Awanish Sharan IAS: CBSE Board ने 10th & 12th के परिणाम घोषित किए हैं। इस वर्ष रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारते हुए लड़कों को पास प्रतिशत में पीछे कर दिया है। चूंकि कई ऐसे छात्र भी हैं। जो इस परीक्षा में पास नहीं हो पाए। ऐसे छात्र बिल्कुल निराश ना हो क्योंकि मेनहत और लगन से इस दुनिया में किसी भी सपने को पूरा किया जा सकता है। इस कहावत को चरितार्थ किया है। छत्तीसगढ़ कैडर के एक आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने।
अभी हाल ही में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अवनीश शरण ने अपने टि्वटर हैंडल पर 10वीं से ग्रेजुएशन तक का मार्क्स शेयर किया है। Twitte में देखा जा सकता है कि अवनीश दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में थर्ड डिवीजन यानी कि तृतीय श्रेणी से पास हुए थे। उन्होंने 10वीं में 44.7 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था। तो वहीं पर12वीं में 65 प्रतिशत प्राप्त किया। वहीं उन्होंने ग्रेजुएशन में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। इसके अलावा भी उन्होंने बताया कि वह CDS और CPF में फेल हो चुके हैं।
इस पोस्ट में
किसने यह सोचा था कि स्कूल से लेकर कॉलेज तक पढ़ाई में औसत रहने वाला लड़का एक दिन IAS Officer बन जाएगा। अवनीश ने बताया कि वह राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 10 से अधिक बार फेल हो चुके हैं। वहीं पर उन्होंने अपने ख्वाबों को मेनहत और लगन से सच कर दिखाया। UPSC Civil Seva Exam में प्रथम प्रयास में साक्षात्कार निकाला एवं दूसरे प्रयास में AIR 77।
आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट निकलने के बाद से कुछ छात्र काफी खुश होंगे तो कुछ कम अंक की वजह से बहुत निराश। IAS officer Avnish Sharan ने अपने मार्क्स बताकर सभी बच्चों को मैसेज देने की कोशिश की है कि किसी भी कक्षा में मार्क्स या फिर बेहतर परसेंटेज प्राप्त करने मात्र से जिंदगी में सफलता नहीं मिलती है।
इनका कहना है कि निरहुआ को ये जिताये है, प्यार में धोखा खाये ये, तब 80 रूपये किलो वाला लड्डू बाटे थे
30 हफ्ते की प्रेग्नेंट किशोरी के एबॉर्शन की Kerala High Court ने दी अनुमति, भाई से हुई थी प्रेग्नेंट
इस ट्वीट के वायरल होने के बाद से कई सारे यूजर्स ने अपनी कहानी उसी फॉर्मेट में शेयर की। जिस तरह अवनीश शरण ने शेयर किया। वहीं पर कई लोगों ने यह कहा उन्हें इस ट्वीट से काफी आत्मबल मिला है। निखिल श्रीवास्तव ने यह लिखा कि TEDx को आपको बुलाना चाहिए। ताकि पेरेंट्स में इसको लेकर जो भ्रम बना हुआ है। वो कम से कम खत्म हो। वहीं पर कई अभ्यार्थी जो परीक्षाओं में फेल हुए हैं। वह भी आईएएस अधिकारी की कहानी से काफी ज्यादा प्रभावित नजर आए।