Categories: Bollywood news

लाल सिंह चड्ढा के बाद अब अक्षय की Raksha Bandhan पर विवाद, उठी बायकॉट करने की मांग

Published by

Raksha Bandhan: सोशल मीडिया के उदय के बाद से बॉलीवुड फिल्मों के विरोध में अक्सर ही आवाजें उठती देखी गयी हैं । अब तो यह आम चलन हो गया है । इधर कोई बॉलीवुड फ़िल्म रिलीज होने को होती है और उधर सोशल मीडिया पर कोई न कोई कमी निकालकर उसे बायकॉट करने की बातें होने लगती हैं ।

जहाँ पिछले दिनों आमिर खान की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा के विरोध में सोशल मीडिया में बायकॉट ट्रेंड करता रहा है वहीं अब 11 अगस्त को लाल सिंह चड्ढा के साथ ही अक्षय कुमार की रिलीज होने वाली फिल्म रक्षाबंधन को लेकर भी विरोध उठने लगा है और सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर बॉयकाट रक्षाबंधन मूवी ट्रेंड करने लगा है ।

बताया जा रहा है कि अक्षय की इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट राइटर यूज़र्स के निशाने पर चढ़ी हुई हैं । सोशल मीडिया का एक वर्ग उन्हें हिन्दू विरोधी बताकर रक्षाबंधन मूवी को बायकॉट करने की मांग उठा रहा है ।

‘Raksha Bandhan’ की स्क्रिप्ट राइटर पर लगा हिन्दू विरोधी होने का आरोप

Raksha Bandhan

11 अगस्त को हिंदुओं के बड़े पर्व Raksha Bandhan के अवसर पर बॉलीवुड की 2 बड़ी मूवीज रिलीज हो रही हैं । जहां आमिर खान- करीना कपूर स्टारर लाल सिंह चड्ढा इस दिन रिलीज होने वाली है वहीं अक्षय कुमार स्टारर फैमिली मूवी रक्षाबंधन भी रिलीज होगी । बता दें कि अक्षय की रक्षाबंधन मूवी की स्क्रिप्ट राइटर कनिका ढिल्लों हैं । सोशल मीडिया यूज़र्स को जब से पता चला है वह कनिका ढिल्लों को निशाने पर लेकर फ़िल्म को ही बायकॉट करने की मांग उठा रहे हैं । बता दें कि सोशल मीडिया यूज़र्स कनिका ढिल्लों के पुराने ट्वीट्स निकालकर उनपे हिन्दू विरोधी होने का आरोप लगा रहे हैं ।

Raksha Bandhan

कनिका ढिल्लों के पुराने ट्वीट्स निकालकर यूज़र्स कर रहे ट्रोल

Raksha Bandhan

बता दें कि 11 अगस्त को रिलीज हो रही रक्षाबंधन मूवी का विरोध तेज होने लगा है । सोशल मीडिया पर #BoycottRakshabandhan ट्रेंड चलाते हुए यूज़र्स लोगों से इस मूवी को न देखने की अपील कर रहे हैं । यूज़र्स का कहना है कि इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट राइटर कनिका ढिल्लों हैं जो कि हिन्दू विरोधी हैं । इसके सबूत के तौर पर ट्रोलर्स कनिका के पुराने ट्वीट्स वायरल कर रहे हैं जिसमे कनिका विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय रखती नजर आईं हैं । सोशल मीडिया का एक वर्ग कनिका को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए रक्षाबंधन मूवी को बॉयकाट करने की मांग उठा रहा है ।

Raksha Bandhan

फ़िल्म को बॉयकाट करने की अपील करते हुए ट्रोलर्स कह रहे हैं कि इन लोगों को हिन्दू धर्म पर फिल्में बनाकर पैसा भी कमाना है और उसी हिन्दू धर्म को बदनाम भी करना है ।

Lal Singh Chaddha की पूरी कहानी जान लीजिए

जब आपका दिमाग आपकी आंखों पर विश्वास नहीं कर सकता

Raksha Bandhan

ट्रोलर्स के समर्थन में आईं कंगना रनौत

वहीं बॉलीवुड की दबंग गर्ल और खुलकर अपनी राय रखने के लिए मशहूर कंगना रनौत ने भी अक्षय कुमार की रक्षाबंधन मूवी पर अपनी राय रखी है । कंगना ने रक्षाबंधन की सह-लेखिका कनिका ढिल्लों के बारे में कहा कि उन्हें आर्थिक नुकसान से ज्यादा कुछ नहीं होगा । उन्हें सबसे ज्यादा इसी का डर सता रहा है इसीलिए उन्होंने वह पुराने हिन्दू फोबिया और भारत विरोधी ट्वीट डिलीट कर रही हैं ।

बता दें कि स्क्रिप्ट राइटर कनिका ढिल्लों ने फ़िल्म के बायकॉट होने के अंदेशे और भारी विरोध के बीच 30 मिनट में ही अपने 17 विवादित ट्वीट डिलीट कर दिए हैं । कनिका के खिलाफ उठती आवाजें और पूरी फिल्म के रिलीज से पहले ही बॉयकाट के अंदेशे के बीच कनिका को ये कदम उठाना पड़ा है । बता दें कि अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर की रक्षाबंधन मूवी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है ।

Recent Posts