 रुपये में मिल जाता था ।
वहीं पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों से हलकान जनता अक्सर थोड़ी सी भी कीमतें बढ़ने पर कराह उठती है । कुछ दिन पहले पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया था और इस वक्त दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि 1947 में एक लीटर पेट्रोल मात्र 1 चवन्नी (लगभग 27 पैसे) में मिल जाता था ।
जहां वर्तमान में भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में महंगाई लोगों का जीना मुश्किल किये हुए है वहीं 75 साल पहले यानी भारत की आजादी के वक्त महंगाई आज की तुलना में न के बराबर थी हालांकि तब के 25 पैसे का उतना ही महत्व था जितना आज करीब 100 रुपये का है । फिर भी आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1947 में साइकिल की सवारी भी सबकी पहुंच में नहीं थी जहां साइकिल को शान की सवारी समझा जाता था वहीं तब इसकी कीमत भी अच्छी खासी थी यानी 20 रुपये।
भाजपा के झंडे को तिरंगा बताने वाली ये महिलाएं राष्ट्र गान ऐसे गाती हैं, सुनकर आप हंसने लगेंगे
कश्मीर के पहलगाम में 39 ITBP जवानों से भरी बस नदी में गिरी, 6 जवान की मौत – 30 की हालत गंभीर
आज के समय के 20 रुपयों की इससे तुलना मत कीजिएगा । जहां आज कोई आम साइकिल 5 हजार से लेकर 8 हजार तक मे आती है वहीं 1947 में आजादी के वक्त नई साइकिल 20 रुपये में मिल जाती थी ।
Inflation in India, भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर समय समय पर विभिन्न संस्थाओं की रिपोर्टें आती रहती हैं जहां महामारी के दौरान देश की अर्थव्यवस्था संकटकालीन दौर से गुजर रही थी वहीं अब अर्थव्यवस्था के सुधरने के हालात दिख रहे हैं । मॉर्गन एंड स्टील की हालिया रिपोर्ट में इस बात का अनुमान लगाया गया है कि भारत इसी वित्तीय वर्ष यानी 2022-23 में एशिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में उभर सकता है ।
Inflation in India, वहीं आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर हम रोजमर्रा की चीजों को 1947 से तुलनात्मक रूप से देखेंगे । हम आपको बताएंगे कि रोजमर्रा की चीजें जैसे आलू, सोना, पेट्रोल, चीनी , दूध आदि की कीमतों में तब से लेकर अब तक कितना अंतर आया है ।