Categories: News

बार-बार Recharge करने की झंझट खत्म, सस्ते में 1 साल का रिचार्ज बहुत ही कम कीमतों में कर सकते हैं

Published by

Recharge: क्या आप भी अपनी सिम को एक्टिव रखने, के लिए महंगा से महंगा रिचार्ज करते हैं अगर आप भी महंगा से महंगा रिचार्ज करके थक चुके हैं, तो आइए आपको हम एक बहुत ही कम दाम वाले रिचार्ज के बारे में आपको बताएंगे, कि कैसे आप अपने सिम को एक्टिव भी रख सकते हैं और आपको बहुत कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे, कभी-कभी ऐसा होता है, कि नंबर को लोग बैंक में या फिर किसी अन्य जगह पर लिंक करवा देते हैं,

जिसकी वजह से उनको सिम को अपने ऑन रखना पड़ता है । और इसके लिए उन्हें काफी ज्यादा खर्चा करना पड़ता है। और महंगा Recharge करना पड़ता है। तो आइए हम आपको एक सस्ते रिचार्ज के बारे में बताते हैं।

कम दामों में सिम रहेगा चालू

अगर आपके पास सेकेंडरी सिम है, तो उसे एक्टिव रखने के लिए भी आपको काफी ज्यादा पैसे खर्च करना पड़ता होगा। लेकिन, उसका ज्यादा यूज तो आप करते नहीं होंगे। और आप रिचार्ज महंगा से महंगा करवाते होंगे। और ऐसा इसलिए होता है कि कई लोग बैंक या दूसरे जगह नंबर लिंक होने की वजह से नंबर को केवल एक्टिव रखते हैं। ऐसे में आप साल के लगभग 230 रुपये खर्च करके सिम को एक्टिव कर सकते हैं और आपको महंगा Recharge भी नहीं करना पड़ेगा, आपको महंगे, इस रिचार्ज से मिल जाएगा छुटकारा

Recharge

19 रुपए से करें 30 दिन का रिचार्ज

ये नया प्रीपेड प्लान सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने कुछ समय पहले लॉन्च क्या हुआ था। BSNL का एक 19 रुपये का प्रीपेड प्लान भी आता है। जिससे 30 दिन के लिए नंबर या सिम को एक्टिव रखा जा सकता है।

कंपनी ने इस प्लान का नाम वॉयस रेट कटर रखा रखा हुआ है। इससे ऑन नेट और ऑफ नेट कॉल की दर 20 पैसे प्रति मिनट हो जाया करती है। अगर आपके मोबाइल में दूसरा कोई डेटा प्लान या बैलेंस नहीं भी उपलब्ध है तो, फिर भी इस प्लान से सिम कार्ड चालू रहेगा।

पैर क्या टूटा ससुराल और मायके वाले घर से निकाल दिए, जब हमारी टीम पहुंची तो हो गई बहस

Sonali Phogat की कारों का मालिक था सुधीर, सारा पैसा अपने पास रखता था, ड्राइवर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Recharge

खर्चा कम फायदा ज्यादा

यानी आप कॉल रिसीव और दूसरी सर्विस का फायदा भी उठा सकते हैं। अगर आप 19 रुपये के प्लान को साल भर के लिए लेते हैं तो ये प्लान आपको केवल 228 रुपये (19 x 12= 228) का ही पड़ेगा । बीएसएनएल का ये प्रीपेड प्लान बाकी टेलीकॉम ऑपरेटर्स से काफी सस्ता होता है।

अगर दूसरे टेलीकॉम कंपनियों की बात किया जाए तो आपको सिम एक्टिव रखने के लिए 50 रुपये से लेकर 120 रुपये तक खर्च करने पड़ जाता है। 19 रुपये की तुलना में ये काफी महंगा साबित होता है। इस वजह से अगर आपके पास सेकेंडरी सिम हो तो आप 19 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ भी जा सकते हैं।

Recharge

हालांकि, इस प्लान के साथ आपको 3G सर्विस भी मिल सकेगी जबकि दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स अपने प्लान्स के साथ 4G सर्विस भी देते हैं, लेकिन, एक रिपोर्ट के अनुसार, BSNL भी इस साल 15 अगस्त को 4G सर्विस देश में लॉन्च करने की तैयारी में लगा हुआ है।

Recent Posts