Categories: Viral News

Pahalgam ITBP Bus Accident: कश्मीर के पहलगाम में 39 ITBP जवानों से भरी बस नदी में गिरी, 6 जवान की मौत – 30 की हालत गंभीर

Published by

Pahalgam ITBP Bus Accident: अधिकारियों के अनुसार 39 ITBP जवानों और दो पुलिसकर्मियों को ले जा रही बस चंदनवाड़ी और पहलगाम के बीच नदी में गिर गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि ITBP के 2 कर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी है जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल बताए हैं।

6 जवानों की मौत और 30 घायल

जम्मू कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam ITBP Bus Accident) में यह दर्दनाक हादसा हुआ है। जिले में 39 ITBP जवानों (ITBP के 37 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2) को ले जा रही सिविल बस के ब्रेक फेल होने के बाद नदी के किनारे गिर गई। बस सैनिकों को चंदनवाड़ी से पहलगाम लेकर जा रही थी। इस एक्सिडेंट में 6 जवानों की मौत हो गई है और 30 घायल हैं जिनमें कई की हालत गंभीर है। वहीं तीन जवान मामूली रुप से घायल हुए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों का इलाज पहलगाम और अनंतनाग के सरकारी अस्पताल में जारी रहा है और गंभीर रुप से घायल हुए जवानों को इलाज के लिए श्रीनगर स्थित आर्मी हॉस्पिटल में एयरलिफ्ट किया जा रहा है। घटनास्थल पर आईटीबीपी के कमांडोज को रवाना किया गया है, ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन में जल्द हो पाएं। अधिकारियों के अनुसार इस हादसों (Pahalgam ITBP Bus Accident) के कारणों की जांच की जा रही है।

अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से वापस लौटते समय हुआ यह हादसा

Pahalgam

भाजपा के झंडे को तिरंगा बताने वाली ये महिलाएं राष्ट्र गान ऐसे गाती हैं, सुनकर आप हंसने लगेंगे

Gorakhpur विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया आजादी का समारोह

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जहां यह हादसा हुआ है, वह Pahalgam से 16 किलोमीटर से दूर है, इसी जगह को अमरनाथ यात्रा का शुरुआती प्वाइंट कहा जाता है। बस में सवार जवान अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से वापस लौट रहे थे। जानकारी के मुताबिक ब्रेक फेल होने के चलते ड्राईवर वाहन पर अपना नियंत्रण खो बैठा और जवानों से भरी बस पलटते हुए सीधे नदी में जा गिरी।

आसान नहीं है रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे के दौरान बस फिसलकर गिरने के कारण बस के परखच्चे उड़ गए हैं। जवानों को रेस्कूय करने में खासी परेशानी हो रही है और हेलिकॉप्टर का भी इस्तेमाल करना पड़ा है। सूत्रों के मुताबिक रेस्क्यू के लिए गई टीम अब नदी की भी तलाश कर रही है, आशंका है कि कही बस के पलटने के कारण कोई भी जवान लहरों की चपेट में न आ गया हो। फिलहाल किसी भी जवान के नदी से संकेत नहीं मिले हैं।

Pahalgam

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बीते हफ्ते बरमीन से उधमपुर की ओर जा रही एक मिनी बस घोरडी गांव के पास खाई में गिर गई थी, जिसमें 18 लोग घायल हो गए थे। सवार व्यक्तियों में ज्यादातर छात्र थे। हादसे में 11 स्टूडेंट्स सहित 18 लोगों को इलाज के लिए उधमपुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था।

Recent Posts