Categories: Viral News

Bitcoin: कूड़े में दफन 3300 करोड़ का ‘खजाना’, ढूंढने में जूटा Engineer

Published by

Bitcoin की कीमत आज की तारीख में लाखों रुपए है। वहीं पर एक शख्स के पास 8 हजार बिटक्वाइन थे। जो उसने Hard Drive में Save किए हुए थे। लेकिन यह Hard Drive इस शख्स ने कूड़े के ढेर में फेंक दी थी। हालांकि जब शख्स को उसकी कीमत का एहसास हुआ तो वह हार्ड ड्राइव को ढूंढने में जुट गया।

Bitcoin

कूड़े के ढेर में फेंका हार्ड ड्राइव

IT Engineer James Havells (आईटी इंजीनियर जेम्स हाॅवेल्स) 10 वर्ष के बाद करोड़ों रुपए के 8 हजार Bitcoin के खजाने को ढूंढने में जुट गए हैं। उन्होंने इस Bitcoin को हार्ड ड्राइव में रखा था। जेम्स ने हार्ड ड्राइव एक कूड़े के ढेर में फेंक दिया था।

कूड़े के ढेर में हार्ड ड्राइव को ढूंढने के लिए परेशान

आपको बता दें कि जब जेम्स को अपने बिटक्वाइन की कीमत (1 बिटक्‍वाइन = 18,28,395 रुपए) का एहसास हुआ। तो वह हार्ड ड्राइव को कूड़े के ढेर में हर हाल में निकालने में जुट गए। 8000 बिटक्वाइन की कीमत आज की तारीख में देखें तो ये 8000*18,28,395= 32,91,11,10,000 (3291 करोड़) रुपए है।

Bitcoin

बीबीसी के एक रिपोर्ट के अनुसार…

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, IT Engineer James Havells अपनी इस Hard Drive को वर्षों से खोजने में जुटे हुए हैं। जिनका यह कहना है कि अगर उनको ये बिटक्वाइन मिल गया तो 10 प्रतिशत वह न्‍यूपोर्ट (वेल्‍स) में क्रिप्टो हब बनाने में खर्च करेंगे।

न्यूपोर्ट काउंसलिंग ने बताया…

न्यूपोर्ट काउंसलिंग का यह कहना है कि अगर लैंडफिल यानी कि कूड़ा फेंकने की बड़ी जगह के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की गई, तो इससे पर्यावरण को नुकसान होगा। फिलहाल इसके लिए काउंसलिंग तैयार नहीं दिख रही है।

Bitcoin

13 साल की उम्र में BBC की एंकर, और Motivational Speaker Janhavi की बातों से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं

ईमानदारी की मिसाल बना ये बंदा, आर्थिक तंगी के बावजूद सड़क पर मिले 38 लाख रुपए वापस लौटा दिया

गलती से हार्ड ड्राइव को लैंडफिल में फेंक दी

जेम्स ने अपनी ये Hard Drive गलती से वर्ष 2003 में लैंडफिल में फेंक दी थी। हालांकि उनको यह विश्वास है कि Hard Drive वहीं मौजूद है। उन्होंने कई बार यहां खुदाई की गुहार लगाई है। न्यूपोर्ट काउंसलिंग जेम्स के प्रस्ताव को कई बार अस्वीकार भी कर चुकी है। काउंसलिंग में इसके पीछे पर्यावरण को होने वाले नुकसान का ही तर्क दिया है।

जेम्स को पूरा विश्वास है कि Hard Drive कूड़े में है

जेम्स खुद भी ये बात मानते हैं कि लैंडफिल की खुदाई करना एक बड़ा टास्क है। इसके लिए भी उन्होंने फंडिंग एवं एक्सपर्ट की व्यवस्था कर ली है। Artificial Intelligence विशेषज्ञ से भी उन्होंने संपर्क साधा है। पर्यावरण से जुड़े कामों को देखने वाली एक टीम की नियुक्ति की है।

जेम्स का यह दावा है कि जब इतने सारे लोग एक साथ लगेंगे तो हार्ड ड्राइव मिल ही जाएगी। लेकिन आशंका इस बात को लेकर है। अगर ये हार्ड ड्राइव नहीं मिली तो क्या होगा? पर अगर हार्ड ड्राइव मिल जाती है तो जेम्स इस जगह को क्रिप्टो हब बना देंगे।

Recent Posts