Categories: FestivalNews

Raksha Bandhan पर महिला ने जान हथेली पर रख तेंदुए को बांधी राखी, लोग बोले-गजब है, देखिए वीडियो

Published by
Raksha Bandhan

Raksha Bandhan का त्योहार भाई बहन के आपसी प्रेम और विश्वास का त्योहार है । ऐसा माना जाता है कि इस दिन बहन अपने भाई की कलाई में राखी बांधकर उससे वचन लेती है । पूरे भारत मे यह त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है । इस वर्ष यह त्योहार 2 दिन मनाया गया है । जहां कुछ लोगों ने रक्षाबंधन पर्व 11 अगस्त को तो कुछ लोगों ने 12 अगस्त को मनाया । अब इसी रक्षाबंधन पर एक हैरान करने वाली फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ।

इस तस्वीर में एक महिला एक तेंदुए को राखी बांधती नजर आ रही है । अब तक आपने इंसानों के द्वारा इंसानों को राखी बांधते या फिर बंधवाते देखा होगा पर शायद ही आपने इससे पहले किसी महिला द्वारा किसी जानवर को राखी बांधते देखा हो । शुक्रवार को यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है ।

वायरल फ़ोटो राजस्थान की

Raksha Bandhan

महिला द्वारा तेंदुए को राखी बांधने की फ़ोटो तेजी से वायरल हो रही है । जानकारी के अनुसार यह फोटो राजस्थान की है जहां पर एक महिला तमाम लोगों की भीड़ में सहमे बैठे लेओपर्ड के पैर में राखी बांधती नजर आ रही है । बता दें कि तेंदुआ घायल अवस्था में है । सम्भवतः उसे रेस्क्यू किया गया है और रेस्क्यू टीम द्वारा ले जाने से पहले महिला उसे राखी बांधती नजर आ रही है । जहां तक फ़ोटो की बात है तो पशु प्रेम को दर्शाती यह फोटो तारीफ के काबिल हो सकती है लेकिन तेंदुए जैसे खतरनाक जानवर के साथ इस तरह की कोई घटना आत्मघाती भी साबित हो सकती है ।

आईएफएस अधिकारी ने शेयर की फ़ोटो

Raksha Bandhan

शुक्रवार को आईएफएस अधिकारी सुशांत नन्दा ने ट्विटर पर यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि घायल तेंदुए को प्यार और विश्वास के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन पर राखी बांधती एक महिला । आईएफएस अधिकारी ने आगे लिखा है कि फारेस्ट डिपार्टमेंट को सौंपने से पहले महिला ने सदियों पुराने रक्षाबंधन के पर्व पर प्रेम एवं विश्वास दिखाते हुए लेओपर्ड को राखी बांधी है ।

Raksha Bandhan

देख लीजिये वीडियो

वहीं इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है । वीडियो में कई लोग खड़े नजर आ रहे हैं जबकि पास में ही तेंदुआ बैठा दिख रहा है । वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला तेंदुए को राखी बांध रही है ।

Raksha Bandhan

घातक जानवर होता है तेंदुआ

Raksha Bandhan

patna की graduate चाय वाली के बाद अब गोरखपुर में एक Graduate चाय वाली

Mumbai Indians ने यूएई लीग के लिए किया टीम का ऐलान, पोलार्ड सहित ये धाकड़ खिलाड़ी किये गए शामिल

बात करें तेंदुए की तो जिस तरह से महिला उसके पैर में राखी बांधती नजर आ रही है वह काफी खतरनाक है । आमतौर पर जानवर इस तरीके की किसी स्थिति के अभ्यस्त नहीं होते , उन्हें पता नहीं होता कि उन्हें रक्षाबंधन पर राखी बांधी जा रही है। बता दें कि शेर और बाघ के बाद तेंदुआ ऐसा जानवर है जो काफी आक्रामक होता है और पशुओं के अलावा इंसानों पर भी हमला कर देता है ।

जहां इस जानवर को देखते ही पशु पक्षी दूर भागकर छिप जाते हैं वहीं इंसानों की बस्ती में दिखने पर कई कई दिनों तक भय का माहौल बना रहता है। ऐसे में महिला द्वारा इस खतरनाक जानवर को राखी बांधने को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं ।

लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं

आईएफएस अधिकारी द्वारा शेयर की गई फ़ोटो पर कई यूज़र्स ने प्रतिक्रिया दी है । जहां कुछ यूज़र्स महिला की इस तरह से जानवर के प्रति प्रेम दर्शाते हुए राखी बांधने की तारीफ की है वहीं कुछ यूज़र्स ने इसे खतरनाक बताया है । एक यूजर ने लिखा है कि वो जानवर है और उसे नहीं पता कि राखी और रक्षाबंधन क्या होता है… कृपया इस तरह की मूर्खता न करें । वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि यदि आपका हृदय प्रेम से भरा हुआ है तो ईश्वर आपके साथ है । बता दें कि सोशल मीडिया पर यह फोटो चर्चा का विषय बनी हुई है ।

Recent Posts