Categories: Festival

Bhai Dooj 2022: भाई दूज 26 को है या 27 को है? आइए जानते हैं कब है तिलक करने का शुभ मुहूर्त और कैसे करें तिलक

Published by
Bhai Dooj 2022

भाई दूज के दिन की जाती है यमराज की पूजा

Bhai Dooj 2022: भाई दूज का त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक होता है, भाई दूज के दिन को भाई टीका, लगाया जाता है, यम द्वितीया, भ्रातृ द्वितीया आदि नामों से जाना जाता है। भाई दूज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मनाया जाता है। इस मौके पर बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और सुख समृद्धि की कामना भी करती है, वहीं भाई शगुन के रूप में बहन को उपहार भेंट किया करते हैं,

भाई दूज के दिन मृत्यु के देवता यमराज का पूजन भी किया जाता है, ऐसा भी माना जाता है, कि इसी दिन यम देव अपनी बहन यमुना के बुलावे पर उनके घर भोजन करने गए थे, इस बार भाई दूज 26 अक्टूबर यानी आज और 27 अक्टूबर यानी कल भी मनाया जा सकता है। यानी कि कल और आज दोनों ही मनाया जाएगा भाई दूज

Bhai Dooj 2022

कब है भाई दूज आज या कल

उदया तिथि के अनुसार भाई दूज 26 अक्टूबर और 27 अक्टूबर दोनों दिन मनाया जा सकता है, 26 अक्टूबर यानी आज 02 बजकर 43 मिनट से भाई दूज की शुरुआत हो जाएगी, 27 अक्टूबर दोनों दिन मनाया जाएगा भाई दूज 26 अक्टूबर यानी आज 02 बजकर 43 मिनट से भाई दूज की शुरुआत होगी. 27 अक्टूबर को इसका समापन दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर हो जाएगा।

  • 27 अक्टूबर तिलक शुभ मुहूर्त – सुबह 11 बजकर 07 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगा।
  • अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 42 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगा।

गोधूलि मुहूर्त- शाम 05 बजकर 41 मिनट से लेकर शाम 06 बजकर 07 मिनट तक रहेगा।

Bhai Dooj 2022

5 लाख की बिजली देखिए कैसे तड़कती है घर में आने बिजली से 2200 गुना ज्यादा तेज

Virat Kohli के उन दो छक्कों की अब होगी नीलामी, पाकिस्तान के खिलाफ ये शॉट बने थे गेमचेंजर

भाई की आरती उतारने की विधि

भाई दूज पर भाई की आरती कैसे उतारना चाहिए सबसे पहले आरती उतारते वक्त थाली में सिंदूर, चावल के दाने,सुपारी,पान का पत्ता, चांदी का सिक्का, नारियल,फूल कलावा दूब और मिठाई जरूर होना चाहिए

कैसे की जाती है भाइयों की तिलक

Bhai Dooj 2022

Bhai Dooj 2022, भाई दूज के मौके पर बहनें, भाई को तिलक और आरती के लिए थाल सजाया करती है,इसमें कुमकुम, सिंदूर, चंदन, फल,फूल, मिठाई और सुपारी आदि सामग्री रखा करती है,तिलक करने से पहले चावल के मिश्रण से एक चौक बनाती है बहने, चावल के इस चौक पर भाई को उठाती है बहने और शुभ मुहूर्त में बहनें उनका तिलक करती है, तिलक करने के बाद फूल, पान,सुपारी, बताशे और काले चने भाई को देती है,और उनकी आरती करती है, तिलक करती है ।

भाई दूज के दिन ऐसी परंपरा है, कि भाई बहन के घर जाकर के भोजन करता है,ऐसा भी माना जाता है। कि वह भोजन भाई के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी साबित होता है। यहां तक यह भी माना जाता है। कि इस दिन भाई बहन के घर अगर भोजन करता है तो, भाई की अकाल मृत्यु नहीं होती है और इस दिन बहनें भाइयों को तिलक लगाया करती है। और साथ में मिष्ठान भी खिलाया करती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि भाई दूज 26 को है या 27 को आप भी हो रहे हैं कंफ्यूज तो आइए आपको हम बताते हैं कि भाई दूज 26 को है या 27 को ।

भाई दूज पर भाई क्या करते हैं बहनों के लिए

Bhai Dooj 2022, इस त्योहार पर जब बहनें अपने भाइयों का आरती और टीका कर लेती है उसके बाद भाई अपनी बहनों को कुछ उपहार देते हैं और यह वचन देते हैं कि उनकी रक्षा जीवन भर करेंगे

Recent Posts