Categories: FestivalNews

Diwali 2022: घर के बाहर रंगोली बनाने और घर फूलों से सजाने पर माँ लक्ष्मी होती हैं प्रसन्न, पूजा से पहले कर लें ये काम

Published by
Diwali 2022

Diwali 2022: भारत के सबसे बड़े त्योहारों में से एक दीवाली आने को बस 2 ही दिन शेष हैं । इस बीच दीपोत्सव शुरू हो चुका है । जहां 22-23 अक्टूबर को धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है तो वहीं 23 को ही छोटी दीवाली और 24 अक्टूबर को दीपावली मनाई जाएगी । जैसा कि दीवाली दीप पर्व और प्रकाश का त्योहार है तो वहीं इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा कर उन्हें प्रसन्न किया जाता है ।

बता दें कि मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है और मान्यता है कि दीवाली के दिन माता लक्ष्मी, सरस्वती मां, प्रथम पूज्य गणेशजी,धन के देवता कुबेर सहित 12 देवी-देवताओं की पूजा की जाती है । आइये जानते हैं कि दीवाली में ऐसे कौन से काम करने चाहिए जिससे घर सुख-शांति, धन- वैभव से भरा रहे ।

रंगोली बनाने से मिलती है शांति, देवी-देवता होते हैं प्रसन्न

Diwali 2022

दीवाली में घर के बाहर रंगोली बनानी चाहिए । रंगोली बनाने से मनुष्य को कई तरह के लाभ होते हैं साथ ही देवी-देवता भी प्रसन्न होते हैं । जब हम रंगोली बना रहे होते हैं तो पूरी तरह से एकाग्रचित्त हो जाते हैं जिससे हमारा ध्यान घना हो जाता है । ऐसी स्थिति में न सिर्फ में हमें मानसिक रूप से शांति मिलती है साथ ही देवी-देवता भी प्रसन्न रहते हैं । वहीं रंगोली बनाने से घर में पवित्रता बढ़ती है और रचनात्मकता और उत्सव का माहौल बनता है । इसलिए दीवाली में घर के बाहर रंगोली बनानी चाहिए जिससे घर आने वाले व्यक्ति को रंगोली देखते ही मन प्रसन्न हो उठे ।

फूलों से सजे हुए घर से खिल उठता है मन

Diwali 2022

दीवाली जहां साफ सफाई और पवित्रता का त्योहार है वहीं इस त्योहार में सजावट का भी उतना ही महत्व है । रामायण के अनुसार भगवान श्री राम के लंका विजय के पश्चात अयोध्या वापस आने की खुशी में अयोध्यावासियों ने घी के दिये जलाकर खुशियां मनाई थीं जिसे हम दीवाली के रूप में जानते हैं । चूंकि दीवाली का त्योहार प्रकाश और खुशियों से जुड़ा हुआ है वहीं घर को इस त्योहार में फूलों से सजाने पर घर मे उत्साह और सकारात्मकता का वास होता है ।

इसलिए दीवाली में घर को ताजे फूलों से सजाना शुभ माना जाता है । अलग अलग तरह के फूलों की सजावट से घर में महक और सकारात्मकता बनी रहती है । माना जाता है कि देवताओं को फूल पसन्द होते हैं इसीलिए पूजा में फूल रखे जाते हैं ।

गंगाजल छिड़कने से घर में रहती है शुद्धता

Diwali 2022

गजब क्या साइकल है,Accident Proof,Hacker Om के दिमाक की खुराफात देखिए

Anand Mahindra को पसंद आई फ्री में बिजली देने वाली मशीन, छत पर लगाने का लोगों को दिया सुझाव

दीवाली पूजन से पहले इस बात का जरूर ख्याल रखें कि घर मे कहीं भी गंदगी न हो । ऐसा माना जाता है कि गंदगी रहने से दरिद्रता आती है। वहीं साफ सफाई रहने से मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं । इसलिए दीवाली में साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए । घर में पवित्रता और वातावरण को शुद्ध करने के लिए गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए । इसके अलावा घी अथवा तेल से डूबी हुई बाती के दिये जलाकर घर को प्रकाशमान करना चाहिए ।

पूजन के समय इन चीजों का रखें ध्यान

Diwali 2022 Diwali 2022

Diwali 2022, बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाए जाने वाले पर्व दीपावली प्रकाश का त्योहार है वहीं इस दिन माता लक्ष्मी, प्रथम पूज्य गणेश और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है । विधि विधान और पवित्रता से की गई पूजा से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं । ऐसे में पूजन के समय निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए –

  • दीवाली में जिस जगह पूजा करनी हो वहां एक चौकी रखकर और लाल कपड़ा बिछाकर मां लक्ष्मी और गणेशजी की मूर्ति रखें या फिर दीवार पर लक्ष्मी जी का चित्र लगाएं। इसके अलावा चौकी पर जल से भरा एक कलश रखें ।
  • मां लक्ष्मी और गणेशजी को मूर्ति पर तिलक लगाएं और दीपक जलाकर जल,मौली,गुड़,हल्दी,अबीर-गुलाल आदि अर्पित करें इसके बाद मां लक्ष्मी की स्तुति करें । इसके साथ मां सरस्वती ,मां काली,भगवान विष्णु और कुबेर देव की भी विधि विधान से पूजा करें ।
  • दीवाली में महालक्ष्मी की पूजा पूरे परिवार को एकत्र होकर करनी चाहिए ।
  • महालक्ष्मी पूजन के बाद तिजोरी, बहीखाते और व्यापारिक उपकरण आदि की पूजा करें ।

Recent Posts