Categories: Viral News

Inflation in India: 1947 में 25 पैसे/ लीटर पेट्रोल और 20 रुपये में मिल जाती थी साइकिल, जानिए आजादी के 75 साल बाद कितना बदला देश?

Published by
Inflation in India

Inflation in India: देश में आजादी का 76 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है । जहां चारों तरफ देशभक्ति का माहौल है वहीं हम कुछ पुरानी यादों के साथ आज इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आजादी के 75 साल बाद देश कितना बदला है । जैसा कि हम सबको पता है कि भारत को आजादी लंबे संघर्ष के बाद 15 अगस्त 1947 को मिली थी । उस वक्त देश मे महंगाई की क्या स्थिति थी इस बारे में आपको जरूर जानना चाहिए । बता दें कि जहां आजादी के 75 साल बाद देश मे महंगाई चरम पर है वहीं 1947 में चीजें आज जैसी नहीं थीं ।

1947 में 27 पैसे में मिल जाता था 1 लीटर पेट्रोल

Inflation in India

आजादी से लेकर अब तक यानी 75 सालों में देश ने तरक्की की नई कहानी गढ़ी है और देश लगातार विकासशील रहा है । जहां केंद्र सरकार भारतीय इकॉनमी को 5 ट्रिलियन बनाने का लक्ष्य रखे हुए हैं वहीं महंगाई भी महिषासुर की भांति बढ़ती ही चली जा रही है । अगर 1947 के भारत से वर्तमान भारत की तुलना करें तो बहुत कुछ बदला है । जहां आजकल 10 ग्राम यानी 1 तोले सोने का भाव करीब 52000 रुपये तो वहीं आजादी के समय यानी 1947 में 10 ग्राम सोना मात्र 88.62 रुपये में मिल जाता था ।

वहीं पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों से हलकान जनता अक्सर थोड़ी सी भी कीमतें बढ़ने पर कराह उठती है । कुछ दिन पहले पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया था और इस वक्त दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि 1947 में एक लीटर पेट्रोल मात्र 1 चवन्नी (लगभग 27 पैसे) में मिल जाता था ।

20 रुपये में मिल जाती थी साइकिल

Inflation in India

जहां वर्तमान में भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में महंगाई लोगों का जीना मुश्किल किये हुए है वहीं 75 साल पहले यानी भारत की आजादी के वक्त महंगाई आज की तुलना में न के बराबर थी हालांकि तब के 25 पैसे का उतना ही महत्व था जितना आज करीब 100 रुपये का है । फिर भी आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1947 में साइकिल की सवारी भी सबकी पहुंच में नहीं थी जहां साइकिल को शान की सवारी समझा जाता था वहीं तब इसकी कीमत भी अच्छी खासी थी यानी 20 रुपये।

भाजपा के झंडे को तिरंगा बताने वाली ये महिलाएं राष्ट्र गान ऐसे गाती हैं, सुनकर आप हंसने लगेंगे

कश्मीर के पहलगाम में 39 ITBP जवानों से भरी बस नदी में गिरी, 6 जवान की मौत – 30 की हालत गंभीर

आज के समय के 20 रुपयों की इससे तुलना मत कीजिएगा । जहां आज कोई आम साइकिल 5 हजार से लेकर 8 हजार तक मे आती है वहीं 1947 में आजादी के वक्त नई साइकिल 20 रुपये में मिल जाती थी ।

आइये देखें 75 सालों में महंगाई में कितना बदलाव हुआ

Inflation in India

Inflation in India, भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर समय समय पर विभिन्न संस्थाओं की रिपोर्टें आती रहती हैं जहां महामारी के दौरान देश की अर्थव्यवस्था संकटकालीन दौर से गुजर रही थी वहीं अब अर्थव्यवस्था के सुधरने के हालात दिख रहे हैं । मॉर्गन एंड स्टील की हालिया रिपोर्ट में इस बात का अनुमान लगाया गया है कि भारत इसी वित्तीय वर्ष यानी 2022-23 में एशिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में उभर सकता है ।

Inflation in India, वहीं आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर हम रोजमर्रा की चीजों को 1947 से तुलनात्मक रूप से देखेंगे । हम आपको बताएंगे कि रोजमर्रा की चीजें जैसे आलू, सोना, पेट्रोल, चीनी , दूध आदि की कीमतों में तब से लेकर अब तक कितना अंतर आया है ।

  • 1947 2022
  • दूध(फुल क्रीम) -12 पैसे/ लीटर 60 रुपये/ लीटर
  • पेट्रोल – 25 पैसे/ लीटर 97 रुपये/ लीटर
  • चीनी – 40 पैसे/किलो 42 रुपये/ किलो
  • आलू – 25 पैसे/ किलो 25 रुपये/किलो
  • साइकिल – 20 रुपये 8000 रुपये
  • सोना(10 ग्राम) – 88.62 रुपये 52000 रुपये
  • फ्लाइट किराया(दिल्ली-मुंबई) – 140 रुपये 7000 रुपये
  • चावल – 12 पैसे/ किलो 40 रुपये/किलो

Recent Posts