Categories: न्यूज़

Indian Railways: अब रेल यात्रियों की बल्ले-बल्ले ट्रेनों में बिना टिकट के भी यात्रा कर सकेंगे, जाने क्या है नियम

Published by

Indian Railways: भारत में अगर बात करें रेलवे को लाइफ लाइन भी कहा जाता है देश के अधिकतर लोग रेल से यात्रा करना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि यह कई मामलों में सही होता है आम आदमी के सामने कई बार ऐसी परेशानी आ जाती है उसे बिना टिकट यात्रा करनी पड़ जाती है और ऐसा करने पर अगर कहीं जांच हो गया तो उसे टिकट से कई गुना ज्यादा जुर्माना भरना पड़ता है ऐसा करना गुनाह भी माना जाता है लेकिन अब ऐसा नहीं है रेलवे ने अपने कुछ नियमों में बदलाव किए हैं।

Indian Railways

बिना टिकट बैठ सकते हैं ट्रेन में

इस नियम के तहत अब यात्री जल्दी बाजी में बिना टिकट की भी यात्रा कर सकते हैं हां इसके लिए कुछ शर्ते सरकार ने बनाई हैं जिनका पालन करना बहुत जरूरी है यात्रा करते समय इस बात का ध्यान रखना है कि आपके पास प्लेटफार्म टिकट  होना जरूरी है जिससे रेलवे को यह पता चले कि आपने अपनी यात्रा कहां से आरंभ की है जिसके आधार पर टीटी को टिकट बनाने में दिक्कत नहीं होगी।  प्लेटफार्म टिकट से यह पता चल सकेगा की अपने यात्रा कहां से शुरू की है। तो आइए रेलवे के नियम को समझते हैं।

इन शर्तों से गुजरना होगा यात्री को

Indian Railways

आपको बता दें कि अगर आप बिना टिकट की यात्रा कर रहे हैं तो आपको ट्रेन में आने वाली टीटी को अपनी सारी बातें बतानी पड़ेगी उसके बाद उनसे कह कर अपने गंतव्य स्टेशन तक का टिकट बनवाना पड़ेगा अगर ट्रेन में सीट नहीं हो तो आपको रिजर्व सीट नहीं मिलेगी लेकिन आप ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं आपको कोई भी रेलवे अधिकारी इसके लिए रोकेगा नहीं हालांकि यदि आपके पास रिजर्वेशन का टिकट नहीं है तो पेनाल्टी के तौर पर ₹250 देने पड़ेंगे इन प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद आप ट्रेन में यात्रा करने के योग्य हो जाएंगे।

अगर आपकी ट्रेन छूट गई है तो आप परेशान ना हो

Indian Railways

13 साल की उम्र में BBC की एंकर, और Motivational Speaker Janhavi की बातों से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं

ऐसी 5 आदतों वाले होते हैं ज्यादा सेंसिटिव और स्ट्रॉन्ग, चेक करें अपने व्यक्तित्व को

कई बार ऐसा होता है कि आप ट्रेन में टिकट ले लेते हैं लेकिन किन्ही  कारणों से आपके ट्रेन छूट जाती है ऐसे में आपको यह बात बता दे कि किसी भी ट्रेन में कोई भी टीटी दो स्टेशन तक आपके सीट को नहीं बेच सकता अगर आप दो स्टेशन बाद जाकर भी उस ट्रेन को पकड़ लेते हैं तो आप यात्रा कर सकते हैं और अगर आप कि सीट बिकी हुई मिलती है तो आप  रेलवे के ऊपर क्लेम करने के अधिकारी हैं।

Indian Railways अब ट्रेन के अंदर भी टिकट बनवा सकते हैं

Indian Railways

अगर आप बहुत जल्दी में हैं और आपके पास टिकट लेने का या लाइन में खड़ा होने का समय नहीं है तो आपको करना होगा एक छोटा सा काम आपके पास एक प्लेटफार्म टिकट होना चाहिए और आप बिना टिकट के ही अपने ट्रेन में बैठ सकते हैं और ट्रेन के अंदर टिकट बनवा कर अपने आगे की यात्रा को पूरी कर सकते हैं।

Recent Posts