Virat Kohli के उन दो छक्कों की अब होगी नीलामी, पाकिस्तान के खिलाफ ये शॉट बने थे गेमचेंजर

Published by
Virat Kohli

Virat Kohli: वर्ल्डकप के अपने पहले ही मैच में टीम इंडिया ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को जिस तरह से अंतिम ओवर में हराकर जीत दर्ज की वह अब इतिहास बन चुका है । सफेद गेंद के बादशाह माने जाने वाले विराट कोहली ने इसे कर दिखाया । ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे T20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने जिस क्लास बल्लेबाजी का नमूना पेश किया उसकी दुनिया दीवानी हो चुकी है । 53 गेंदों में नाबाद 82 रन की पारी को क्रिकेट फैंस विराट की सर्वश्रेष्ठ पारी करार दे रहे हैं वहीं विराट ने इसे स्वीकार किया है ।

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हैरिस रउफ की 19 वें ओवर की अंतिम 2 गेंदों में कोहली द्वारा खेले गए शॉट अब “आइकोनिक” का दर्जा रखते हैं । यही नहीं अब इन शॉट्स की आईसीसी नीलामी भी करेगा ।

Virat Kohli के 2 ‘विराट’ शॉट ने पलट दिया मैच का रुख

Virat Kohli

रविवार को खेले गए महामुकाबले में विराट की पारी की अब भी तारीफें की जा रही हैं और इस पारी को फैंस भुलाने वाले नहीं हैं । हो भी क्यों न! आखिर जिस तरह की इनिंग कोहली ने खेली वह इंटरनेशनल क्रिकेट में हर रोज नहीं खेली जाती । तेज गेंदबाज हैरिस रउफ ये सोच भी नहीं सकते थे कि उनकी डाली गई लेंथ बाल जिसे खेलना ही मुश्किल होता है उसपर विराट छक्का जमा देंगे । आखिरी की 2 गेंदों में विराट के लगाए गए छक्कों ने न सिर्फ पाकिस्तान से मैच छीन लिया बल्कि टीम इंडिया को एक अविश्वसनीय जीत भी दिला दी ।

Virat Kohli

ऐसा था वह ओवर

Virat Kohli

90 हजार से अधिक जुनूनी दर्शकों से भरा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड न सिर्फ इस मैच का गवाह बना बल्कि इस मैच के साथ ही स्वयं भी इतिहास में दर्ज हो गया । मैच का हाल ऐसा था कि पाकिस्तानी गेंदबाजों ने मैच को लगभग अपनी ओर मोड़ लिया था हालांकि तब भी उनमें और जीत के बीच विराट कोहली थे । भारत को अंतिम 2 ओवर में 32 रन बनाने थे और 19 वां ओवर लेकर वह गेंदबाज आया जो इस वक्त पाकिस्तानी टीम का सबसे भरोसेमंद गेंदबाज है ।

हैरिस रउफ ने मैच से पहले टीम इंडिया को चेता दिया था कि मेलबर्न उनका ‘होमग्राउंड’ है और वह भारतीय बल्लेबाजों को खेलना मुश्किल कर देंगे । हुआ भी वही जब 31 रन के कुल स्कोर पर टॉप 4 विकेट भारतीय टीम ने गंवा दिए । हैरिस रउफ ने कप्तान रोहित और इनफार्म सूर्यकुमार यादव के विकेट लिए और अब वह 19 वां ओवर करने को तैयार थे पहली चार गेंदों में मात्र 3 रन ही बन सके और अब 8 गेंदों में 28 रन बनाने थे ।

आ गया बिना ईधन के चलने वाला ट्रैक्टर अब एक रुपया नही खर्च होगा

व्हाट्सएप करने लगा काम, डेढ़ घण्टे ठप रहने के बाद फिर से हुआ शुरू, जानिए क्या कहा कम्पनी ने

अब सिर्फ चमत्कार ही भारत को जीत दिला सकता था। ओवर की 5 वीं गेंद हैरिस ने कोहली को डाली जो कि लेंथ बाल थी। सामने आती इस गेंद पर कोहली ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से शॉट खेला जो कि सीधा सिक्स गया । यही नहीं अगली गेंद जो कि थोड़ी फुल थी उसमें कोहली ने थोड़ा सा ऑफ में जाकर गेंद को फ्लिक किया जो फाइन लेग के ऊपर से सीधा बाउंड्री लाइन के बाहर गिरी । इन्ही दो शॉट ने भारत की मैच में वापसी करवा दी ।

Virat Kohli

आईसीसी करेगा इन दो शॉट की नीलामी

Virat Kohli

इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल(आईसीसी) ने घोषणा की है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के बल्ले से निकले इन दो छक्कों को बेचेगा । आईसीसी ने कहा कि नीलामी प्रक्रिया के तहत वह ऐसा करेगा । बता दें कि अब आईसीसी ने ऐसी सुविधा दी है कि फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटिंग मोमेंट्स को डिजिटल रूप में सहेज सकेंगे । आईसीसी विराट कोहली के इन दो लाजवाब सिक्सेस को नीलामी में बेचेगा ।

Recent Posts