Categories: Viral News

Airline Staff के लिए बेहद अच्छी खबर रिटायरमेंट की आयु बढ़कर हो गई 65 वर्ष मिल गई मंजूरी इस तरह मिलेगा लाभ  सरकारी

Published by
Airline Staff

Airline Staff: सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की आयु पहले 58 साल थी जिसे अब बढ़ाकर 65 वर्ष तक किया जाएगा

New Delhi Desk Report

कर्मचारियों (Employees) के लिए अच्छी खबर है। रिटायरमेंट उम्र (Retirement Age) पर एक तरफ जहां देशभर में कई तरह की दलील और दावे (arguments and claims) प्रस्तुत किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कर्मचारियों को 65 वर्ष की आयु तक सेवा में बने रहने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है। दरअसल इससे पहले कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 58 साल थी। जिसे अब बढ़ाकर 65 वर्ष तक किया जाएगा।

Airline Staff

Airline Staff कंपनी के विस्तार करने के प्रयास को लेकर एयर इंडिया ने एक बड़ा ही अहम फैसला लिया है इस फैसले के अनुसार अब पायलट को 65 साल की उम्र तक उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी 29 जुलाई को एक दस्तावेज में यह बात कही गई है की नागरिक उड्डयन महानिदेशालय(DGCA) ने पायलटों को अब उड़ान भरने की छूट 65 साल तक कर दी है इससे पहले पायलटों के रिटायरमेंट की आयु 58 साल की  थी यानी जो पायलट पहले 58 साल में रिटायर हो जाते थे अब कंपनी ने उनकी रिटायरमेंट की आयु बढ़ाकर 65 साल कर दी है

Airline Staff पायलटों के रिटायर होने की बड़ी उम्र

DGCA के एक आदेश में कहा गया है कि पायलटों को 65 वर्ष की आयु तक उड़ान भरने की अनुमति  को देना अभ्यास के तहत एक  मुख्य प्रक्रिया है और उद्योग में एयरलाइंस कंपनियां इसका  बखूबी पालन कर रही है। दरअसल टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया जल्द ही 200 से अधिक ने विमान खरीद ली। दरअसल इस पर विचार किया जा रहा है। वहीं विमान के लिए पायलटों कोई बार फिर से कॉन्ट्रैक्ट नियुक्ति दी जा सकती है। बता दें कि इसके लिए सेवानिवृत्त हुए पायलटों से संपर्क साधा गया था।

अनुबंध के आधार पर होगी यह नीति

इससे पहले एयरलाइंस  कंपनी के  द्वारा कहा गया था कि  कंपनी अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए Air india में वर्तमान प्रशिक्षित पायलटों को रिटायरमेंट के बाद भी उनको  5 साल के लिए  एक विशेष अनुबंध के आधार पर ही नियुक्त किया जाएगा और 65 साल तक उनकी  सेवा करने की आयु सीमा को बढ़ाने का प्रस्ताव  को तैयार करने के विचाराधीन रखा जाएगा

इसके साथ ही  आने वाले अगले 2 वर्ष में रिटायर होने वाले पायलटों की योग्यता की जांच के लिए मानव संसाधन विकास संचालन विभाग  तथा उड़ान सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की एक समिति का  गठन  किया  जाएगा । जो पायलटों के पिछले record के साथ ही उड़ान  की अनुशासन , सुरक्षा और उनकी सतर्कता की जांच  पड़ताल करेगी और दस्तावेज में इसका उल्लेख किया जाएगा।

Lal Singh Chaddha की पूरी कहानी जान लीजिए

ड्राइवर अगर चलती ट्रेन में सो जाए तो क्या होगा? रेलवे का ये सिस्टम 99% लोग नहीं जानते

Airline Staff

समीक्षा के बाद बढ़ेगी पायलटों की सेवानिवृत्त की उम्र

Airline Staff, पायलटों की समीक्षा करने के बाद विभाग प्रमुख को रिटायरमेंट के बाद अनुबंध जारी करने के लिए शॉर्टलिस्ट  में दिए गए नामों की सिफारिश की जाएगी और 5 साल  की अवधि के लिए अनुबंध पर नियुक्त हुए कर्मचारियों की आयु सीमा को  बढ़ाकर 65 साल तक लिए  किया जाएगा

जो कर्मचारी 63 बरस की उम्र तक अपने 5 वर्ष की संतोषजनक यानी अच्छे कार्य का प्रदर्शन करते हुए अपनी सेवा पूरी करेंगे उनकी विस्तृत जांच समिति के द्वारा एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी जिसमें उनके कार्य करने की उम्र की सीमा को बढ़ाकर 65 वर्ष की आयु तक करने के बाद पर भी विचार किया जाएगा  यानी पहले कर्मचारी को 5 साल तक उसके कार्य के प्रदर्शन के आधार पर उनके कार्य  का मानक  मापदंड को  विस्तृत जांच समिति द्वारा जांच किया जाएगा फिर उनकी सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ा दी जाएग

Recent Posts