Categories: न्यूज़

Saudi Arabia Economy: अर्थव्यवस्था के नए युग में सऊदी अरब का प्रवेश, बड़े-बड़े दिग्गज भी पीछे, चौंकी दुनिया

Published by

Saudi Arabia Economy latest News: 2022 में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनने की ओर सऊदी अरब अग्रसर है। सऊदी (Saudi Arabia) के जीडीपी में 7.5 फीसद के बढ़ोतरी की उम्मीद जतलाई गई है।

2022 में दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था

सऊदी अरब (World’s fastest growing economy in 2022) की अर्थव्यवस्था 2022 में दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनने जा रही है। महासत्ता चीन और भारत जैसे एशियाई दिग्गजों और पश्चिमी यूरोप समेत उत्तरी अमेरिका की अर्थव्यवस्था को भी सऊदी अरब पीछे छोड़ देगा। वहीं, इस रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि 2022 में सऊदी अरब का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 7.5 फीसद रहने वाला है। इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि 2011 के बाद से सऊदी अरब (Saudi Arabia Economy latest News) की आर्थिक विकास की दर सबसे तेज है।

सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था से चौंक उठी दुनिया

Saudi Arabia Economy

इस रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब की आर्थिक वृद्धि मुख्य रूप से बढ़ते तेल और गैस प्रोडक्शन, हाई एनर्जी कीमतों, एनर्जी और नॉन-एनर्जी क्षेत्रों में बड़े स्तर पर इनवेस्टमेंट की वजह से है। साथ ही देश अर्थव्यवस्था (Saudi Arabia Economy latest News) पर COVID‑19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम के सफल रोलआउट का भी प्रभाव देखने को मिला है।

बड़े सरप्लस की भी है संभावना

2022 में सऊदी अरब के अकाउंट बैलेंस में लगभग 163 बिलियन डॉलर का सरप्लस होने की संभावना भी बनी हुई है। जो कि 2021 में 44 बिलियन डॉलर से भी कहीं ज्यादा है। सऊदी सेंट्रल बैंक ने यूएस फेडरल रिजर्व की तरह मौद्रिक नीति में कोई भी लचीलापन दिखाया ही नहीं है। जिसका नतीजा यह है कि अब देश में उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति 2022 में औसतन करीब 2.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद है और 2023 में इसके और भी कम हो जाने की उम्मीद है।

पैर क्या टूटा ससुराल और मायके वाले घर से निकाल दिए, जब हमारी टीम पहुंची तो हो गई बहस

Ratan Tata और साइरस मिस्त्री के बीच किन मुद्दों पर था विवाद? लखटकिया कार सहित ये थी विवाद की प्रमुख वजहें

कारोबारी माहौल में भी महत्वपूर्ण सुधार

Saudi Arabia Economy

सऊदी अरब में चल रहे नियामक सुधार कारोबारी माहौल में सुधार कर रहे हैं और विदेशी निवेश को भी भारी संख्या में आकर्षित कर रहे हैं। ये सुधार देश के बाजार का समर्थन करने के साथ ही अर्थव्यवस्था में भी प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी को भी बढ़ावा दे रहे हैं। प्रो-बिजनेस सुधारों ने भी यहां (Saudi Arabia) बिजनेस शुरू करना बडा ही आसान बना दिया है। इसके साथ ही यहां विदेशी कंपनियों द्वारा अर्थव्यवस्था में निवेश करना भी बहुत ही आसान हो गया है।

GDP में 7.6 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सऊदी अरब (Saudi Arabia Economy latest News) का आर्थिक दृष्टिकोण उम्मीदों से भरा हुआ है। आईएमएफ (अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष) ने अगस्त में यह भविष्यवाणी की थी कि 2022 में सऊदी अरब (World’s fastest growing economy in 2022) की GDP में 7.6 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है।

Recent Posts